Tuesday, December 12, 2023

भारत की वो 5 खास जगह जिसकी खूबसूरती रात में देखती बनती है, दूर-दूर से देखने आते हैं लोग

दुनिया भर में मशहूर भारत एक बेहद ही खूबसूरत देश है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता और दार्शनिक स्थल देखने के लिए अक्सर देश-विदेश से लोग आते रहते हैं। यहां कई ऐसी खूबसूरत नजारे हैं, जो किसी का भी मन मोह लेता है। दिन में तो खुबसूरत दिखने वाले कई जगह हैं, परंतु भारत में कई ऐसी पर्यटक स्थल हैं, जिसकी खूबसूरती रात के अंधेरे में कई गुणा बढ़ जाती है। अगर आप भी इन जगहों पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो रात के समय जरूर जाएं। – Some such tourist places in India, whose beauty increases manifold in the dark of night.

हर की पौड़ी (Har Ki Pauri), हरिद्वार (Haridwar)

उत्तराखंड एक बेहद ही खूबसूरत प्रदेश हैं, जहां कई खूबसूरत जगह हैं। यहां कई पहाड़, नदी, झरने और कई धार्मिक स्थल हैं। उत्तराखंड में घूमने के लिए तो कई विकल्प हैं, लेकिन हरिद्वार की हर की पौड़ी का रात का दृश्य देखना एक अलग ही अनुभव हैं। अगर कभी हरिद्वार जाएं तो रात के समय हर की पौड़ी की गंगा आरती और जगमगाते दिये जरूर देखें।

गोल्डन टेम्पल (Golden Temple)

Golden Temple Amritsar

गोल्डन टेम्पल का अपना एक अलग ही महत्व है। अमृतसर में स्थित यह गुरुद्वारा भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। ऐसे तो दिन के समय में यह बेहद सुंदर लगता है, लेकिन सूर्यास्त के बाद इसकी खूबसूरती और बढ़ जाती है। यह स्थान बेहद ही शांत और पवित्र है। अगर आप कभी स्वर्ण मंदिर जाए तो इसकी रात की खूबसूरती का आनंद जरूर ले।

विक्टोरिया मेमोरियल (Victoria Memorial)

कोलकाता में स्थित विक्टोरिया मेमोरियल एक लैंडमार्क है, जो ऐतिहासिक रूप से भी बेहद महत्वपूर्ण है। हरे-भरे घास के मैदानों के बीच बसा यह संगमरमर का स्मारक कोलकाता के मुख्य पर्यटन स्थलों में से एक माना जाता है। विक्टोरिया मेमोरियल भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक माना जाता है। रात होते ही यह इमारत पूरी तरह से बदल जाती है और अपनी खूबसूरती से हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर देती है।

यह भी पढ़ें:-Travel Insurance: हमेशा घूमने वालों के लिए बेहद जरूरी है ट्रेवल इंश्योरेंस, समान की चोरी और मेडिकल में सहायक है

ताजमहल (Taj Mahal), आगरा (Agra)

आगरा में बने खूबसूरत ताजमहल को दुनिया के सात अजूबों में शामिल किया गया है। ताजमहल जितना खूबसूरत दिन में दिखता है, उससे कई गुनाह खूबसूरत वह रात में लगता है। यह एक ऐसा स्मारक है, जिस पर जब चांद की रोशनी पड़ती है तो यह आपको धरती पर ही स्वर्ग का अहसास करा देता है।

मरीन ड्राइव (Marine Drive), मुंबई (Mumbai)

Marine Drive Mumbai

मुंबई में स्थित मरीन ड्राइव क्वीन्स नेकलेस के नाम से जाना जाता है। लोग मरीन ड्राइव पर रात में घूमना पसंद करते हैं क्योंकि रात के समय मरीन ड्राइव की खूबसूरती कई गुणा बढ़ जाती है।
– Some such tourist places in India, whose beauty increases manifold in the dark of night.

यह भी पढ़ें:-मात्र 5000 रूपये में करें पहाड़ों, और प्राकृतिक नजारों से भरपूर इन जगहों की सैर