Home Startup Story

बोतल में हवा बेचने से लेकर ऑनलाईन श्रद्धांजलि जैसे अजीबोगरीब काम, भारत के इन 6 Startups के बारे में जानिए

आजकल भारत में ज्यादातर युवा Entrepreneur बनना चाहते हैं। यही वजह है की सोनी टीवी पर प्रसिद्ध शो शार्क टैंक इंडिया ने लोगों को इंस्पायर किया और Startup के नए नए कांसेप्ट बताए। आए दिन भारत में नए-नए स्टार्टअप (Startups) खुल रहे हैं। सरकार भी युवा उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए जितना हो सके योजनाएं चला कर मदद कर रही है।

आज के ज़माने में हर कोई सबसे अलग करना चाहता है जिससे की वो लोगों की नज़रों में अपनी एक अलग छवि बना सके और कुछ ऐसा हो जो लोगों ने कभी सोचा तक न हो। तो बस,यूनिक आइडिया की तलाश में कुछ भारतीयों ने इतने क्रेज़ी स्टार्टअप्स की नींव डाली है जिससे सुनने के बाद आप चकित रह जाएंगे।

सिंगल्स के लिए कमरा (Room for singles)

दुनिया भर में प्रेमी जोड़ों का चलन काफी प्रचिलित है। आपको किसी पार्क में मॉल में रेस्टोरेंट में नैन मटका करते नज़र आ ही जायेगा। पर देखा जाए तो अक्सर प्रेमी जोड़ों को कई प्रकार की दिक्कत होती है जैसे की कोई साथ में देख ले तो कही अनकंफर्टेबल महसूस करना। कपल्स की इन परेशानियों से समाधान दिलाने के लिए दिल्ली के बेस्ट स्टार्टअप स्टे अंकल (Stay Uncle) का तरीका मददगार साबित हो रहा है। यह Startup कंपनी Couples को साथ में टाइम स्पेंड करने के रूम प्रोवाइड करवाती है। स्टे अंकल की ब्रांचेस 40 से अधिक शहरों में मौजूद है जिसमें 600 से अधिक होटल ऑन-बोर्ड हैं.

6 awkward and different startups of india
Stay Uncle

अपने अंतिम की क्रिया का प्रबंध ख़ुद करें (Manage your final rites yourself)

जब परिवार में किसी की भी मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार वाले उसकी अंतिम क्रिया की तैयारी करना शुरू कर देते है। कभी अपने सोचा था कोई कंपनी इस आइडिया को लेकर स्टार्टअप शुरू करेगी,अगर नहीं तो आपको आज ऐसी कंपनी से रूबरू करवाते है जो आपको एंबुलेंस से लेकर पुजारी तक बुक करने की सुविधा देता है। सबसे दिलचस्प बात तो ये है कि लोग ख़ुद के अंतिम संस्कार का भी यहां व्यवस्था कर सकते हैं। मतलब अपने अंतिम संस्कार की पहले से ही यहां बुकिंग की जा सकती है। मोक्षशील (Mokshshil) कंपनी आपके अपने धर्म के मुताबिक अंतिम संस्कार करने की सुविधा देता है।

यह भी पढ़ें :- MBA, LLB जैसे कोर्स कर मिट्टी के बर्तन बेच खड़ी की कम्पनी, लोगों ने ताने मारे लेकिन आज 25 लाख का टर्नओवर

देसी शादी में विदेशी मेहमान (Foreign guests at desi wedding)

आपको सुन कर हैरानी होगी कि अब लोग अपनी शादियों से भी पैसा कमाने सकते हैं। ये सुविधा ज्वाइन माय वेडिंग (Join My wedding) नाम की Startup कंपनी प्रदान करती है। इस सुविधा में दुनियाभर के लोग भारतीय शादियों का लुफ़्त उठाने और भव्य सांस्कृतिक समारोहों का अनुभव करने के लिए बुकिंग कर सकते हैं। अगर आपकी शादी में फिरंगी आएंगे, तो आपको पैसा भी मिलेगा, साथ में रिश्तेदारों के आगे आपका रुतबा भी बढ़ जाएगा।

Join My Wedding

अब ऑनलाइन दीजिए श्रद्धांजलि (Pay tribute online now)

अब आप घर बैठे किसी रिश्तेदार या किसी पब्लिक फ़िगर को गुजरात स्थित श्रद्धांजलि डॉट कॉम (Shradhanjali) के जरिए श्रद्धांजलि दे सकते है। ये कंपनी आपको 999 रुपए में एक साल और 3,999 रुपये में पांच साल की मेंबरशिप देता है। साथ ही यहां यूज़र अपने दिवंगत प्रियजनों के लिए वीडियो के साथ मेमोरियल प्रोफ़ाइल, जीवनी और तस्वीरें अपलोड कर सकते हैं।

अपने शहर में लीजिए हिमालय की ताज़ा हवा (Take the fresh air of Himalayas in your city)

लगातार प्रदूषण के चलते अब लोग साफ हवा के लिए तरस रहे है। ये प्रदूषित हवा हमारे स्वास्थ को नुकसान पहुंचा रही जिससे हम कई सारी बीमारियों की शिकंजे में फस रहे है। ऐसे में आप अपने लिए साफ हवा को खरीद सकते है और ये सुविधा आपको प्योर हिमालयन एयर प्रदान करेगी। ये कंपनी आपको 10 लीटर की बोतल 550 रुपए में हिमालय के पहाड़ों और घाटियों से शुद्ध हिमालयन एयर दे रहा है। 10 लीटर की बोतल में आप 160 शॉट हवा ले सकते है।

आपके पालतू जानवर भी सोशल मीडिया पर मचाएंगे धूम (Your pets will also make a splash on social media)

जब किसी परिवार में कोई जानवर आता है तो वो धीरे धीरे परिवार का सदस्य बन जाता है जिसे लोग अपने बच्चो की तरह केयर करते है। आज के ज़माने में कुछ ही लोग होगे जो सोशल मीडिया का इस्तेमाल न ही करते हो पर अब आपको जानकर हैरानी होगी की अब आप अपने पेट का भी सोशल मीडिया अकाउंट क्रिएट कर सकते है। इसी के साथ आप फोटो अनलोड, फोटो लाइक और दूसरे पेट-पेरेंट्स से मिलने जैसी एक्टिविटी भी कर सकते है। ये सुविधा आपको बोनिएफाइट नाम की एक कंपनी प्रदान करती है, ऑनलाइन सर्विस लेने पर आपको डिस्काउंट ऑफर भी मिल सकता है।

मेघना कानपुर की रहने वाली हैं, इन्होंने पत्रकारिता में 3 साल का डिप्लोमा कोर्स किया है। पत्रकारिता में रुचि होने के कारण इन्होंने शुरू से ही इस क्षेत्र में अपनी सहभागिता बरकरार रखने की कोशिश की और पिछले 1 वर्षों से बतौर कंटेंट राइटर काम कर रही हैं। The Logically के माध्यम से वह समाजिक मुद्दों को परोसने की कोशिश कर रही हैं।

Exit mobile version