Home Inviduals

इनकी काबिलियत पर किसी को भरोसा नही था सभी ने खूब ताने मारे, आर्यन आज खुद के डांस क्लास से एक पहचान बना चुके हैं

कहते हैं शहर छोटे हो तो जरूरी नहीं कि आपके सपने भी छोटे हो। उन छोटे शहरों के युवाओं में भी ऐसी दृढ़ इच्छाशक्ति होती है कि वह सफलता की ओर धीरे-धीरे बढ़ते हैं और एक दिन सफल होकर दुनिया को अपनी हुनर का दमखम दिखाते हैं।

आज हम आपको एक ऐसे ही युवा के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने बहुत सारे मुश्किलों का सामना किया और अपने आप को इस काबिल बनाया कि आज डांस इंडिया डांस के फाइनलिस्ट भी इनकी तारीफ करते हैं।
आज हम बात करेंगे पटना के रहने वाले आर्यन रंजन के बारे में, जो एक सफल डांस क्लास पटना में चलाते हैं।

Aryan Ranjan
Aryan Ranjan

कौन है आर्यन

आर्यन पटना के रहने वाले हैं इनका जन्म 3 अक्टूबर 1992 को फतुहा पटना में हुआ था। बचपन से इस लड़के में डांस के प्रति काफी लगाव रहा। सामान्य घरों की तरह, इनके सपनों को भी लोगों ने समझने में काफी देर कर दी। शुरुआती दिनों में सबने डांस के फील्ड में जाने से इन्हें रोका लेकिन इन्होंने अपने मन की बात सुनते हुए अपनी लगन को बनाए रखा और मेहनत करते गए और आखिरकार 10 सालों से बच्चों को और बड़ों को पटना में डांस सिखाने का काम कर रहे हैं।

10 सालों से हैं डांस के फील्ड में और खोल लिए खुद का क्लास

आर्यन(Aryan) बताते हैं कि डांस के क्षेत्र में आए हुए उन्हें 10 साल हो चुके हैं। उन्होंने बहुत सारे टीचर से सीखा और आज कई बच्चों और बड़ों को सिखाते हैं। सफर तो काफी मुश्किल भरा रहा लेकिन तमाम उतार-चढ़ाव के बाद भी आर्यन ने अपने आप को खड़ा किया और आज एक सफल क्लास पटना में चला रहे हैं जहां बहुत सारे बच्चों को लाभ पहुंचा रहे हैं।

अपने क्लास का नाम रखा इंडियन आर्ट्स अकैडमी(Indian Arts Academy)

आखिरकार बहुत सीखने के बाद साल 2019 के मार्च में आर्य ने अपना एक क्लास खोला जिसका नाम उन्होंने इंडियन आर्ट्स अकैडमी(Indian Arts Academy, Patna) रखा। आज पटना की बात करें तो यहां पर उनके 3 से भी ज्यादा ब्रांच है और जिसको भी वह डांस सिखाने जाते हैं उन्हें बहुत गर्व महसूस होता है कि वह आर्यन सर के स्टूडेंट्स है।

पूरे लॉकडाउन के समय में करना पड़ा कई मुश्किलों का सामना

कोरोना से तो हम सब वाकिफ हैं। ठीक उसी तरह आर्यन(Aryan Ranjan) ने भी इसका सामना तमाम मुश्किलों के साथ किया। दरअसल जहां पर आर्यन क्लास चलाते हैं वहां पर मकान का किराया भी काफी ज्यादा है। लॉकडाउन में ना बच्चे सीख पाते थे और ना आर्यन कहीं जाकर उन्हें सिखा पाते थे, और उनकी आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर थी और किराया भी भरना था। लेकिन आर्यन(Aryan Ranjan) ने कभी भी अपने सोच को और परिश्रम को व्यर्थ नहीं जाने दिया और अच्छे समय की कामना करते रहें।

आगे चलकर घर वालों का भी खूब सहयोग मिला

आर्यन का कहना है कि जब उनके माता-पिता को लगा कि आर्यन इस क्षेत्र में काफी कुछ बेहतर कर सकते हैं तो उन्होंने भी आर्यन का सहयोग करना शुरू किया। आर्यन बताते हैं कि उनकी पत्नी भी आज उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहती हैं और हर परिस्थिति में उनके सहयोग में खड़ी रहती हैं।

