Wednesday, December 13, 2023

26 साल के इस युवा ने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ अपनाया गोपालन, आज लाखों रुपए कमाते हैं

आज के इस आधुनिक युग में लोगों का ध्यान मवेशी पालन की तरफ ज्यादा केंद्रित हो रहा है। इसके लिए लोग इंजीनियरिंग तथा विदेशों की ऐ-शो आराम की ज़िंदगी भी छोड़ दे रहे हैं क्योंकि वे गो पालन में अधिक लाभ देख रहे हैं। आज हम आपको एक ऐसे युवा के विषय में बताएंगे जिन्होंने इंजीनियरिंग के बाद गो पालन शुरू की। आज वह गाय के दूध-गोबर, मूत्र तथा दही आदि से पैसे कमाकर लखपति बने हुए हैं।

इंजीनियर ने शुरू किया गोपालन

वह युवा हैं 26 वर्षीय जयगुरु आचार हिन्दर जो मुन्दरू ग्राम से ताल्लुक रखते हैं। एक इंजीनियर होने के बावजूद भी उन्होंने गोपालन करने की तरफ इच्छा ज़ाहिर की है और उनका ये कार्य व्यवसाय का रूप ले चुका है। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सम्पन्न की और आगे विवेकानंद कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से सिविल इंजीनियरिंग की।

यह भी पढ़ें:-सास-ससुर ने कराई विधवा बहू और विधुर दामाद की दूसरी शादी, पुनर्विवाह को लेकर दिया बड़ा संदेश

छोड़ी इंजीनियर की नौकरी

अब उन्हें एक अच्छी कम्पनी में जॉब मिली कुछ वर्षों तक काम करने के बाद उन्होंने कुछ अलग करने का निश्चय किया क्योंकि वह इससे ऊब गए थे। वह चाहते थे कि खेती किसानी करें और वह अपना वक़्त गायों के साथ बिताया करते थे। अब उन्होंने ये मन बनाया कि वह जॉब छोड़ दें और वर्ष 2019 में इसे छोड़ किसानी की तरफ रुख मोड़ा।

Jaiguru Achar Hind left engineering job and started cow rearing and earning lakhs

खेती से हैं 10 लाख की आमदनी

प्रारंभिक दौर में उन्होंने कुछ ही पशुओं के साथ अपने कार्य शुरू किए। आगे उन्होंने डेयरी फार्म विकसित किया और धीरे-धीरे इसे बढ़ाया। कुछ ही दिनों बाद उनके पास 130 पशुओं हुए। अब उन्होंने 10 एकड़ भूमि खरीदी अपने तरीके से खेती शुरू की। आज वह खेती से 10 लाख रुपए कमा रहें हैं।

यह भी पढ़ें:-बहन की मौत से प्रेरित होकर टैक्सी चालक ने गरीबों के लिए बनवा दिया हॉस्पिटल, PM मोदी भी किए तारीफ

अपशिष्ट से कमाते हैं अलग पैसा

उनके पास प्रकार की मशीन है जो गाय के गोबर सुखाती है, दूध निकालती है, चारा डालती है आदि। वह गाय के दूध के अतिरिक्त इसके 1000 बैक बेंचते हैं। वह गाय के नहाने के पानी गोबर आदि को मिश्रित कर उसका 7 हजार लीटर टैंक भरकर किसानों को बेचते हैं। जिसकी कीमत 11 रुपए प्रति लीटर है।