Monday, December 11, 2023

89 वर्षीय यह वृद्ध महिला थाने आकर खाती है आइसक्रीम और आशीर्वाद देकर चली जाती है वापस

सफलता हमें मेहनत और काबिलियत के बल पर ही मिलती है, लेकिन बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद जीवन भर हमारे काम आता है। ऐसे कई लोग हैं, जो बड़े ओहदे को पाने के बाद बड़े-बुजुर्गों की कदर करना भुल जाते हैं मगर कुछ ऐसे भी हैं, जो सफलता की शिखर पर पहुंचने के बाद भी गैरों को भी अपना मानते हैं, और उनके आशीर्वाद को किसी फरिस्ते की दुआओं से कम नहीं मानते हैं।

एक ऐसी ही घटना गुजरात (Gujarat) के राजकोट (Rajkot) स्थित भक्तिनगर पुलिस थाने से आई है। एक 89 वर्ष की वीनू बेन अढ़िया नामक वृद्ध महिला पिछ्ले ढ़ाई वर्षों से प्रतिदिन थाने आ रही है। वह महिला प्रतिदिन पुलिस अधिकारीयों द्वारा आइसक्रीम खाती है, फिर आशीर्वाद देकर चली जाती है। थाने के पुलिस अधिकारी इस बुढ़िया मां की सहायता भी करते हैं।

प्रतिदिन थाने आती हैं

संवाददाता ने बताया कि, “वीनू बेन अढ़िया (Veenu Ben Adhiya) राजकोट के मेहुलनगर की गली नम्बर-6 में रहती हैं। पुलिस का कहना है कि इतनी बुजुर्ग होने के बाद भी वे अपने घर से दिन में दो बार पैदल थाने आती-जाती हैं। यह सिलसिला साढ़े तीन वर्षों से चला आ रहा है।

89 years old women who eats icecream in police station

आइसक्रीम भी खाती हैं

आपकों बता दें कि वीनू बेन अढ़िया का परिवार 70 वर्षों से राजकोट में निवास कर रहा है। बुजुर्ग मां जब भी थाने आती हैं, तो पुलिस अधिकारी बहुत ही आदर-सम्मान से पास में बैठाते हैं, और आइसक्रीम खाने के लिए देते हैं। इसके साथ ही उनकी बात अपने फोन से उनके बेटे और पोते से भी करवाते हैं। एक कॉन्सटेबल ने बताया, “वीनू बेन बरसों पहले कोलकता में शिक्षक रह चुकी हैं, अब वे यहां थाने में दो-ढाई घंटे समय व्यतीत करती हैं।

89 years old women who eats icecream in police station

इस तरह पुलिस से बढ़ी नजदीकियां

वीनू बेन पहली बार साढ़े तीन वर्ष पहले भक्तिनगर थाने (BhaktiNagar Police Station) पहुंची थी, और अपने मकान मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। पीआई विरलदान गढवीं ने उनकी बात सुनी थी। उन्होंने मकान मालिक से बात कर के मकान खाली न कराने के लिए अपील की। उसके बाद से ही विरलदान गढवीं और इस बुजुर्ग महिला के बीच मां-बेटे का पवित्र सम्बंध बन गया।

89 years old women who eats icecream in police station

पूरे पुलिसकर्मी लगे सेवा में

यह अनोखी मां जब दो वर्ष पूर्व बिमार हुईं, तो थाने का पुरा स्टाफ उनकी सेवा में लग गया था। उसी समय से यह बुजुर्ग महिला इन सबको अपना परिवार मानकर रोज यहां आती हैं।

इतनी बुजुर्ग महिला के साथ पुलिसकर्मी के इस व्यव्हार को The Logically शत-शत नमन करता है, और इस कार्य के लिए भक्तिनगर थाने के सभी स्टाफ की प्रसंशा भी करता है।