Wednesday, December 13, 2023

इस बेहद खूबसूरत फूल को कटिंग से लगा सकते हैं, बीज़ और पौधे की जरूरत नही है: बोगनविलिया

मूल रूप से दक्षिण अमेरिका के देशों में पाया जाने वाला बोगनविलिया एक ऐसा पौधा है, जिससे गार्डन की खुबसूरती में चार चान्द लग जाता है। वैसे तो बगीचे की सुन्दरता बढ़ाने में हर एक फूल की महत्वपूर्ण योगदान रहता है, लेकिन बेहद कम देखरेख में गार्डन को आकर्षक और खूबसूरत बनाने में ये पौधा सबसे अलग है। बोगनविलिया को कागज का फूल भी कहा जाता है। वहीं अलग-अलग देशों में इसे भिन्न-भिन्न नामों से जाना जाता है।

इसी कड़ी में आज हम आपको गार्डन की खुबसूरती बढ़ाने वाले बोगनविलिया (Bougainvillea) के पौधें को उगाने के बारें में बताने जा रहे हैं।

बोगनविलिया के पौधें के विषय में गार्डनिंग एक्सपर्ट सर्वेश प्रताप सिंह का कहना है कि यह एक ऐसा पौधा है जिसे बहुत कम देख-रेख की जरूरत पड़ती है। वे कहते हैं कि एक बार वे बागवानी का शौक रखनेवाले अपने मित्र के घर गए। उनके दोस्त गार्डनिँग के शौकीन हैं लेकिन वे पौधों की सही से देखभाल नहीं करते हैं। सर्वेश ने बताया कि उनके मित्र के बगीचे में सभी पौधें सूख गए थे सिर्फ बोगनविलिया का पौधा हरा-भरा था और उसमें फूल लगे हुए थे।

Grow bougainvillea plant with cutting

इससे यह साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस पौधें को अधिक देखभाल की आवश्यकता नहीं है। सर्वेश के अनुसार, बोगनविलिया के पौधें को गर्म वातावरण की जरुरत होती है इसलिए उसमें नियमित पानी देने की भी जरुरत नहीं होती है। इस पौधें में मौसम के अनुसार फूल लगते हैं। बता दें कि इसमें सफेद पीला और गुलाबी समेत कई रंगों के फूल खिलते हैं। वहीं हमारे भारत में गुलाबी बोगनविलिया सबसे अधिक मशहूर है।

Bougainvillea के पौधे को कटिंग और एयर लेयरिंग की माध्यम से भी आसानी से उगाया जा सकता है। वहीं कुछ लोग इसका बोनसाई भी तैयार करते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं बोगनविलिया के पौधें को उगाने के तरीके के बारे में-

यह भी पढ़ें :- पटना की ‘विभा’ ने छत पर लगाए 2000 से भी अधिक फल-सब्जियों के पौधे, वहीं पर मछलियों के लिए पॉन्ड भी बना दिया

कटिंग से बोगनविलिया को उगाने का तरीका (How to Grow Bougainvillea with cuttings)-

  • इसे उगाने के लिए आप सबसे पहले विकसित पौधें से पांच से छह इंच की कटिंग को निकाल लें।
  • अब एक ट्रांसपैरंट जार में पानी भरें और उसमें रूटिंग हार्मोन की एकदम थोडी-सी मात्रा डालें।
  • पानी भरे जार में कटिंग को डालकर किसी ऐसे स्थान पर रखें जहां छनकर धूप आती हो।
  • जार के पानी को लगभग 5-6 दिनों में बदल दें।
  • लगभग 10 दिनों बाद आप देखेंगे कि कटिंग से जड़ें निकलनी शुरु हो गई हैं।
  • अब आप इस कटिंग को गमले में लेकर जा सकते हैं।

वीडियों देखें :-

तैयार करें पॉटिंग मिक्स

  • इसके लिए आप 50% मिट्टी में 25% वर्मी कंपोस्ट और 25% रेत डालकर अच्छे से मिश्रण तैयार करें।
  • तैयार पॉटिंग मिक्स में पौधें को लगाकर वैसी जगह पर रखें जहां सुबह में चार घंटे धूप आती हो। दो महीने बाद आप देखेंगें कि पौधें में ग्रोथ होनी शुरु हो गई है।
  • पौधों की प्रूनिंग करना भी जरुरी होता हैं। कटिंग करने से शाखाएं अधिक निकलेंगी और फूल भी ज्यादा खिलेंगे।
  • बोगनविलिया (Bougainvillea) के पौधें की प्रूनिंग दिसंबर और जनवरी के महीने में अच्छे से करना चाहिए।
  • इसके पौधें की मिट्टी सूखने पर ही इसमे पानी डालें।
  • इसके पौधें के गमले में वर्ष में एक बार वर्मीकम्पोस्ट और हर माह थोडी-थोड़ी पोटाश खाद डालते रहें।
  • यदि आप इसकी कटिंग को लगा रहें तो उसे दिसंबर महिने में ही लगाएं क्योंकि यह महीना इसे लगाने के लिए अच्छा होता है।
  • कटिंग से लगाने के बड इससे कई पौधें तैयार किया जा सकता है।

उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। ऐसे ही अन्य लेख पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।