सोशल मीडिया पर इन दिनों श्वेता नाम के मीम्स (Memes on shweta) शेयर किए जा रहे हैं। कौन है ये श्वेता ? और लोग उन्हें क्यों माइक ऑफ करने के लिए कह रहे हैं ? इसके पीछे क्या स्टोरी है? आइए इसे समझते हैं। लॉकडाउन के दौरान से ज़ूम मीट कॉल (Zoom meeting call) चलन में आया। ज्यादातर स्कूलों और कॉलेजों में अभी भी ऑनलाइन क्लासेज ज़ूम पर ही चल रही हैं।
माइक ऑफ करना भूल गई श्वेता!
हाल ही में रिकॉर्ड की गई ज़ूम वर्चुअल मीटिंग की वीडियो वायरल हुई है। जिसमें श्वेता नाम की स्टूडेंट क्लास के दौरान अपना माइक ऑन छोड़कर कॉल पर अपनी सहेली से बात कर रही हैं। करीब 6-7 मिनट की इस जूम कॉल रिकॉर्डिंग (Zoom call recording) में श्वेता अपनी सहेली राधिका को किसी लड़के के बारे में बता रही हैं। उस लड़के का किसी और लड़की से अफेयर था। लड़के ने श्वेता पर भरोसा करके सबकुछ उसे बताया था। जिसे श्वेता ने अपनी दोस्त राधिका को बताते हुए अनजाने में 111 और लोगों को भी बता दिया। बता दें कि इस मीटिंग में 111 लोग मौजूद थे।
लोगों के कई बार आगाह करने के बाद भी बिजी रहीं
श्वेता ने माइक ऑन कर रखा था। इस दौरान लोग कहते रहे कि श्वेता तुम्हारा माइक ऑन है मगर श्वेता ने शायद आवाज बंद कर रखी थी। और अपनी दोस्त को किसी लड़का-लड़की की रिलेशनशिप के बारे में बताने में बिजी थीं। उसी क्लास में शामिल किसी ने पूरी बातचीत रिकॉर्ड कर ली जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
अब ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में हैं श्वेता
अब श्वेता ट्विटर में टॉप पर ट्रेंड #Shweta कर रहीं हैं। श्वेता के नाम पर मीम्स बन रहे हैं। श्वेता के साथ-साथ उस लड़के को लेकर भी खूब जोक्स बनाए जा रहे हैं जिसने अपनी लव लाइफ का कच्चा चिट्ठा श्वेता के आगे खोल दिया था।
वीडियो यहां देखें –
किस बात पर मच गया इतना बवाल ?
अब आप सोच रहे होंगे कि दो लड़कियों के बीच हुई प्राइवेट बातचीत लीक होने पर इतना बड़ा बवाल क्यों हो रहा है? चलिए आपको पहले ये बताते हैं कि उन दोनों लड़कियों के बीच आखिर बातचीत हुई क्या थी? श्वेता ने अपनी दोस्त राधिका को कॉल किया और उसे अपने दोस्त के बारे में बताने लगी।
श्वेता कहती है, ‘उसने मुझे कॉल किया और कहा कि मैं अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर पजेसिव हो जाता हूं। वो जो लड़की थी, उसे वह बहुत प्यार करता था। लेकिन वो बंदी उसे केवल यूज कर रही थी। ये बात उसे पता था, लेकिन फिर भी वो उसके पीछे पागल था। वो लड़की सेक्स एडिक्ट थी। उन दोनों ने कर लिया था। हर मीटिंग में दोनों करते थे। उसने अपनी हर सीक्रेट मुझे बता दी। इसी बीच श्वेता के साथी लगातार चेतावनी देते रहे लेकिन वो बात करने में बिजी रहीं।
ऑनलाइन मीटिंग में इन बातों का ध्यान रखें
लॉकडाउन के दौरान से ज़ूम मीट कॉल पर स्टूडेंट्स से लेकर प्रोफेशनल्स तक निर्भर है। कई मीटिंग्स बिना बाहर गए इसी पर हो जाती हैं। हमने सुना था विज्ञान वरदान और अभिशाप दोनों है आज देख भी लिया। हालांकि तकनीक का समझदारी से प्रयोग करना हमारे हाथों में हैं। ऑनलाइन मीटिंग के दौरान माइक और कैमरे का ध्यान जरूर रखें।