एक ओर जहां बेरोजगारी हमारी देश की बड़ी समस्या बनी हुई है वहीं कुछ युवा अपने हुनर से पूरी दुनिया में अपनी एक नई पहचान बना रहे हैं। ऐसे ही एक बच्ची ने पाक जलडमरूमध्य में 28.5 किमी की दूरी तय कर नया इतिहास रच दिया है। आपको बता दें कि ऑटिज्म से पीड़ित पैरा स्विमर जिया राय (Jiya Rai) ने 13 घंटे में 28.5 किलोमीटर तैरकर एक नया इतिहास बनाई है। – Jiya Rai has created a new history by swimming 28.5 kms in 13 hours.
13 घंटे में 28.5 किलोमीटर तैरकर बनाया रेकॉर्ड
जानकारों की मानें तो पैरा स्विमर जिया राय ने केवल 13 घंटे में श्रीलंका के तलाईमन्नार से लेकर तमिलनाडु के धनुषकोडी में अरिचलमुनाई तक पाक जलडमरूमध्य को तैर कर पार किया है। तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक डॉ सी सिलेंद्र बाबू (Dr C Silendra Babu) ने एक स्मारिका भेंट करते हुए पैरा स्विमर जिया राय को उनकी इस सफलता के लिए सम्मानित किया।
भारतीय नौसेना ने दिया बधाई
रिपोर्ट के अनुसार जिया राय मुंबई में कार्यरत एक भारतीय नौसेना अधिकारी मदन राय (Madan Rai) की बेटी हैं। इस सफलता के बाद भारतीय नौसेना अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर कुछ तस्वीरों पोस्ट करते हुए जिया राय को बधाई दी है। पोस्ट के साथ ही भारतीय नौसेना के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर कैप्शन में लिखते है कि ‘वह पाक जलडमरूमध्य में तैरने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की और सबसे तेज़ महिला तैराक बन गई हैं। – Jiya Rai has created a new history by swimming 28.5 kms in 13 hours.
ऑटिज्म जागरूकता बढ़ाने हेतु कार्यक्रम
जिया राय पहले यह रिकॉर्ड भूला चौधरी (Bhula Choudhary) के नाम था, जिन्होंने 13 घंटे 52 मिनट में इतनी दूरी तय किए थे। भारतीय नौसेना द्वारा सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट में बताया गया कि यह कार्यक्रम ऑटिज्म जागरूकता, भारत की आजादी के 75 साल और भारत और श्रीलंका के संबंधों को मजबूत करने के लिए आयोजित किया गया था।
पैरा-स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजन
भारतीय नौसेना ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीर डाली है, उसमे आसानी से जिया राय को तैराकी करते और राष्ट्रीय ध्वज को गर्व से थामे देखा जा सकता है। रेपोर्ट के अनुसार यह तैराकी आयोजन पैरा-स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (Para-Swimming Federation of India) द्वारा आयोजित किया गया था। – Jiya Rai has created a new history by swimming 28.5 kms in 13 hours.