Wednesday, December 13, 2023

“हर घर तिरंगा” अभियान में बुजुर्ग दंपत्ति ने दिखाया उत्साह, आनंद महिन्द्रा ने शेयर की दिल छू लेने वाली तस्वीर

समस्त भारतवासियों ने कल पूरे जोर-शोर से आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मनाया। इसके अलावा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सभी देशवासियों से हर-घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Campaign) में भाग लेने की अपील की गई थी, जिसमें भारत का प्रत्येक नागरिक ने इस अभियान में काफी बढ़-चढ़कर भाग लिया और आजादी के 75वीं वर्षगाँठ को बहुत ही उत्साह के साथ सेलीब्रेट किया। इस दौरान सभी देशवासियों ने अपने-अपने घरों पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहराया, जिसकी कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही हैं।

इसी बीच भारत के जाने-माने बिजनेसमेन और आनंद एंड आनंद लिमिटेड के मालिक आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने भी एक ट्वीट शेयर किया है। उनके द्वारा साझा किए गए तस्वीर को देखकर यह समझा जा सकता है देश में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ कितनी जोश और जज्बे के साथ मनाया गया। दरअसल, आन्नद महिन्द्रा ने बुजुर्ग दंपति की फोटो शेयर की है जो अपनी घर की छत पर भारत की आन-बान-शान राष्ट्रीय ध्वज फहरा रहे हैं।

बुजुर्ग ने दिखाया तिरंगे के प्रति सम्मान

साझा की गई तस्वीर में यह साफ नजर आ रहा है कि अपनी बुजुर्ग पत्नी को बुजुर्ग पति ने कैसे लोहे की ड्रम पर चढ़ाने के लिए सहारा दिया है। उसके बाद बुजुर्ग महिला ड्रम पर चढ़ते ही हमारा अभिमान तिरंगे को एक छड़ी में लगाने लगती है। इससे साफ समझा जा सकता है कि देश की जनता में अपने देश के प्रति कितना प्रेम और स्नेह है। Anand Mahindra shared a picture of an elderly couple hoisting the flag.

आनंद महिन्द्रा ने कैप्शन में लिखी ये बात…

बिजनेसमैन आनंद महिन्द्रा (Businessman Anand Mahindra) ने झंडा फहराते बुजुर्ग दंपत्ति की तस्वीर को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, “यदि आप सोच रहे थे कि इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इतना शोर क्यों है तो इसका जवाब सिर्फ इन दो तस्वीरों से पूछ लीजिये। वे आपको किसी व्याख्यान से अधिक सही तरीके से समझा पाएंगे।

यह भी पढ़ें:- 100 साल पहले एक पहलवान ने की थी डोडा बर्फी की खोज, जानिए इससे जुड़े रोचक इतिहास के बारें में

तस्वीर वायरल होने के बाद जमकर तारिफ कर रहे हैं लोग

काफी तेजी से वायरल हो रहे इस तस्वीर को अभी तक 132K से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। ये तस्वीर सभी के दिलों तक अंदर तक छू गई जिसके बाद लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देना शुरु कर दिया। इसी बीच एक यूजर्स ने लिखा है कि इस तस्वीर को देखने के बाद मैं अपने आप को दूसरों से बड़ा देशभक्त समझकर शर्मिंदा हो गया। आपके पति और आपको शत-शत नमन।”

इसके अलावा एक यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि, “इन्हीं सब कारणों से मैं हर घर तिरंगा अभियान की काफी प्रशंशा करता हूं। इससे हमें ऐसे पल दिखने को मिले जब हर घर पर तिरंगा लगा है।” इसी तरह अनेकों लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया देकर अपनी खुशी वयक्त की। Anand Mahindra shared a picture of an elderly couple hoisting the flag.