Monday, December 11, 2023

चार साल की बेटी को संभालते हुए अर्चना ने पास की आरएएस की परीक्षा, महिलाओं के लिए बन गई प्रेरणा

ज्यादातर महिलाओं को ऐसा लगता है कि शादी के बाद बच्चे और परिवार की जिम्मेदारियों के अलावा उन्हें कुछ भी करने का समय ही नहीं मिलता है। ऐसी महिलाओं के लिए अर्चना बुगालिया (Archana Bugalia) एक प्रेरणा हैं। वे शादी और बच्चों की जिम्मेदारी निभाने के साथ-साथ इंडियन आर्मी से शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत 5 साल सर्विस के बाद कैप्टन के पद से सेवानिवृत्त अर्चना अपने पहले प्रयास में 55वीं रैंक के साथ आरएएस (RAS) परीक्षा पास किया है। -RAS Archana Bugalia from Jhunjhunu.

घर की जिम्मेदारियों के साथ पास की आरएएस की परीक्षा

जब अर्चना यह परीक्षा पास की तो उनकी चार साल की एक बेटी थी। उसकी जिम्मेदारी के साथ ही अर्चना पूरे परिवार की जिम्मेदारी भी संभालती थी। अर्चना बुगालिया (Archana Bugalia) का मानना है कि सच्चे मन से किसी लक्ष्य को तय कर अगर मेहनत की जाए तो कोई भी उपलब्धि हासिल की जा सकती है।-Success story of RAS Archana Bugalia from Jhunjhunu

Success story of RAS Archana Bugalia from Jhunjhunu

अर्चना के पढ़ाई का सफर

झुंझुनूं (Jhunjhunu) की रहने वाली अर्चना 10 वीं कक्षा तक डूंडलोद मंडी के सरकारी स्कूल से पढ़ी। उसके बाद कक्षा 11वीं और 12वीं की पढ़ाई सीकर के मारू स्कूल से की। अर्चना मार्च साल 2012 में आर्मी ज्वांइन की, जिसमें तीन साल चंडीगढ़ और 2 साल पूणे में पोस्टिंग रही। उसके बाद साल 2015 में अर्चना शादी कर ली। मार्च साल 2017 में शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत सेवानिवृत्ति ले ली। परिवार की जिम्मेदारी और बेटी को संभालने के साथ उन्होंने पढ़ाई शुरू की। -Success story of RAS Archana Bugalia from Jhunjhunu

यह भी पढ़ें :- आंखों से रौशनी चली गई लेकिन हौसला बुलन्द रहा, IAS बनकर ललित ने सबको चकित कर दिया: IAS Lalit

केवल तीन महीने में की पूरी तैयारी

आरएएस परीक्षा के नोटिफिकेशन आने के केवल तीन महीने पहले ही अर्चना बुगालिया (Archana Bugalia) ने पढ़ाई शुरू की। जयपुर (Jaipur) में किराए पर रूम लेकर उन्होंने आरएएस परीक्षा के लिए कोचिंग किया। इस दौरान उन्हें कलाम एकेडमी जयपुर से हरी सर और विवेक पारीक के जरिए मार्गदर्शन मिला। स्नातक उत्तीर्ण करने के बाद वर्तमान में अर्चना साइक्लॉजी से स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रही हैं। -Success story of RAS Archana Bugalia from Jhunjhunu

अगर आप गार्डेनिंग सीखना चाहते हैं तो हमारे “गार्डेनिंग विशेष” ग्रुप से जुड़ें – जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें