Wednesday, December 13, 2023

Agneepath Scheme: मात्र 4 साल के लिए भर्ती, कोई पेंशन नही! जानें सेना के इस नए नियम के बारे में

भारत देश के लाखों युवा हर साल सेना में जाने की तैयारी करते हैं। युवाओं का सपना होता है कि वह भारतीय सेना (Indian Army) में जाकर अपने देश की सेवा करें। किसी का सपना पूरा होता है तो किसी का अधूरा रह जाता है। इसका कारण है कि भारतीय सेना में भर्ती के लिए अलग-अलग प्रक्रिया से गुजरना होता है, जिसमें सभी सफल नही हो पाते हैं पर अब केंद्र सरकार द्वारा युवाओं को खास तोहफा दिया गया है। (Agneepath Scheme Army)

जी हां, केंद्र सरकार ने भारत के युवाओं के लिए मिशन अग्निपथ (Agneepath Scheme Army) का एलान किया है। इस स्कीम के तहत अब भारत के युवाओं का भारतीय सेना में जाने का सपना साकार होगा। आज हम आपको मिशन अग्निपथ स्कीम के बारे में पूरी जानकारी देंगे कि किस तरह भारत के युवा इस योजना का लाभ उठाकर भारतीय सेना में भर्ती (Join Indian Army) हो सकते हैं।

क्या है मिशन अग्निपथ

भारत सरकार (Indian Government) द्वारा मिशन अग्निपथ (Mission Agnee path) भारत देश के युवाओं के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के द्वारा युवा अब भारतीय सेना में 4 साल के लिए भर्ती किए जाएंगे। भारतीय सेना को विश्व की बेहतरीन सेना बनाने के लक्ष्य के साथ भारत सरकार द्वारा यह स्कीम लाया गया है।सुरक्षा मामलों की संसदीय समिति की बैठक के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसकी घोषणा की है।

नए सैनिकों का नाम अग्निवीर

इस योजना के तहत जिन सैनिकों की भर्ती होगी उन्हें ‘अग्निवीर’ (Agniveer) नाम से पुकारा जाएगा। मिशन अग्निपथ योजना की बात करें तो यह एक दूरदर्शी योजना है जो देश की सेवा तथा राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए युवाओं को एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा। साथ ही साथ यह योजना देशभर के युवाओं को सैन्य बलों में सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित भी करेगी।

यह भी पढ़ें :- दहेज के लिए प्रताड़ित हुई, डिप्रेशन में गई लेकिन नहीं मानी हार, 5 हजार से स्टार्टअप शुरु करके हर महीने लाखों रुपये कमा रही

क्या होगी भर्ती की प्रक्रिया

इस स्कीम के तहत 4 सालों के लिए युवा भर्ती किए जाएंगे। युवाओं को किसी भी रेजिमेंट (Regiment) में आवेदन (Apply) करने की छूट दी गई है। वहीं रेजिमेंट में जाति, धर्म, क्षेत्र के हिसाब से भर्ती नहीं की जाएगी। युवाओं के उम्र की बात करें तो 17.5 साल से 21 साल तक के युवा मिशन अग्निपथ स्कीम के लिए आवेदन कर सकते हैं।

मेरिट के आधार पर भर्ती

आपको बता दें कि मिशन अग्निपथ के द्वारा भर्ती की प्रक्रिया मेरिट के आधार पर की जाएगी। अभी शुरुआत में इस योजना के द्वारा लगभग 46000 अग्निवीर सैनिक भर्ती किए जाएंगे। सबका चयन मेरिट के आधार पर ही किया जाएगा। इसमें युवा को आवेदन में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही होगी।

अग्निवीरों’ को आकर्षक वेतन

भर्ती किए गए सैनिकों को अच्छा वेतन (salary) भी दिया जाएगा। पहले वर्ष में 30000 रुपये, दूसरे वर्ष 33000 रुपये, तीसरे वर्ष 36500 तथा चौथे वर्ष 40000 रुपये का मासिक वेतन दिया जाएगा। चार वर्ष पूरा होने पर अग्निवीरों को 11.71 लाख रुपये की सेवा निधि पैकेज के रूप में दिया जाएगा। इन पैसों से सैनिकों को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें :- ऑटो ड्राइवर की बेटी बनेगी गांव की पहली डॉक्टर, चौथे प्रयास में NEET की परीक्षा में हासिल की सफलता

ट्रेनिंग के साथ सुरक्षा

भर्ती होने वाले युवाओं को 10 हफ्ते से 6 महीने तक की ट्रेनिंग (Army Training) दी जाएगी। सैनिकों को जोखिम और कठिनाई भत्तों का भी लाभ मिल सकेगा। अगर नौकरी के दौरान कोई सैनिक शहीद होता है तो शहीदों के परिजनों को 1 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। सेवा के उपरांत दी जाने वाली रकम पर सरकार किसी भी प्रकार का कोई टैक्स (Tax) भी नही वसूल करेगी।

10/12वीं के छात्र कर सकेंगे आवेदन

मिशन अग्निपथ (Agneepath Scheme Army) में भर्ती के लिए 10/12वीं के छात्र आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि चार साल के अंत में समीक्षा के बाद लगभग 80 प्रतिशत सैनिकों को काम से मुक्त कर दिया जाएगा और उन्हें आगे के रोजगार के अवसरों के लिए सशस्त्र बलों में भी सहयोग किया जाएगा। अब भारत के युवा मिशन अग्निपथ के आवेदन की प्रक्रिया में जल्द ही भाग ले सकेंगे। सरकार के द्वारा जल्द ही इसके आवेदन की तारीख लाई जाएगी।

योजना से सेना को फायदा

अगर देखा जाए तो भारतीय सेना में भर्ती के इस स्कीम के आने से सेना को करोड़ों रुपये की बचत हो सकती है। इससे पेंशन की भी बचत होगी तो वहीं दूसरी तरफ युवाओं (Youth) को मौके भी मिलेंगे। साथ ही साथ देश को युवा सिपाही के तौर पर अग्निवीर (Agniveer) मिलेंगे। अग्निपथ योजना से भर्ती किए गए युवाओं के द्वारा सेना को आधुनिक एवं फिट बनाने में मदद मिलेगी। साथ ही साथ यह राष्ट्र सेवा और राष्ट्रीय एकता की भावना को और अधिक प्रज्वलित करेंगे।

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।