Sunday, December 10, 2023

जानिए उन 8 बॉलीवुड एक्टर्स के बारें, जो छोटे शहर से निकलकर बॉलीवुड में अलग पहचान बनाई

बॉलीवुड फिल्म इन्डस्ट्री (Bollywood Film Industry) अधिकांशतः ऐसे अभिनेता हैं जिनकी फैमिली पहले से इन्डस्ट्री मे एक्टिव है। ऐसे में लोगों का ऐसा मानना है कि बाहरी लोगों को बॉलीवुड में काम मिलना काफी मुश्किल है और यदि मिल भी जाएं तो उन्हें अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।

लेकिन इसी कड़ी में आज उन एक्टर्स के बारें में बात होगी जो छोटे शहरों से होने के बावजूद भी अपनी मेहनत से बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई। आज वे किसी भी मामले में किसी सुपरस्टार से कम नहीं हैं। तो चलिए जानते हैं उन एक्टर्स के बारें में-

पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi)

बॉलीवुड का जाना-माना चेहरा पंकज त्रिपाठी, बिहार (Bihar) के एक छोटे से कस्बे बेलसंड के रहनेवाले हैं। छोटे से कस्बे से निकलकर उन्होंने अपनी मेहनत से बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई। आज लोग उन्हें बॉलीवुड का चमकता सितारा मानते हैं।

Pankaj Tripathi Bollywood actor belongs to small town and village

मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee)

मशहूर कलाकर मनोज बाजपेयी भी बिहार (Bihar) के एक छोटे-से गांव बेलवा के रहनेवाले हैं। छोटे से गांव से निकलकर उन्होंने बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई है और आज देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उनकी ऐक्टिंग को लोग पसंद करते हैं। बेहतरीन कलाकारों में से एक मनोज बाजपेयी कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं।

Manoj Bajpayee Bollywood actor belongs to small town and village

विद्या बालन (Vidya Balan)

विद्या बालन उस एक्ट्रेस का नाम है जो सिर्फ अपने दम की किसी भी फिल्म को हिट करवा सकती हैं। उनका जन्म केरल (Kerala) के पलक्कड़ जिले के पुथुर नामक गांव में हुआ था जहां से निकलकर उन्होंने कड़ी मेहनत करके बॉलीवुड फिल्म इन्डस्ट्री मे अपनी पहचान बनाई। विद्या बालन ने कई सुपरहिट फिल्मों में अभिनय करके लोगों को अपना दीवाना बनाया है।

Vidya Balan Bollywood actor belongs to small town and village

यह भी पढ़ें:- ये हैं भारत की 7 सबसे महंगी साड़ियाँ, जो अपनी खुबसूरती, विशेषता और कीमत की वजह से मशहूर हैं

कंगना रनौत (Kangana Ranaut)

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री और बेबाक अदाकारा कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के छोटे-से शहर भांबला से ताल्लुक रखती हैं। फिल्मीं दुनिया में अपनी पहचान और करियर बनाने के लिए उन्हें परिवार और इन्डस्ट्री दोनों जगह काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा तब जाकर आज वह इस मुकाम पर पहुंची हैं। आज वह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं और 3 बार नेशनल अवार्ड से सम्मानित भी हो चुकी हैं।

Kangana Ranaut Bollywood actor belongs to small town and village

संजय मिश्रा (Sanjay Mishra)

संजय मिश्रा का जन्म बिहार राज्य (Bihar) के दरभंगा जिले के मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। मध्यम परिवार से निकलकर उन्होंने अपनी प्रतिभा और काबिलियत के बलबुते पर बॉलीवुड फिल्म इन्डस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने में सफलता हासिल की। वह एक बेहतरीन एक्टर हैं।

Sanjay Mishra Bollywood actor belongs to small town and village

जयदीप अहलवात (Jaideep Ahlawat)

जयदीप अहलवात ने गैंग्स ऑफ़ वासेपुर और पाताल लोक में अभिनय करके पूरी दुनिया में अपनी अलग प्रतिभा स्थापित की। हरियाणा (Haryana) के छोटे से गांव महम के रहनेवाले जयदीप ने बॉलीवुड इन्डस्ट्री में काफी संघर्षों का सामना करने के बाद खुद को बेहतरीन अभिनेता के रूप में स्थापित किया। आज देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उनकी ऐक्टिंग के चर्चे होते हैं।

Jaideep Ahalwat Bollywood actor belongs to small town and village

नवाजुद्दीन सिद्दिकी (Nawazuddin Siddiqui)

उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के मुज्जफरनगर के छोटे से कस्बे बुढाना के रहनेवाले नवाजुद्दीन सिद्दिकी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। एक समय था जब उन्हें सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करनी पड़ी थी लेकिन आज वह अपने मेहनत और टैलेंट के दम पर बॉलीवुड में नाम और पैसा दोनों कमाया है।

Nawazuddin Siddiqui Bollywood actor belongs to small town and village

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) के मध्यमवर्गीय फैमिली में जन्में सुशांत ने टीवी से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी पहचान बनाने में काफी चुनौतियों का सामना किया। आज वो इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनका अभिनय और वे हमेशा लोगों की यादों में जिन्दा रहेंगे।

Sushant Singh Rajput Bollywood actor belongs to small town and village

ये थे वे एक्टर्स जिन्होंने छोटे गांव और शहर से निकलकर फिल्म इन्डस्ट्री में नाम और शौहरत खुब कमाया।