ग्रीष्म ऋतु में गर्मी का प्रकोप बढ़ा आम बात है। ऐसे समय में हम इंसानो के लिए घर से बाहर निकलना काफी मुश्किल होता है, तो सोंचिए कि गार्डन को हरा-भरा और खूबसूरत बनाए रखना कितनी बड़ी चुनौती होती है। अगर अच्छी तरह देखभाल ना किया जाए तो गर्मी की वजह से अच्छे-भले पौधे भी सूखने लगते है। आज हम आपको गर्मी के समय में गार्डन को हरा-भरा बनाए रखने के कुछ खास टिप्स देंगे। – Some special tips to keep the garden green during the summer.
1.पौधे के सूखी हुई टहनी को तुरंत काट के अलग नहीं करना चाहिए।
2.फूल निकलने के बाद पौधे की बड काट दें, इससे पौधे को ग्रोथ में एनर्जी मिलेगी।
3.पौधे की कटी हुई टहनी, सूखे फल और पत्तियों को फेंकने के बजाए उसमे कंपोस्ट खाद तैयार करें।
4.ग्राफ्टेड पौधों में अगर कोई टहनी जड़ के नीचे से निकले तो उसे तुरंत काट दें क्योंकि इसका असर आपके पौधे पर पड़ सकता है और अच्छी नस्ल के फूल आने भी बंद हो जाएंगे।
5.पोर्टूलाका और जीनिया जैसे रंग-बिरंगे फूलों के प्लांट्स को ऐसे मौसम में ऐसी जगह रखें, जहां सुबह की सीधी धूप आती हो इससे ज्यादा फूल खिलेंगे।
6.गुलाब, मोगरा, चमेली, चंपा, कनेर और चांदनी जैसे पौधे बिना कटाई-छंटाई के अच्छे फूल नहीं देते इसलिए इन पौधों की नियमित रूप से छंटाई करते रहना चाहिए।
7.गर्मियों में पेड़-पौधों को कीड़ों से बचाने के लिए नीम के तेल का इस्तेमाल फायदेमंद होता है।
8.मिट्टी का गमला पौधा लगाने के लिए सबसे बेस्ट होते हैं क्योंकि वह अतिरिक्त पानी सोखने का काम करते है।
9.अगर आप पौधे से ज्यादा फूल लेना चाहते हैं तो कटिंग के अलावा समय-समय पर उनकी प्रूनिंग यानी ऊपरी सिरे की कोमल टहनियों को तोड़ दें। इससे पौधे में नीचे से ढेर सारी शाखाएं निकलेंगी और उन पर नए फूल भी आएंगे।
- Some special tips to keep the garden green during the summer.