Home Inviduals

MBA के बाद बैंक की नौकड़ी छोड़ कर शुरू किए अपना स्टार्टअप, आज लाखों रुपये महीने में कमा रहे हैं

आज के जमाने में भला बैंक की नौकरी कौन छोड़ता है? तो जवाब है वो जिन्हें खुद के दम पर कुछ बड़ा करना होता है। रतहरा के रहने वाले अभिषेक चंदानन बैंक में सेल्स ऑफिसर (Bank sales officer Abhishek Chandan turned entrepreneur) के पद पर कार्यरत थे। लेकिन अपने स्टार्टअप को नए आयाम तक ले जाने के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी। आज वो करोड़ों में कमाने के साथ कई लोगों के लिए रोजगार का जरिया भी बन गए है। ये सब कुछ कैसे शुरू हुआ और अपनी मंजिल तक वो कैसे पहुंचे ये भी जान लेते हैं।

2017 में बैंक की नौकरी को किया अलविदा

अभिषेक चंदानन ने अपने ही शहर में महर्षि विद्यामंदिर से स्कूलिंग की। इंदौर से ग्रेजुवेशन और एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद 2014 में उन्हें बैंक की नौकरी मिल गई। लेकिन 2017 में उन्होंने बैंक की नौकरी को छोड़ दिया।

Abhishesk tardbadi fencing startup

स्टार्टअप शुरू करने से पहले खुद को ऐसे किया तैयार

बैंक की नौकरी छोडऩे के बाद उन्होंने कई शहरों में सर्वे किया। चैन लिंक फेंसिंग की मैन्युफेच्चरिंग (Chain link fencing manufacturing) का काम सूझा पर इसके लिए तीन लाख रुपए की आश्वयकता पड़ी। स्टार्अप शुरू करने से पहले अभिषेक गुजरात, छत्तीसगढ़ और मुंबई में चैन फेसिंग की मैन्युफैच्रिंग वाली मशीन को सीखने के लिए कारखानों में चक्कर भी लगाते रहें।

तीन लाख की पूंजी से हुई सपनों की शुरुआत

मई 2018 में तीन लाख रुपए में सेमी ऑटो मशीन खरीद कर करीब डेढ़ साल तक अभिषेक ने खुद रातदिन मेहनत कर मशीन को आपरेट किया। इसी कड़ी में पांच युवाओं को रोजगार भी मिल गया। जिसमें से एक को उन्होंने आपरेटर बना दिया।

यह भी पढ़ें :- अपने अनूठे आइडिया से खड़ी कीं 1200 करोड़ की कम्पनी, बनी देश की सबसे बड़ी सेल्फ मेड वीमेन

दो बैंकों से लेना पड़ा था लोन, आज करोड़ों का टर्नओवर

किसी भी स्टार्टअप को शुरुवकर्ने के लिए पूंजी की जरूरत होती है। क्योंकि अभिषेक ने पहले से ही अपनी नौकरी छोड़ दी थी। इसलिए सेंट्रल बैंक के मुद्रा योजना (Central Bank mudra yojna) के तहत दो अलग-अलग बैंक से 46 लाख रुपए का लोन लेकर कारोबार को आगे बढ़ाया। बैंक की मदद से कारोबार बढ़ा और अभिषेक की सूझबूझ और लगन का रिजल्ट भी दिखने लगा। फिलहाल अभिषेक ने करोड़ों की इंडस्ट्री खड़ी कर दी है।

लोगों को रोजगार से जोड़ा और बन गए एक ब्रांड

आज उनका एक करोड़ से अधिक का टर्नओवर है। अभिषेक नौकरी छोडऩे के बाद तीन साल के भीतर क
कई लोगों को रोजगार दिया है। अभिषेषक तारबाड़ी, जाली आदि की मैन्युफैक्चरिंग का काम कर रहे। गर्वमेंट समेत खेत सहित अन्य की बाउंड्री बनाने के लिए चैन फेंस तैयार करते हैं

1 COMMENT

Comments are closed.

Exit mobile version