Home Inviduals

भारत के इस म्यूजियम में देखने को मिलते हैं अजीबोगरीब गाड़ियां, कैमरा कार, हेल्मेट कार, जूता कार जैसे आनेको मॉडल

दुनिया में हुनरबाजों की कोई कमी नहीं है। यहां लोग अपने हुनर और अनोखे आविष्कार से अपनी एक अलग पहचान बना रहें हैं। उन्हीं में एक शख्स हैं सुधाकर यादव (Sudhakar Yadav), जो बेहद निराली कार (Wacky Car) बनाने की स्किल्स के लिए जाने जाते हैं। ये कोई सामान्य कार नहीं बल्कि ऐसी अनोखी गाड़ियों को बनाते हैं जिन्हें देखकर कोई भी आश्चर्यचकित रह जाता है। आइए जानते है इनके बारे में विस्तार से।

अपने अनोखे आविष्कार के लिए जाने जाते हैं सुधाकर

सुधाकर यादव (Sudhakar Yadav) वर्तमान में अलग-अलग तरह के 40 से अधिक गाडियाँ बना चुके हैं। उनके द्वारा बनाई गई गाड़ियों में से किसी का आकार फुटबॉल जैसा तो किसी का आकार बेड की डिजाइन जैसा है। वहीं इन गाड़ियों का एक म्यूज़ियम भी निर्माण किया गया है जिसे दूर-दूर से लोग देखने के लिए आते हैं। सुधाकर अपनी अनोखी साइकिल, गाड़ी और मोटरसाइकिल बनाने के लिए जाने जाते हैं। -Wacky Car Museum Sudha Cars Museum.

Toilet car- Sudha Car Museum

बचपन से ही करना चाहते थे नए-नए आविष्कार

सुधाकर को बचपन से अलग-अलग इनोवेशन करने का शौक था। अपने इस शौक को पूरा करने के लिए वे बचपन से ही साइकिल और मोटरसाइकिल का आविष्कार करते थे। उन्होंने रोडसाइड मैकेनिकों से भी बहुत कुछ सीखा और स्क्रैप से ही नए-नए इनोवेशन करना शुरू कर दिया।

Smallest Bike- Sudha Car museum

म्युजियम में मौजूद हैं कई अनोखी गाडियाँ

सुधाकर का तेलंगाना के हैदराबाद में एक म्यूजियम है जिसका नाम “सुधा कार म्यूजियम” (Sudha Cars Museum) रखा गया है। इस म्युजियम में कई अनोखी गाड़ियां मौजूद हैं, जिसमें कैमरा, कम्प्यूटर, केक, फुटबॉल, बेड के स्टाइल समेत कई तरह की गाड़ियों का निर्माण किया गया है। वहीं उनके म्युजियम में 50 से अधिक अतरंगी साइकिल और ट्राईसाइकिल और 12 अतरंगी मोटरसाइकिल्स भी है। बता दें कि ये गाड़ियां 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती भी हैं। इन गाड़ियों की कीमत 25 हजार रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक है लेकिन बता दें कि ये गाड़ियां बिकाऊ नहीं है।

Sudha Car museum

ऑफिस को किए हैं खास अंदाज में डिजाइन

“सुधा कार म्युजियम” (Sudha Car Museum) में सुधाकर यादव ने अपने ऑफिस को बेहद ही शानदार अंदाज में बनाया है। उन्होंने स्क्रैप से ही अपने ऑफिस को डिजाइन किया है, जिसमें ऑफिस का टेबल फोर्ड के पुराने मॉडल से बना है।

Helmet Car- Sudha Car museum

कई रिकॉर्ड्स कर चुके हैं अपने नाम

एक से बढ़कर एक बेहतरीन और अनोखी गाड़ियाँ बनाने के लिए सुधाकर यादव (Sudhakar Yadav) का नाम “लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स” में शामिल किया गया है। वहीं उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी ट्राईसाइकिल (41 फीट 7 इंच) बनाकर अपना नाम “गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड” में भी शामिल कर लिया है। अब वे सबसे अधिक मात्रा निराली गाड़ियों (Wacky Car) में बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करने की तैयारी कर रहें हैं।

सुधाकर यादव द्वारा बनाएं गए गाड़ियों के कुछ नमूने इय प्रकार है-

1.

2.

3.

4.

5.

6.

Helmet Car- Sudha Car museum

वास्तव में, सुधाकर यादव का ये आविष्कार बेहद निराला है।

Exit mobile version