“अगर बेटे कुल के चिराग हैं तो बेटियां भी घर की रौशनी है।” हमारे समाज मे ऐसे कई व्यक्ति हैं जो बेटियों के जन्म को ना जाने क्यों बुरा मानते हैं लेकिन अगर बेटियों को भी अवसर मिले तो से खुद को साबित करने में पीछे नहीं हटती। अगर इन्हें भी पढ़ाया लिखाया जाए तो वे भी बेटों के साथ कदम-से-कदम मिलाकर चल सकती है। आज के आधुनिक युग में लड़कियां हर क्षेत्र में कार्यरत हैं। आज की यह कहानी एक ऐसे परिवार की है जिन्होंने अपने बेटियों को उड़ान भरने की आजादी दी और आज उनकी सभी बेटियां सफ़लता के शिखर पर पहुंच चुकी हैं।
जगदेव दहिया की हैं 6 बेटियां
जगदेव दहिया (Jagdev Dahia) हरियाणा (Hariyana) के सोनीपत (Sonipat) से सम्बन्ध रखतें हैं। इनकी 6 बेटियां हैं। ये सभी PhD की डिग्री हासिल कर चुकीं हैं और साइंटिस्ट हैं। इनकी 4 बेटियां कनाडा और अमेरिका जैसे देशों में काम कर रहीं हैं। 6 में से 5 बेटियां गवर्नमेंट जॉब कर रहीं हैं।
यह भी पढ़ें :- खुद चौथी पास और परिवार को बना डाला अफसरों का घराना, घर मे IAS IPS सहित 11 ऑफिसर हैं
जगदेव दहिया हैं शिक्षक
जगदीश दहिया हरियाणा के शिक्षा विभाग में कार्य कर चुके हैं। यह हेड मास्टर के पोस्ट से वर्ष 2006 में सेनानिवृत्त हुए। इनकी पत्नी का नाम ओमवती है। इनके परिवार में 6 बेटियां और 1 बेटा है। इन्होंने अपने बच्चों में कभी कोई फर्क नहीं किया और इन्हें पढ़ा-लिखाकर सफल व्यक्ति बनाया।
जगदेव जी की बेटियों के बारे में
- डॉ. संगीता सिंह
संगीता सिंह (Sangita Singh) फिजिक्स से PhD की डिग्री हासिल की है और एक कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर अपना कार्यभार संभाल रहीं हैं। इन्होंने महाप्रयोग परियोजना में भी भाग लिया है। इसके अतिरिक्त यह ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर के कॉन्फ्रेंस में भी भाग ले चुकी है।
- डॉ. मोनिका सिंह
मोनिका सिंह (Monika Singh) ने बायोटेक में PhD की डिग्री हासिल की है। इनके स्वयं का बिजनेस है। यह टोरंटो कनाडा में अपना बिजनेस सम्भालती हैं। इसके पूर्व मोनिका इसी जगह गवर्नमेंट जॉब करते हुए शोध करतीं थी।
- डॉ. कल्पना दहिया
कल्पना दहिया (Kalapna dahia) ने भी PhD की है। इन्होंने गणित विषय में पीएचडी किया है। कल्पना अभी UIT चंडीगढ़ में गवर्नमेंट प्रोफेसर के तौर पर शोध कर रही है। अमेरिका और कनाडा के साथ हुए इनके कॉन्फ्रेंस में इनके रिसर्च पेपर पर बात हो चुकी है।
- डॉ. नीतू दहिया
नीतू दहिया (Nitu Dahia) अमेरिका में फूड एंड ड्रग वैज्ञानिक हैं। इनका जॉब वर्ष 2006 में अमेरिका में सरकारी अधिकारी के रूप में लगा।
- डॉ. डेजी दहिया
डेजी दाहिया (Dezi Dahia) ने भी गणित विषय PhD किया है। वर्तमान में डेजी USA के वशिंगटन
DC के इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ में शोध कर रहीं हैं।
- डॉ. रुचि दहिया
रुचि दहिया (Ruchi Dahia) इन्होंने ने भी मैथ में PhD किया है और अमेरिका के एरिजोना नामक जगह पर शोध कर रहीं हैं।
जगदेव जी ने यह जानकारी दी कि जब मोनिका की शादी हुई तो वह अपने पति के साथ कनाडा रहने गई और वहीं इनकी जॉब लग गई। मेरी और बेटियां ऑनलाइन आवेदन से फॉर्म भरती थी और उन्हें विदेशों में ही नौकरी मिलती गई।
अपने बच्चों में कोई फर्क नहीं करते हुए जिस तरह जगदेव जी ने सभी काबिल बनाया उसके लिए The Logically इन्हें सलाम करता है और इनके सभी बेटियों को उनकी सफ़लता के लिए बधाई देता है।