“मुश्किल ए दिल के इरादे आजमाती है, स्वप्ने के परदे आंखों से हटाती है, हौसला मत हार गिरकर ऐ मुसाफिर, ठोकरें इंसान को चलना सिखाती हैं।”
यह पंक्तियां केरल की एक महिला सब-इंस्पेक्टर के संघर्ष पर सटीक बैठती है। उनके संघर्ष की कहानी जानकर आज हर कोई प्रेरित होकर आगे बढ़ रहा है।
केरल (Kerala) के तिरुवनंतपुरम (Tiruvananthapuram) जिले के कांजीरामकुलम की रहने वाली एनी शिवा (Annie Shiva) ने अपने जीवन में ऐसा संघर्ष किया है, जिसके आगे कोई भी हार मान सकता था लेकिन शिवा ने सभी चुनौतियों का डटकर सामना किया और सब-इंस्पेक्टर (Sub-Inspector) बनकर दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनकर उभरी हैं।
एनी (Anie Siva) ने अपने संघर्ष के बीच अपने सपने को जीना नहीं छोड़ा। उन्होंने 31 वर्ष की उम्र में 26 जून को वर्कला पुलिस स्टेशन (Varkala Police Station) में सब-इंस्पेक्टर (Sub-Inspector) के रूप में ज्वाइन किया।
पैरंट्स के विरुद्ध जाकर रचाई शादी
शिवा जब ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर में थी, तभी उन्होंने अपने माता-पिता की इच्छा के विरुद्ध जाकर 21 वर्ष की आयु में अपने पसंद के लड़के से विवाह कर लिया था। शादी के दो साल बाद ही वह एक बच्चे के साथ अपने पति से अलग भी हो गईं थीं।
परिवार वालों ने आसारा देने से किया इंकार
जब वह घर लौटी, तो उनके परिवार ने उन्हें और उनके आठ महीने के बच्चे को लेने से इंकार कर दिया। उन्होंने कुछ समय के लिए अपनी दादी के घर में शरण ली लेकिन बाद में एक कमरा किराए पर ले लिया।
आजीविका चलाने के लिए बेचा नींबू पानी और आइसक्रीम
जीवन की हर चुनौतियों का सामना करते हुए एनी ने स्नातक की पढ़ाई पूरी करके दूरस्थ शिक्षा (Distance Learning) से मास्टर की डिग्री हासिल की। दो डिग्रीयां होने के बाबजूद भी उन्हें रोजगार के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। सेल्सपर्सन से लेकर बीमा पॉलिसियों की बिक्री तक सभी काम किया परंतु किसी में सफलता नहीं मिली।
कुछ समय बाद उन्हें जानकारी मिली कि त्योहारों में लगने वाले मेलों और आसपास के पर्यटन स्थलों पर नींबू पानी और आइसक्रीम बेचकर पैसा कमाया जा सकता है। उसके बाद पेट पालने के लिए एनी ने वर्कला में पर्यटकों को नींबू पानी और आइसक्रीम बेचनी शुरु किया। उसके बाद कुछ दिन हस्तशिल्प से जुड़े सामान भी बेचे। इसके अलावा उन्होंने डोर-टू-डोर सामान बेचने का काम भी किया। हालांकि वह किराए की राशि और बार-बार जगह बदलने के कारण एक स्थान पर रहने के लिए पर्याप्त बचत नहीं कर सकी। Sub-Inspector Anie Siva from Kerala
Congratulations Annie Shiva, to show us that anything can achieve by hard work & perseverance. You get what you work hard for with a focused dream and dedicated mind which brings us closer to success. Wishing you all the best for the fearless future that you have created. pic.twitter.com/kGTd9hr7IC
— Dr Prameela Devi (@Dr_PrameelaDevi) June 28, 2021
यह भी पढ़ें :- माता पिता ने मजदूरी कर पढ़ाया, बेटा ISRO में वैज्ञानिक बन गया: फर्श से अर्श तक
लोगों का ध्यान ना जाएं इसलिए कटवा लिए अपने बाल
शिवा कहती हैं कि लोगों की नजरों से खुद को बचाने के लिए उन्होंने अपने बाल भी कटवा लिए। वह कहती हैं कि मैं उस हेयरकट के साथ कहीं भी रह सकती हूं और सो सकती हूं।
रिश्तेदार ने पुलिस ऑफिसर की नौकरी के लिए सुझाया प्रस्ताव
एनी के एक रिश्तेदार ने उन्हें पुलिस ऑफिसर की नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया। उनका कहना है कि उनके पिता का भी सपना था कि वह अपनी बेटी को आईपीएस अधिकारी के रूप में देखें। Sub-Inspector Anie Siva from Kerala
The inspirational story of Annie Shiva, a young mother, abandoned by her husband &family, becoming a Sub-Inspector of Police after14 years of struggle & suffering. She is from Kanjiramkulam, in my constituency,& is now an SI in Varkala Police Station: https://t.co/hX5DK0fZyy
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) June 27, 2021
हम तब तक नहीं हार सकते जब तक हम यह मान ना लें कि हम हार गए हैं।
एनी ने अध्ययन सामग्री खरीदने और परीक्षा देने के लिए कर्ज के रूप में कुछ पैसे उधार लिए। वह बताती हैं, “मैंने बहुत मेहनत से पढ़ाई की और नौकरी पाना मेरा मिशन बन गया। हमारे जीवन की परिस्थितियों पर रोने का कोई फायदा नहीं है। हमें खुद पर विश्वास करना होगा। हम तब तक नहीं हार सकते जब तक हम यह तय नहीं कर लेते कि हम हार गए हैं।” Sub-Inspector Anie Siva from Kerala
वर्ष 2016 में एनी ने परीक्षा पास की और एक सिविल पुलिस अधिकारी बन गईं। हालांकि, उन्होंने तीन साल बाद सब-इंस्पेक्टर की परीक्षा पास की। 18 महीने की ट्रेनिंग के बाद एनी ने प्रोबेशनरी पुलिस सब इंस्पेक्टर का पदभार संभाला।उन्होंने अपनी कहानी सुनाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।
केरल पुलिस ने शेयर की एनी की कहानी
केरल पुलिस (Kerala Police) के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट ने भी उनकी कहानी को साझा किया “यह एक संघर्ष की कहानी है। हमारे एक सहयोगी की जीवन कहानी जो दृढ़ता से चुनौतियों का सामना करती हैं।”
सब-इंस्पेक्टर एनी शिवा (Anie Siva) की यह दिल छू लेने वाली कहानी ने आम लोगों के साथ-साथ कई प्रमुख हस्तियों का भी दिल जीत लिया है। – Sub-Inspector Anie Siva from Kerala
The Logically एनी शिवा को उनकी मेहनत और साहस के लिए सलाम करता है।- Anie Siva success story of becoming an Sub Inspector from Kerala