Home Inviduals

फिल्म जगत की वो अदाकारा जिनकी खूबसूरती और अभिनय की चर्चा आज भी होती है: नरगिस दत्त

भारतीय फिल्म जगत की मशहूर और बेहद खूबसूरत अदाकारा नरगिस दत्त ने 4 दशक तक सिनेमाई दर्शकों के दिलों पर राज किया। नरगिस के बचपन का नाम फातिमा राशिद था, बाद में उन्होंने अपना नाम बदलकर नरगिस रख लिया था।

नरगिस दत्त एक डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहती थीं लेकिन उनकी माता चाहती थी कि वो फिल्मों में काम करें। उनके घर पर भी कई फिल्मकारों का आना जाना लगा रहता था जिसके कारण उन्हें जल्दी ही फिल्मों में अभिनय करने का मौका मिला।

नरगिस दत्त ने महज 5 वर्ष की उम्र में बतौर बाल कलाकार 1935 में आई फ़िल्म तलाश- ए-हक से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। लेकिन मुख्य रूप से उनके फिल्मी करियर की शुरुआत 1942 में आई फिल्म ‘तमन्ना’ से माना जाता है।

फिल्मी सफर की शुरुआत के बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी। जिसमें उनकी कुछ बेहतरीन फिल्में अंदाज, बरसात, बाबुल, दिन और रात, आवारा, श्री 420, मदर इंडिया जैसी फिल्में थी।

Nargis Dutt

1957 में आई फिल्म मदर इंडिया ने उनको एक अनोखी पहचान दिलाई। इस फिल्म में उन्होंने एक बृद्ध महिला का किरदार निभाया था। ये फ़िल्म इतनी हिट हुई कि इसे “ऑस्कर” के लिए भी नामांकित किया गया था।

ऐसा कहा जाता है कि नरगिस और राज कपूर एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे। राज कपूर पहले से शादीशुदा होने के बावजूद भी उनसे शादी करना चाहते थे, नरगिस का धर्म भी राज कपूर से अलग था ऐसे में राज कपूर के घर वाले तैयार नही थे फलस्वरूप उन दोनों की शादी नहीं हो पाई।

मदर इंडिया की शूटिंग के दौरान सेट पर आग लग गई थी जिसमें नरगिस को बचाने में उनके साथ ही काम कर रहे सुनील दत्त काफी जल गए थे जिसके कारण उन्हें कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था। ऐसा कहा जाता है कि उसी घटना के बाद नरगिस , सुनील दत्त से प्यार करने लगी थी और उनदोनों ने गुपचुप तरीके से शादी भी कर ली थी जिसका खुलासा 1 साल बाद हुआ था।

मदर इंडिया के लिए नरगिस को 1958 में “फिल्मफेयर अवार्ड” से सम्मानित किया था। इसके साथ ही उन्हें उसी वर्ष सिनेमा जगत में बेहतरीन अदाकारी के लिए भारत सरकार द्वारा प्रतिष्ठित “पद्मश्री” से भी सम्मानित किया गया था। 1968 में नरगिस को भारतीय सिनेमा जगत का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कारों में से एक “राष्ट्रीय फ़िल्म अवार्ड” से सम्मानित किया गया।

महान अभिनेत्री नरगिस दत्त ने 3 मई 1981 को अपनी रोल अदायगी की अमिट यादें छोड़कर इस असीम संसार को सदा के लिए अलविदा कह दिया।

भारतीय सिनेमा जगत में अपने अभिनय से एक अमिट पहचान बनाने वाली अभिनेत्री नरगिस दत्त को The Logically उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धेय श्रद्धांजलि अर्पित करता है।

Vinayak is a true sense of humanity. Hailing from Bihar , he did his education from government institution. He loves to work on community issues like education and environment. He looks 'Stories' as source of enlightened and energy. Through his positive writings , he is bringing stories of all super heroes who are changing society.

Exit mobile version