जिस प्रकार से रोजगार की समस्या बढ़ रही हैं, हर किसी के लिए काम खोजना एक चुनौती बन चुका है। एसे में लोग नए-नए आइडियाज के साथ काम कर रहे हैं। कुछ लोग ऐसे आइडियाज के साथ आगे बढ़ रहें हैं।
आज हम एक ऐसे ही व्यक्ति के बारे में बताएंगे, जो अपने आइडिया से आज एक सफल व्यक्ति बने हैं। उन्होंने हर किसी के सोच से हटकर अपना एक अनोखा बिजनेस शुरू किया हैं। गाय, भैंस या बकरी के दूध का बिजनेस करना तो आम बात है, लेकिन हम जिस व्यक्ति के बारे में बात कर रहे हैं उन्होंने यह सबसे हटकर गधी के दूध का बिजनेस शुरू किया। – AB Baby from Kerala, left his job and started the business of donkey milk, now earning well through it.
एबी को दोस्त से मिली नई बिजनस शुरु करने का आइडिया
एक ओर जहां लोगों के लिए नौकरी खोजना मुश्किल हो रहा है वहीं केरल के रहने वाले एबी बेबी लाखों की नौकरी छोड़ कर एक नए दिशा में कारोबार की शुरूआत किए। एबी के इरादे इतने मजबूत थे कि असफलता भी उनके कदम नहीं रोक पाई। सालों की मेहनत और रिसर्च के बाद एबी को यह पता चला कि गधी के दूध के कई फायदे हैं इसलिए इसका फार्म खोलना एक बेहतर विकल्प है। कुछ अलग करने की चाह में निकले एबी की मुलाकात उनके एक दोस्त से हो गई जो कि लंदन से वापस लौटे थे। दरअसल उनके दोस्त लंदन से वापस लौट कर भारत में अपना खुद का कूड़ा से मच्छर भगाने की दवा बनाने का बिजनेस शुरू किया।
यह भी पढ़ें:-मकई के पत्तों से दोना, पत्तल और प्लेट बनाकर कमा रहे हैं लाखों रुपए: क्रिएटिव आईडिया
एबी को अपने दोस्त से प्रेरणा मिली और उन्होंने अपना बिजनेस शुरू करने का फ़ैसला किया। एबी को इसाइयों के मसीहा ‘जीसस’ के घोड़े पर ना आकर गधे पर आना थोड़ा अलग जरुर लगा, लेकिन इससे उन्होंने गधे की महत्ता को समझा और यहीं से उन्हें इस दिशा में कार्य करने कि प्रेरणा मिली। एबी अपनी आईटी कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर की पोस्ट छोड़ कर साल 2006 में गधी का फार्म शुरू करने के लिए वापस अपने घर लौट आए। इस दौरान उन्होंने काफी रिसर्च किया, जिसमें पता चला कि इजिप्ट की रानी अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए गधी का दूध इस्तेमाल करती थीं। – AB Baby from Kerala, left his job and started the business of donkey milk, now earning well through it.
एबी को शुरूआत में हुई काफी नुक्सान
एबी पूरे दक्षिण भारत की सैर करते हुए साल 2015 में 32 गधी खरीदे। इसके लिए उन्होंने ढाई एकड़ की जमीन खरीद कर उसपर घास उगा कर फार्म तैयार किया। एबी बताते हैं कि इस दौरान मुझे किसी की गाइडेंस नही मिली इसलिए शुरूआत में काफी नुकसान हुआ। रिश्तेदारों और भाइयों से पैसे लेकर शुरु की गई इस बिजनेस में करोड़ों का नुकसान हुआ। हालांकि अब भी एबी को पूरा विश्वास था कि एक न एक दिन सफलता जरुर मिलेगी। फार्म में मौजूद केवल 23 गधी और 20 जेनीज हैं जिसके साथ एबी अपने प्रोडक्ट में गधी के दूध के साथ रोजमेरी का भी इस्तेमाल किया करते हैं।
गधी के दूध के कई फायदे हैं
एबी शुरुआत में कई तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स बनाएं जैसे ब्यूटी क्रीम, शैम्पू, बाथ-वाश आदि। एबी के अनुसार भारत में पहली बार गधी के दूध का बिजनस हो रहा था। ना केवल एबी बल्कि उनके पड़ोसी भी कहते है कि यह स्किन के लिए फायदेमंद है। एबी बताते हैं कि गधी के दूध से कई तरह के बीमारियाँ ठीक होती हैं। ऐसे में कई लोग बीमारियाँ भगाने के लिए उनके फार्म में आते हैं। एबी अपने प्रॉडक्ट की सेलिंग ना केवल ऑफलाइन बल्कि ऑनलाइन डॉलफिनीबा डॉट कॉम के जरिए भी कर रहे हैं।
5 हजार से लेकर 6 हजार रुपए प्रति लीटर बिकता है गधे की दूध
जानकारों के अनुसार गधी का दूध टीबी, अस्थमा, पीलिया, एलर्जी जैसी कई बीमारियों में मददगार साबित होता है। बता दें कि भारतीय बाजार में गधे की दूध की कीमत 5 हजार से लेकर 6 हजार रुपए प्रति लीटर हैं। एबी बताते हैं कि एक गधी की कीमत 80 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक हैं। हालांकि उसके दूध से बनने वाले प्रोडक्ट्स भी काफी महंगे बिकते हैं। एबी अब अपने आइडिया से एक सफल कारोबारी बन गए हैं। – AB Baby from Kerala, left his job and started the business of donkey milk, now earning well through it.