Home Inviduals

इस शख्स ने ऑटो को हीं बना डाला आलीशान घर, आकर्षित हुए आनन्द महिन्द्रा ने कह दी ये बात…

हर कोई चाहता है कि उसका एक अपना घर हो। आज के समय में जिस प्रकार से जमीन घट रहा है और कीमत आसमान छू रही है ऐसे में सभी लोगों के लिए अपना घर बनाना बहुत बड़ी समस्या बन चुकी हैं, लेकिन कहते है ना भारत में हर समस्या का हल है। इस समस्या का हल निकाल लिया है चेन्नई (Chennai) के एक व्यक्ति ने। दरअसल उन्होंने अपने ऑटो को हीं आलीशान घर में बदल दिया है। – Arun Prabhu make auto a luxurious house with all the facilities.

Arun Prabhu transformed his auto into a attractive home

ऑटो को बना दिया आलीशान घर

ऑटो को हीं अपना आलीशान घर बनाने वाले इस व्यक्ति का नाम अरुण प्रभु (Arun Prabhu) है। यह उनका एक चलता फिरता घर है। ऑटो रिक्शा पर बना यह खूबसूरत घर सारी सुविधाओं से लैस है। इसमें खिड़कियां और दरवाजों के साथ छत और कपड़े सुखाने का भी प्रबंध है। इसकी छत पर सोलर पैनल लगे हैं तथा बिजली की सप्लाई के लिए इसमें कुछ बैटरियां भी रखी गई हैं।

अरुण का घर देख आनंद महिंद्रा हुए प्रभावित

अरुण के ऑटो वाले उस घर में वह सारी सुविधाएं मौजूद हैं, जो आमतौर पर किसी घर में होती है। यहां तक कि इस घर में पानी स्टोर करने की सुविधा भी है। सारी सुविधाओं को देखने के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) भी अरुण की प्रतिभा के कायल हो गए और उसके साथ काम करने का प्रस्ताव दिए। अरुण को ऑटो पर यह घर बनाने में करीब एक लाख रुपए का खर्च हुआ। – Arun Prabhu make auto a luxurious house with all the facilities.

सोशल मीडिया पर हो रही इस खूबसूरत घर की खूब तारीफ

अरुण के घर की ऊंचाई ऑटो की ऊंचाई से करीब दोगुनी है, जबकि लंबाई और चौड़ाई एक औसत कमरे से भी कम है। घर के छत को खूबसूरत बनाने के लिए उस पर कुर्सी लगाई गई है। सोशल मीडिया पर इस खूबसूरत से घर की खूब तारीफ हो रही है। ट्विटर पर इस घर को देखने के बाद महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अरुण को ऑफर दिया और उनकी तारीफ की। साथ ही उन्होंने पूछा कि क्या वह बोलेरो पिक-अप पर भी ऐसा कुछ बना सकते हैं।

आनंद महिंद्रा ने की इस घर की जमकर तारीफ

आनंद महिंद्रा कहते हैं कि इससे कम जगह की ताकत का पता चलता है, जो हमेशा चलते रहने की इच्छा रखने वालों और कोरोना संकट के बाद घूमने के शौकीनों के लिए आने वाले समय का चलन बन सकता है। आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर पोस्ट को शेयर करते हुए लिखते है कि इसके जरिए कम स्पेस की पावर को दिखाया गया है, जो कोरोना काल के बाद घूमने के शौकीन लोगों के लिए एक बड़ा ट्रेंड बन सकता है। – Arun Prabhu make auto a luxurious house with all the facilities.

बिहार के ग्रामीण परिवेश से निकलकर शहर की भागदौड़ के साथ तालमेल बनाने के साथ ही प्रियंका सकारात्मक पत्रकारिता में अपनी हाथ आजमा रही हैं। ह्यूमन स्टोरीज़, पर्यावरण, शिक्षा जैसे अनेकों मुद्दों पर लेख के माध्यम से प्रियंका अपने विचार प्रकट करती हैं !

Exit mobile version