भविष्य में है बहुत सारे सपने

आर्यन(Aryan) का सपना है कि आने वाले कुछ सालों में जो तीन क्लासेज हैं वह बढ़कर पटना के हर क्षेत्र में फैल जाए। इसके साथ ही हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आर्यन चाहते हैं कि जितने भी गरीब बच्चे अपनी आर्थिक स्थिति की वजह से डांस नहीं सीख पाते या कराटे नहीं सीख पाते या किसी भी आर्ट वाली चीजें को नहीं सीख पाते हैं तो आर्यन उन्हें मदद करेंगे। गरीब बच्चों के लिए फ्री क्लास देने के लिए भी प्लानिंग की जा रही है। आर्यन चाहते हैं कि जिस तकलीफ का सामना उन्हें करना पड़ा, उससे बाकी बच्चे ना गुजरे।

हाल ही में इनके सहयोग में आगे आए डीआईडी( DANCE INDIA DANCE) के कौशिक मंडल(Kaushik Mandal)

आर्यन की कड़ी मेहनत और परिश्रम को देखते हुए कई लोगों ने उन्हें सराहा है। उन्हीं लोगों में से एक थे डांस इंडिया डांस के सीजन 5 के फाइनलिस्ट कौशिक मंडल। कौशिक ने The Logically से बात करते हुए बताया कि आर्यन वाकई में काफी साधारण और खुद से ज्यादा दूसरों के बारे में सोचने वाले व्यक्ति हैं। मात्र यही एक बात उन्हें बाकी शिक्षकों से काफी अलग कर देती है। आर्यन के कहने पर कौशिक मंडल ने 2 दिन का वर्कशॉप भी किया। यह वर्कशॉप इंडियन आर्ट्स अकैडमी में किया गया। दो दिनों में काफी बच्चे आगे आए और कौशिक मंडल से डांस के नए नए अवतार को जाने।

डांस ही नहीं कई चीजें सीखाई जाती हैं

इंडियन आर्ट्स अकैडमी में आपको कराटे, पेंटिंग, योगा, गिटार, सिंगिंग, जिमनास्टिक और भी कई तरीके के चीजों को सिखाया जाता है। गर्व की बात यह है कि आर्यन अपने साथ 10 शिक्षकों को भी रोजगार दे रहे हैं।

हाल ही में आर्यन(Aryan Ranjan) अपने क्लास को काफी बेहतर ढंग से सजाया जिसमें करीबन डेढ़ लाख रुपए खर्च हुए। इसके पीछे आर्यन का मानना था कि यदि आप बच्चों को अच्छी सुख सुविधाएं ना देंगे तो बच्चे आपके पास पूर्ण रूप से नहीं सीख पाएंगे।

कितनी है फीस

बात अगर फिस की की जाए तो आर्यन ने मात्र ₹800 प्रति महीने रखा है और जिसमें आपको एडमिशन चार्ज बिल्कुल भी नहीं लगेगा। पटना में बाकी संस्थानों से अगर तुलना की जाए तो आर्यन ने काफी कम फीस रखा है क्योंकि वह चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे उनसे जुड़े हैं और उनके कला को खुद में हासिल करें और एक अच्छे आर्टिस्ट बनकर उभरे।

साल में दो बार कराते हैं काफी बढ़िया फंक्शन

पूरे साल में आर्यन दो बार काफी बेहतरीन ढंग से फंक्शंस कराते हैं। इनमें पहला है वार्षिक उत्सव। इसमें साल भर जो भी स्टूडेंट्स सीखते हैं उन्हें पटना के बेस्ट प्लेटफॉर्म पर परफॉर्म करने का मौका मिलता है। इसके साथ ही दूसरा आयोजन सावन का होता है जिसमें हरे हरे रंग की चीज आपको हर तरफ दिखाई देंगी और बच्चे खूब नाचते झूमते हैं।
इसके साथ ही बच्चों को अलग-अलग कंपटीशन में भी भेजा जाता है जहां पर उन्हें अपनी योग्यता की पहचान कराई जाती है। इससे बच्चों को भी अपने बारे में ज्ञान होता है कि वह कितना जान ले चुके हैं कितना कुछ सीख चुके हैं।
The Logically, उम्मीद करता है कि आर्यन इसी तरीके से अपने कार्य में सफलता हासिल करते जाएं और भविष्य में पटना के हर क्षेत्र में उनका नाम और पहचान हो।

अंजली पटना की रहने वाली हैं जो UPSC की तैयारी कर रही हैं, इसके साथ ही अंजली समाजिक कार्यो से सरोकार रखती हैं। बहुत सारे किताबों को पढ़ने के साथ ही इन्हें प्रेरणादायी लोगों के सफर के बारे में लिखने का शौक है, जिसे वह अपनी कहानी के जरिये जीवंत करती हैं ।

Exit mobile version