हम भारतीय जुगाड़ करने में सबसे आगे रहते हैं। हम पहले भी देशी जुगाड़ का कई नमूना देख चुके हैं। ऐसे में आज इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसे देशी जुगाड़ के बारे में बताएंगे जिसे जानकर आप भी कह उठेंगे, वाह क्या जुगाड़ है? तथा साथ ही आप इन जुगाड़ को देखकर दंग रह जाएंगे।
जुगाड़ बनाने वाले शख्स का परिचय
महाराष्ट्र (Maharastra) के आकपारी के रहनेवाले आशीष सावंत (Ashish Sawant) ने एक से बढ़कर एक अनोखा जुगाड़ बनाया है। आशीष कक्षा 9वीं से जुगाड़ बनाते हैं। इनके जुगाड़ को देखकर इन्हें दूसरे फुनसुख वांगडू भी कह सकते हैं। आशीष एक किसान भी हैं।
आशीष सावंत द्वारा बनाए गए जुगाड़
1 Sanitiser Machine
आशीष द्वारा बनाए गए सेंटर मशीन इलेक्ट्रिक बैट्री से चलता है। इसमें मोटर, एक बैट्री और एक लीटर सेनेटाईजर का टैंक भी लगा हुआ है। इस मशीन में साइड में एक पुश बटन के साथ-साथ एक पाईनल भी लगा हुआ है। पाइनल को दबाकर आप सेनेटाइजर लगा सकते हैं। इस मशीन को बनाने में कुल लागत 1500 रुपये आया है।
2 Rifle Gun
अक्सर खेत में बहुत सारी पक्षियों द्वारा दाना चुग लिया जाता है। ऐसे में अशीष ने चिड़ियों को भगाने के लिए एक ऐसी बन्दूक बनाया है जिससे चिड़ियों की नुकसान भी नहीं पहुंचता है और वे भाग भी जाती हैं। इस बंदूक में एक लाइटर लगा हुआ है जो ट्रिगर की तरह काम करता है। इसके अलावा इसमें पटाखे डाला जाता है जो ट्रिगर की मदद से जलेगा और आवाज करेगा, इससे चिड़िया भाग जाएंगी। इसमें एक बेल्ट लगा हुआ है जिससे आप बेहद आसानी से बंदूक को कंधे पर टांग सकते हैं।
3 Bricks Lifting Machine
आशीष ने ईट को कुचलने के लिए एक मशीन बनाया है जिसे ब्रिक्स लिफ्टींग मशीन कहा जाता है। इसमें लगभग 10 ईंट को कुचला जा सकता है। इस मशीन में नट-बोल्ट का सिस्टम लगा हुआ है, जिसकी साहयता से इसमे लगी प्लेट ऊपर-नीचे जा सकती है।
4 Groundnut Peeling Machine
मूँगफली तोड़ने के लिए आशीष ने ग्राउंडनट पीलिंग मशीन बनाया है। इस मशीन को एक दो फुट के पाइप की सहायता से बनाया गया है जिसे नट-बोल्ट से एडजस्ट किया जा सकता है। यदि मूँगफली बड़ी है तो नट लूज करके पाइप को उपर लेकर जाया जा सकता है। वहीं यदि मूँगफली छोटी होगी तो पाइप को नीचे लाया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें जाली भी लगा हुआ है।
वीडियो देखें :-
5 Jugaad Tool
खेतों से खरपतवार को हटाने के लिए आशीष ने इस मशीन का निर्माण किया है। इस मशीन में पानी का बोतल रखने के साथ ही म्यूजिक सुनने का भी सिस्टम लगा हुआ है।
6 Snake Rescue jugaad
कई बार खेतों में सांप निकलते रहते हैं। ऐसे में आशीष ने सांप को न मारकर उसे जंगल में छोड़ने के लिए स्नेक रेस्क्यू मशीन बनाया है।
7 Spray Blower Jugaad
बगीचे में पेड़-पौधें पर पानी का छिड़काव करने के लिए आशीष सावंत ने इस मशीन को बनाया है। इसमें चार नोजल लगा हुआ है जिसे चार मोटर की सहायता से स्प्रे किया जा सकता है। इस स्प्रे मशीन को चलाने के लिए पैट्रोल-डीजल की जरुरत नहीं पड़ती है। इसे बैट्री से चलाया जाता है। इसके अलावा इस मशीन में 100 लीटर के पानी का टैंक लगा हुआ है जिससे पौधों को स्प्रे किया जाता है। पौधों को स्प्रे करते समय उनके छोटे-बड़े आकार के अनुसार नोजल को एडजस्ट किया जा सकता है।
8 A4 Car
आशीष ने मिनी कार को टू व्हीलर के इंजन से बनाया है, जिसका नाम A4 Car है। इस कार में सोलर का इस्तेमाल किया गया है जिसकी मदद से कार में लगे ब्रेक, हेडलाइट और इंडिकेटर चलता है। इस मिनी कार में भी अन्य कार की तरह से इंजन सिस्टम है। अर्थात अन्य कार की तरह इसमें भी गियर, हैण्डब्रेक, एक्सीलेटर, क्लच और ब्रेक लगा हुआ है। इसमें दो लोग आसानी से बैठ सकते हैं। इस A4 कार में जो सीट है वो अन्य कार से बिल्कुल भिन्न है। इस कार की मदद से स्प्रे मशीन को आसानी से एक जगह से दूसरे जगह ले जाया जा सकता है।
यह कार 400 किलो का वजन उठा सकता है। वहीं यदि इसके माइलेज की बात करें तो यह 50 km/l का माइलेज देती है। इसे बनाने में आशीष को 3 माह का समय लगा है और 35000 रुपये का खर्च आया है।
अपने इन बेहतरीन जुगाड़ के लिए आशीष को राज्य स्तर पर पुरस्कार भी मिल चुका है।
आशीष (Ashish Sawant) अब हेलीकाप्टर बनाना चाहते हैं जिसपर दो लोग आसानी से बैठ सके। इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति इन जुगाड़ को खरीदना चाहता है तो दिए गए नम्बर पर आशीष सावंत से सम्पर्क कर सकता है।
आशीष सावंत – 7219726592