Home Inviduals

बेटे की ख्वाहिश पूरी करने हेतु कबाड़ से बना डाली जीप, आनन्द महिन्द्रा ने इनाम में दिया बोलेरो

अगर आपके दिमाग में ऐसी बत्ती जलती है, जिससे आपको लगता है कि देश के विकास को नया आइडिया मिल जाएगा तो सरकार इसमे आपकी मदद करेगी। ऐसी सोंच रखने वाले भारत में क्रिएटिव लोगों की कोई कमी नहीं है। देश में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा होता है, जिसे सुन आप केवल एक शब्द ही बोल सकते है ‘वाह’। – A blacksmith from Maharashtra made a four wheeler cart out of iron at a cost of Rs 60,000 to fulfill his son’s wish.

लोहे के कबाड़ से बनाए चार पहिया गाड़ी

दरअसल महाराष्ट्र के रहने वाले एक लोहार ने अपने बेटे की ख्वाहिश को पूरा करने के लिए लोहे के कबाड़ से चार पहिया गाड़ी बना डाली। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो देख कर आनंद महिंद्रा ने उस शख्स की तारिफ करते हुए उसे नई बोलेरो गिफ्ट करने का ऐलान कर दिया है।

A man made jeep from abandoned parts Anand Mahindra gave a bolero as award

आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से यह वीडियो ट्वीट की है

महिंद्रा ग्रुप के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से यह वीडियो ट्वीट की है। इस शेयर वीडियो में महाराष्ट्र के देवराष्ट्र गांव के एक दत्तात्रेय लोहार को दिखाया गया है, जिसमें वह लोहे के कबाड़ से बनी हुई जीप को चलाते हुए नजर आ रहे हैं। उनके साथ ही उनके बेटा भी बैठी नजर आ रहा है। वीडियो में लोहर गाड़ी के बारे में बताते है कि उनकी गाड़ी कैसे काम करती है। – A blacksmith from Maharashtra made a four wheeler cart out of iron at a cost of Rs 60,000 to fulfill his son’s wish.

60,000 रुपये की लागत से बना लोहे का चार पहिया गाड़ी

लोहर के अनुसार यह वाहन सिर्फ 60,000 रुपये की लागत में बनाई गई है, जिसमें एक किक-स्टार्ट मैकेनिज्म है, जो विशेष रूप से केवल टू-व्हीलर वाहनों में देखा जाता है। इस वाहन को लेफ़्ट-हैंड ड्राइव और पुराने कारों के पार्ट्स से बनाया गया है। महिंद्रा ने 45 सेकेंड की जो क्लिप शेयर की है, उसमें दत्तात्रेय लोहार दिखा रहे हैं कि कैसे यह चार पहिया गाड़ी चलती है।

यह जीप मोटरसाइकिल की तरह किक से स्टार्ट होता है

वीडियो शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा लिखते हैं कि वैसे तो यह किसी भी नियम से मेल नहीं खाता है, लेकिन मैं अपने लोगों की सरलता और कम से अधिक क्षमताओं की तारीफ करना कभी बंद नहीं करूंगा। यह जीप मोटरसाइकिल की तरह किक से स्टार्ट किया जाता है और मात्र 60 हजार की लागत से बनाए गए इस जीप में सवारी को बैठने के लिए पर्याप्त जगह भी है। – A blacksmith from Maharashtra made a four wheeler cart out of iron at a cost of Rs 60,000 to fulfill his son’s wish.

बिहार के ग्रामीण परिवेश से निकलकर शहर की भागदौड़ के साथ तालमेल बनाने के साथ ही प्रियंका सकारात्मक पत्रकारिता में अपनी हाथ आजमा रही हैं। ह्यूमन स्टोरीज़, पर्यावरण, शिक्षा जैसे अनेकों मुद्दों पर लेख के माध्यम से प्रियंका अपने विचार प्रकट करती हैं !

Exit mobile version