Wednesday, December 13, 2023

पति से अलग होने पर परिवारवालों ने ठुकराया, सड़कों पर बेचा नींबू पानी लेकिन अब बनी सब इंस्पेक्टर: प्रेरक महिला

“मुश्किल ए दिल के इरादे आजमाती है, स्वप्ने के परदे आंखों से हटाती है, हौसला मत हार गिरकर ऐ मुसाफिर, ठोकरें इंसान को चलना सिखाती हैं।”

यह पंक्तियां केरल की एक महिला सब-इंस्पेक्टर के संघर्ष पर सटीक बैठती है। उनके संघर्ष की कहानी जानकर आज हर कोई प्रेरित होकर आगे बढ़ रहा है।

केरल (Kerala) के तिरुवनंतपुरम (Tiruvananthapuram) जिले के कांजीरामकुलम की रहने वाली एनी शिवा (Annie Shiva) ने अपने जीवन में ऐसा संघर्ष किया है, जिसके आगे कोई भी हार मान सकता था लेकिन शिवा ने सभी चुनौतियों का डटकर सामना किया और सब-इंस्पेक्टर (Sub-Inspector) बनकर दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनकर उभरी हैं।

एनी (Anie Siva) ने अपने संघर्ष के बीच अपने सपने को जीना नहीं छोड़ा। उन्होंने 31 वर्ष की उम्र में 26 जून को वर्कला पुलिस स्टेशन (Varkala Police Station) में सब-इंस्पेक्टर (Sub-Inspector) के रूप में ज्वाइन किया।

Anie Siva success story of becoming an Sub Inspector from Kerala

पैरंट्स के विरुद्ध जाकर रचाई शादी

शिवा जब ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर में थी, तभी उन्होंने अपने माता-पिता की इच्छा के विरुद्ध जाकर 21 वर्ष की आयु में अपने पसंद के लड़के से विवाह कर लिया था। शादी के दो साल बाद ही वह एक बच्चे के साथ अपने पति से अलग भी हो गईं थीं।

परिवार वालों ने आसारा देने से किया इंकार

जब वह घर लौटी, तो उनके परिवार ने उन्हें और उनके आठ महीने के बच्चे को लेने से इंकार कर दिया। उन्होंने कुछ समय के लिए अपनी दादी के घर में शरण ली लेकिन बाद में एक कमरा किराए पर ले लिया।

Anie Siva success story of becoming an Sub Inspector from Kerala

आजीविका चलाने के लिए बेचा नींबू पानी और आइसक्रीम

जीवन की हर चुनौतियों का सामना करते हुए एनी ने स्नातक की पढ़ाई पूरी करके दूरस्थ शिक्षा (Distance Learning) से मास्टर की डिग्री हासिल की। दो डिग्रीयां होने के बाबजूद भी उन्हें रोजगार के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। सेल्सपर्सन से लेकर बीमा पॉलिसियों की बिक्री तक सभी काम किया परंतु किसी में सफलता नहीं मिली।

कुछ समय बाद उन्हें जानकारी मिली कि त्योहारों में लगने वाले मेलों और आसपास के पर्यटन स्थलों पर नींबू पानी और आइसक्रीम बेचकर पैसा कमाया जा सकता है। उसके बाद पेट पालने के लिए एनी ने वर्कला में पर्यटकों को नींबू पानी और आइसक्रीम बेचनी शुरु किया। उसके बाद कुछ दिन हस्तशिल्प से जुड़े सामान भी बेचे। इसके अलावा उन्होंने डोर-टू-डोर सामान बेचने का काम भी किया। हालांकि वह किराए की राशि और बार-बार जगह बदलने के कारण एक स्थान पर रहने के लिए पर्याप्त बचत नहीं कर सकी। Sub-Inspector Anie Siva from Kerala

यह भी पढ़ें :- माता पिता ने मजदूरी कर पढ़ाया, बेटा ISRO में वैज्ञानिक बन गया: फर्श से अर्श तक

लोगों का ध्यान ना जाएं इसलिए कटवा लिए अपने बाल

शिवा कहती हैं कि लोगों की नजरों से खुद को बचाने के लिए उन्होंने अपने बाल भी कटवा लिए। वह कहती हैं कि मैं उस हेयरकट के साथ कहीं भी रह सकती हूं और सो सकती हूं।

Anie Siva success story of becoming an Sub Inspector from Kerala

रिश्तेदार ने पुलिस ऑफिसर की नौकरी के लिए सुझाया प्रस्ताव

एनी के एक रिश्तेदार ने उन्हें पुलिस ऑफिसर की नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया। उनका कहना है कि उनके पिता का भी सपना था कि वह अपनी बेटी को आईपीएस अधिकारी के रूप में देखें। Sub-Inspector Anie Siva from Kerala

हम तब तक नहीं हार सकते जब तक हम यह मान ना लें कि हम हार गए हैं।

एनी ने अध्ययन सामग्री खरीदने और परीक्षा देने के लिए कर्ज के रूप में कुछ पैसे उधार लिए। वह बताती हैं, “मैंने बहुत मेहनत से पढ़ाई की और नौकरी पाना मेरा मिशन बन गया। हमारे जीवन की परिस्थितियों पर रोने का कोई फायदा नहीं है। हमें खुद पर विश्वास करना होगा। हम तब तक नहीं हार सकते जब तक हम यह तय नहीं कर लेते कि हम हार गए हैं।” Sub-Inspector Anie Siva from Kerala

वर्ष 2016 में एनी ने परीक्षा पास की और एक सिविल पुलिस अधिकारी बन गईं। हालांकि, उन्होंने तीन साल बाद सब-इंस्पेक्टर की परीक्षा पास की। 18 महीने की ट्रेनिंग के बाद एनी ने प्रोबेशनरी पुलिस सब इंस्पेक्टर का पदभार संभाला।उन्होंने अपनी कहानी सुनाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।

Anie Siva success story of becoming an Sub Inspector from Kerala

केरल पुलिस ने शेयर की एनी की कहानी

केरल पुलिस (Kerala Police) के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट ने भी उनकी कहानी को साझा किया “यह एक संघर्ष की कहानी है। हमारे एक सहयोगी की जीवन कहानी जो दृढ़ता से चुनौतियों का सामना करती हैं।”

सब-इंस्पेक्टर एनी शिवा (Anie Siva) की यह दिल छू लेने वाली कहानी ने आम लोगों के साथ-साथ कई प्रमुख हस्तियों का भी दिल जीत लिया है। – Sub-Inspector Anie Siva from Kerala

The Logically एनी शिवा को उनकी मेहनत और साहस के लिए सलाम करता है।- Anie Siva success story of becoming an Sub Inspector from Kerala