Monday, December 11, 2023

पीपल का पत्ता होता है बेहद गुणकारी, इस तरह इस्तेमाल करके करें इन 4 रोगों का उपचार

हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ का बहुत महत्व है। यहां तक कि लोग इस पेड़ की पूजा भी करते हैं। यह तो हम सब जानते है कि औषधीय गुणों से भरपूर पीपल का पेड़ सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाला पेड़ है। इसके अलावा पीपल के पेड़ की छाल का इस्तेमाल कई बीमारियों के उपचार करने में भी किया जाता है। साथ हीं पीपल स्किन की समस्याओं जैसे फोड़े-फुंसी और बालतोड़ जैसी परेशानियों का भी उपचार करता है। – Peepal leaves are very beneficial for health, many diseases can be cured by its use.

पीपल के पत्ते है सेहत के लिए बेहद फायदेमंद

अगर पीपल के पत्तों का इस्तेमाल उसका रस निकालकर किया जाए तो यह गैस और कब्ज की बीमारियों में भी असरदार है। जानकारों की मानें तो पीपल के पत्ते को लगातार चबाने से तनाव दूर होता है और बॉडी भी हेल्दी रहती है। साथ ही पीपल के पत्ते को पीसकर एक महीने तक पीने से यादाश्त तेज होती है। आज हम आपको कुछ ऐसी बीमारियों के बारे में बताएंगे है, जो पीपल के पत्तों का इस्तेमाल करने से ठीक होता है। – Peepal leaves are very beneficial for health, many diseases can be cured by its use.

Benifits of Peepal Tree

बालतोड़ की समस्या में है बेहद कारगर

अगर आपके पैर या हाथ के बाल टूटकर उस पर घाव हो जाता है, तो ऐसे में पीपल आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकता है। बालतोड़ पर पीपल का दूध लगाने से जल्दी ठीक हो जाता है। पीपल की छाल को पानी में घिसकर फोड़े में लगाने से फोड़ा जल्दी ठीक हो जाता है।

Benifits of Peepal Tree

यह भी पढ़ें :- कई बिमारियों को दूर करने में मददगार हैं मेथी के पत्ते, जान लीजिए इसके गुणों और फायदों को

स्किन की समस्या से मिल सकता है छुटकारा

कुछ लोग स्किन की समस्या से बहुत परेशान रहते हैं, ऐसे लोगों के लिए पीपल मददगार है। उसकी छाल को 20 ग्राम कूटकर 200 ग्राम पानी में उबालें और एक चौथाई रहने पर छानकर सुबह पी लें, इससे स्किन की समस्याओं से निजात मिलेगी। दाद, खाज, खुजली में पीपल के पत्तों को खाने से या इसका काढ़ा बनाकर पीने से फायदा होता है।

Benifits of Peepal Tree

कब्ज और गैस की समस्या में करें पीपल के पत्तों का इस्तेमाल

पीपल के पत्तों का इस्तेमाल कब्ज और गैस की समस्या का उपचार करने के लिए भी किया जाता है। इससे पित्‍त नाशक भी माना जाता है, इसलिए पेट की समस्याओं में इसका इस्तेमाल बेहद मददगार होता है।

Benifits of Peepal Tree

स्किन की रंगत में लाए निखार

स्किन की रंगत में निखार लाने के लिए आप पीपल की छाल का इस्तेमाल कर सकते है। पीपल की छाल या उसके पत्तों का प्रयोग करके स्किन की झुर्रियों को कम किया जा सकता है।

  • Peepal leaves are very beneficial for health, many diseases can be cured by its use