Sunday, December 10, 2023

इन तरीकों और बातों को अपनाकर घर पर आसानी से उगाएं शुद्ध परवल

ज्यादातर लोग ऐसे पौधे के बारे में जानना चाहते हैं, जिसे आसानी से गार्डन में उगाया जा सके। इस सूची में पहले से ही खीरा, टमाटर, नींबू, अदरक, तेजपत्ता का पौधा, लेमनग्रास आदि शामिल था। आज हम आपको परवल का पौधे के बारे में बताएंगे, जिसे आप अपने गार्डन में आसानी से लगा सकते हैं। अगर आपको परवल का स्वाद पसंद हो तो आप इसे अपने गार्डन में जरूर उगाए। हम आपको परवल का पौधा उगाने का कुछ आसान सा टिप्स देंगे, जिसे फॉलो कर आप गमला में भी परवल का पौधा उगा सकते हैं। – Simple tips to grow chemical free parwal plant at home.

परवल उगाने के लिए चाहिए उत्तम बीज

परवल का पौधा उगाने के लिए बीज, खाद, मिट्टी, गमला (ऑप्शनल) और पानी की जरूरत हैं। गार्डन में किसी भी पौधे को उगाने के लिए सबसे ज़रूरी है बीज क्योंकि अगर बीज सही नहीं है, तो मेहनत के बावजूद भी पौधा फल नहीं देगा। सभी पौधों की तरह परवल का पौधा लगाने के लिए भी सही बीज का होना बहुत जरूरी है। सही बीज खरीदने के लिए बीज भंडार एक बेहतर विकल्प है। यहां आपको बीज भंडार अच्छे किस्म के बीज आसानी से मिल जाते हैं। यहां आप सीड और पौधे, दोनों में से किसी भी बीज का चुनाव कर सकते हैं।

इस तरह बीज से उगाए पौधा

Parwal ka Bij

अगर आप बीज के तौर पर सीड का इस्तमाल कर रहे हैं, तो उसे एक दिन के लिए पानी में भिगोकर रख दें। अब आप जिस मिट्टी को गमले में डालना चाहते हैं उस एक से दो बार अच्छे से फोड़कर एक दिन के लिए धूप में रख दें। अब अगले दिन मिट्टी में एक मग खाद डालकर उसे अच्छे से मिक्स कर ले और उसे गमले में डालें। उसके बाद मिट्टी में लगभग 1 से 2 इंच गहरा बीज दबाकर ऊपर से थोड़ी मिट्टी डाल दें। बीज लगाने के बाद एक से दो मग पानी डाले। – Simple tips to grow chemical free parwal plant at home.

खाद से परवल के पौधे को मिलता हैं विकास

अगर पौधे के लिए बीज का इस्तमाल कर रहे हैं, तो उसे गमले में लगाने का तरीका अलग है। इसके लिए सबसे पहले पौधे को गमले के बीचों-बीच डालें और एक हाथ से पकड़े रहे और दूसरी हाथ से खाद युक्त मिट्टी गमला में डालकर बराबर कर लें। अब उसमे खाद और पानी डाले। सही खाद से परवल के पौधे को विकास मिलता है। इसके अलावा अगर आप केमिकल युक्त खाद का इस्तेमाल करते हैं, तो वह पौधा कभी भी मर सकता है। ज्यादातर जैविक खाद का ही इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें:-प्लास्टिक से पाना हैं छुटकारा तो बांस से बने इन इको-फ्रेंडली चीजों को अपनाइए।

घर पर भी तैयार कर सकते हैं खाद

गाय, भैंस आदि जानवर के गोबर या घर में बचे हुए अतिरिक्त भोजन से आप खाद बना सकते हैं। बीज का पौधा बड़ा होते ही उसमे कीड़े भी लगने लगते हैं। ऐसे में पौधे से कीड़ों को दूर रखने के लिए नेचुरल कीटनाशक स्प्रे का छिड़काव करते रहे। नेचुरल कीटनाशक स्प्रे आप नीम, पुदीना, बेकिंग सोडा या फिर सिरका का मिलाकर बनता है। जब पौधा 4-5 फीट बड़ा हो जाए तो उसके आसपास कुछ लकड़ियाँ लगाकर रस्सी बांध दें, जिससे पौधा ना फ़ैले।

Parwal

नियमित रूप से रखे पौधे का खयाल

परवल का पौधा 4 से 5 फीट बड़ा नहीं हो जाता तब तक आप उसे तेज धूप से बचाकर ही रखें। जब आपका पौधा बड़ा हो जाए तो आप उसमे सप्ताह में दो से तीन बार पानी डालें। समय-समय पर पौधे में खाद जरूर डाले। इससे लगभग आठ से नौ महीने बाद पौधे में फल दिखाई देने लगते हैं। जब यह परवल खाने योग्य हो जाए तो आप उसका कई प्रकार से प्रयोग कर सकते हैं । – Simple tips to grow chemical free parwal plant at home.