Home Inviduals

67 साल के बुजुर्ग दादा ने GATE परीक्षा में मारी बाजी, बने गेट पास करने वाले सबसे उम्रदराज कैंडिडेट

अगर किसी कार्य को पूरा करने और सीखने की ख्वाहिश हो, तो उस ख्वाहिश को कोई कम नहीं कर सकता। चाहे वह ख्वाहिश किसी परीक्षा को पास करना हो या कोई नवाचार करने की हो।

आज हम एक ऐसे शख्स की बात करेंगे, जो उम्र के आधे पड़ाव में यानी 67 वर्ष की आयु में GATE की परीक्षा को पास कर इतिहास रच दिया है।

67 वर्षीय शंकरनारायणन संकरापांडियन

67 वर्षीय शंकरनारायन संकरापांडियन ने “ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग” GATE परीक्षा पास कर इतिहास रचा है। वह सबसे अधिक उम्र के कैंडिडेट हैं, जिन्होंने इस उम्र में GATE की परीक्षा को पास किया है।

67 years old Sankaranarayanan Sankrapadiyan passes GATE 2021 exam

स्कूल से हैं रिटायर्ड

संकरनारायणन तमिलनाडु से ताल्लुक रखते हैं। वह एक टीचर हैं और रिटायर हो चुके हैं। वह तमिलनाडु के हिंदू कॉलेज से रिटायर्ड हैं। उनके दो बच्चे और 3 पोते भी हैं। जहां गेट (GATE) की परीक्षा में अधिकतर कैंडिडेट 27 में से मात्र एक ही पेपर ले पाते हैं, लेकिन संकरनारायणन ने 1 दिन में होने वाले अलग-अलग शिफ्ट में 2 पेपर के विकल्प का चयन किया और परीक्षा दी। परीक्षा में उन्हें गणित के विषय में 338 मार्क्स और वही कंप्यूटर साइंस में 482 मार्क्स आए, जिसके साथ वह इस परीक्षा में सफल हुए।

स्टाफ को लगा अभिभावक हैं

जब वह परीक्षा के दौरान एग्जामिनेशन हॉल में गए, तो वहां मौजूद सभी स्टाफ को लगा कि वह किसी कैंडिडेट के अभिभावक हैं। इस दौरान उन्हें यह कहा गया कि आप वेटिंग क्षेत्र में जाकर इंतज़ार कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार GATE की परीक्षा के लिए आयु निर्धारित नहीं है।

उन्होंने 1976 में Msc किया था और वह लगभग 20 वर्षों से इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स को पढ़ाते हैं। अब उनकी ख़्वाहिश ऑगमेंटेड रियलिटी में शोध करने की है, जो वर्चुअल रियलिटी में तेजी से बढ़ता हुआ डोमेन है।

Exit mobile version