Home Community

लाइमलाइट से दूर यह 5 जगहें घूमने के लिए परफेक्ट हैं, गर्मी के मौसम में सुकून और खूबसूरती का आनन्द मिलेगा

गर्मी के दिनों में मौसम और धूप की मार से बचने के लिए हम सभी कहीं न कहीं घूमना चाहते हैं। इस मौसम में सबसे पहले अगर हम किसी जगह के बारे में सोचते हैं तो हमारी पहली प्राथमिकता वहां की मौसम होती है। तो आज हम कुछ ऐसे जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां आप गर्मी से तो बच ही सकते हैं, साथ ही भीड़भाड़ से भी बचेंगे।

आप इन पांच जगहों पर घूम सकते है…

लैंड्सडाउन (Lansdowne)

लैंड्सडाउन (Lansdowne) उत्तराखंड की एक ऑफबीट डेस्टिनेशन (Offbeat Destination) है। साल में ऐसा कोई दिन नहीं होता जब ये जगह पूरे टूरिस्ट से भरी न हो। यहां आप ट्रेकिंग, स्ट्रॉलिंग, साइटिंग (Sighting) और बोटिंग (Boating) जैसी एक्टिविटीज का भी भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं। परिवार या दोस्तों के साथ कुछ यादगार पल बिताने के लिए ये जगह बेस्ट है। जो लोग दिल्ली-एनसीआर में रहते है वो लोग 4-5 दिन में बड़ी आसानी से यहां घूमकर आ सकते हैं।

5 best places to visit in summer

हेमिस (Hemis)

हेमिस (Hemis) लद्दाख का एक बेहद शांत और खूबसूरत सा गांव है। यहां हर साल हेमिस फेस्टिवल आयोजित होता है। यहां हेमिस फेस्टिवल और बौद्ध धर्म के मठ आकर्षण का मुख्य केंद्र हैं। हेमिस में घने जंगल और प्रकृति का अद्भुत नजारा यकीनन आपके मन को मोह लेगा और आपको यहां से जाने नहीं देगा। अगर आप एक वाइल्ड लाइफ लवर हैं तो यहां का हेमिस नेशनल पार्क आपको बहुत पसंद आएगा, जहां आप बर्फ में रहने वाला तेंदुआ देख पाएंगे और वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी भी कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें :- अगर कहीं टूर का प्लान कर रहे हैं तो इन 14 जगहों को देख लीजिए, कम बजट के साथ ही भरपूर सुकून मिलेगा

स्पीति वैली (Spiti Valley)

स्पीति वैली (Spiti Valley) उत्तर भारत की एक ऐसी डेस्टिनेशन है जिसके बारे में जानते और सुने तो बहुत लोग हैं, लेकिन इसे एक्सप्लोर बहुत कम लोगों ने किया है। यह वैली को ठंडा रेगिस्तान भी बोला जाता है क्योंकि ये पहाड़ों के बीच हरे-भरे परिदृश्य और शांत गांवों से घिरी हुई है। ट्रेकिंग के लिए स्पीति वैली काफी अच्छी जगह है। ये जगह अपनी प्राचीन संस्कृति के लिए भी काफी फेमस है।

नुबरा वैली (Nubra Valley)

जो लोग भी माउंटेन बाइक का मजा लेना चाहते है उन सबके लिए लद्दाख की नुबरा वैली भूत सही ऑप्शन है। नुबरा और श्योक नदी इसी जगह से बहती हैं। आपको बता दे की माउंटेन बाइक के लिए दुनिया की सबसे लंबी 5,602 मीटर की जो सड़क है वो नुबरा वैली से ही होकर गुजरती है। नुबरा वैली के खूबसूरत नजारों की तस्वीरें अपने दिमाग़ और दिल में सदा के लिए बस जायेगी और आप कभी भी इसे जेहन से नहीं निकल पाएंगे।

वैली ऑफ फ्लॉवर (Valley of Flowers)

अप्रैल का महीना आते ही बंजर पड़ी घाटियां में रंग-बिरंगे फूलों से महक उठती हैं। उत्तराखंड में वैली ऑफ फ्लावर इसका सबसे अच्छा उदाहरण है। यूनेस्को (UNESCO) की लिस्ट में भी इस जगह का नाम दर्ज है। इस घाटी में आपको हिमालयन मैपल( Himalayan Maple) दि ब्लू हिमालयन पॉपी( The Blue Himalayan Poppy) ब्रह्मकमल (Brahmakamal) मैरीगोल्ड ( Marigold) रोडोडेंड्रोन (Rhododendron) डेजी (Daisy) और कोबरा लिली ( Cobra Lily) की ढेरों किस्में देखने को मिलेंगी।

इन जगहों पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमिए और मौसम का आनन्द लीजिए।

मेघना कानपुर की रहने वाली हैं, इन्होंने पत्रकारिता में 3 साल का डिप्लोमा कोर्स किया है। पत्रकारिता में रुचि होने के कारण इन्होंने शुरू से ही इस क्षेत्र में अपनी सहभागिता बरकरार रखने की कोशिश की और पिछले 1 वर्षों से बतौर कंटेंट राइटर काम कर रही हैं। The Logically के माध्यम से वह समाजिक मुद्दों को परोसने की कोशिश कर रही हैं।

Exit mobile version