Wednesday, December 13, 2023

बेकार पड़े कचरे से एक से बढ़कर एक चीजें बनाता है यह शख्स, कलाकारी देख लोग कर रहे हैं तारीफ

आमतौर पर हम सभी घरों में बेकार पड़ी चीजों को फेंक देते हैं। लेकिन कुछ लोग उस बेकार पड़े कचड़े का इस्तेमाल करके एक से बढ़कर एक चीजें बना देते हैं। यह आर्टिकल भी एक ऐसे ही शख्स के बारें में जो कचड़े से ऐसे-ऐसे चीजों का निर्माण किया है जिसे देखकर कोई भी हैरान हो जाए।

कौन है वह शख्स?

हम बात कर रहे हैं योगेन्द्र जी (Yogendra Ji) की, जो बिहार की राजधानी पटना (Patna) के रहनेवाले हैं। उनकी उम्र जब महज 6 माह की थी तभी उन्हें पोलिया मार दिया और वे इस बीमारी से ग्रसित हो गए। दिव्यांग होने के बावजूद भी उन्होंने अपने हुनर से वेस्ट मटेरियल को खुबसूरत डेकोरटिव आइट्मस में तब्दील करते हैं।

यहां देखें योगेन्द्र जी के कलाकारी का वीडियो-

यह भी पढ़ें:- दो सहेलियों ने प्लास्टिक के बोतलों, मिट्टी और गोबर से बनाया Eco-Friendly घर, कारीगरी देख लोग कर रहे हैं तारीफ

बचपन से ही था आर्ट ऐंड क्राफ्ट का शौक

The Indian Stories से बातचीत के दौरान योगेन्द्र जी ने बताया कि उन्हें बचपन से ही पेंटिंग और आर्ट एंड क्राफ्ट का शौक था। उनका ये शौक उनकी उम्र के साथ और अधिक बढ़ता गया और आज इसी शौक ने उन्हें बेकार कचड़े से कलाकारी दिखा रहे हैं।

बेकार पड़ी चीजों से बनाते हैं खुबसूरत डेकोरटिव आइट्मस

The Indian Stories के साथ बातचीत के दौरान योगेन्द्र जी ने बताया कि, वे पेप्सी के बोतलों, कुड और पेपर आदि का इस्तेमाल करके घर की सजावट की चीजे बनाते हैं जो देखने में बहुत ही यूनिक और खूबसूरत दिखाई देता है। उन्होंने कबूतर के पंखों से एक मुर्गा बनाया है जो देखने में बिल्कुल वास्तविक दिखाई पड़ता है।