Home Gardening

घर की खुबसूरती बढ़ाने के लिए लगाएं ये इंडोर प्लांट्स, गर्मी के मौसम में भी खराब नहीं होंगे

आजकल सभी अपने घर को अलग-अलग तरीकों से सजावट करके खुबसूरत लुक देने की कोशिश में हैं। वैसे तो कई प्रकार के सजावटी सामानों का इस्तेमाल करके घर सजाया जा सकता है लेकिन इंडोर प्लांट्स का एक अलग ही मह्त्व है। इससे घर खुबसूरत दिखने के साथ-साथ यह घर के अंदर के ह्युमिडीटी और हवा से गंदगी को साफ करता है। वहीं पौधों के बीच रहने से मन भी शांत रहता है। लेकिन इंडोर प्लांट्स की देखभाल करना एक बड़ी चिन्ता होती है।

कुछ इंडोर प्लांट्स के लिए धूप जरुरी होता है तो कुछ छाया में भी अच्छी तरह से विकसित होते हैं। वहीं जो लोग गर्मियों में इंडोर प्लांट्स लगाते हैं, उन्हें अक्सर यह चिन्ता सताती है कि अधिक तेज धूप लगने की वजह से कहीं पौधें खराब न हो जाएं। लेकिन अब उन्हें इसकी चिन्ता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे इंडोर प्लांट्स (Indoor Plants) के बारें में बताने जा रहे हैं जो गर्मियों के मौसम में भी नहीं खराब होंगे। (Best Indoor Plants for Summer Season)

ये रहें वो इंडोर प्लांट्स-

कैलाथिया प्लांट (Calathea Plant)

बिगिननर्स के लिए इस पौधें को घर में लगाना आसान है क्योंकि इसमें न तो अधिक ट्रिमिंग और न अधिक आकार देने की आवश्यकता है। रंगीन और खुबसूरत पत्तियों वाला यह पौधा कम धूप में भी अच्छी तरह से पनपता है। हालांकि, इस पौधें को घर में लगाने के बाद ध्यान रखना चाहिए कि इसपर सीधी धूप नहीं पड़े अन्यथा उसकी पत्तियां का रंग फीका होने के साथ-साथ जलने और झुलसने का भी डर बना रहता है।

Calathea  Best Indoor Plants for Summer Season

पीस लिली प्लांट (Peace Lily Plant)

यह पौधा देखने में बहुत ही खूबसूरत होता है वहीं इससे मन को शान्ती मिलती है और तनाव दूर होता है। इसके साथ ही यह एक समर हाऊस प्लांट है, जो कम पानी में भी खिलता है। इस पौधें को कम देखभाल की जरुरत होती है और गर्मियों के सीजन में भी इसका विकास अच्छी तरह से होता है। पूरे वर्ष खिलना वाला इस पौधें में सबसे अधिक फुल गर्मियों के मौसम में ही खिलते हैं। यदि आप बिगिनर्स हैं तो पीस लिली प्लांट को अपने घर जरुर लगाएं।

यह भी पढ़ें:- इन 5 चीज़ों को फेंकने की बजाय करें इस्तेमाल, गमले की तरह इस्तेमाल करने से खूबसूरती बढ़ेगी

जेरेनियम प्लांट (Genanium Plant)

जेरेनियम प्लांट वैसी जगह अच्छे से खिलता है जहां सूर्य की प्रकाश सीधी आती हो। अच्छी-खासी धूप में बेहतर तरीके से खिलने की वजह से इसकी इसकी गिनती बेस्ट समर हाऊस प्लांट में भी की जाती है। इसके फूल अलग-अलग रंगों में होते हैं जैसे नारंगी, गुलाबी, सफेद और बैगनी आदि। इस पौधें को लगाने के लिए सबसे पहले आप इसे गार्डन में उस जगह पर लगाएं जहां धूप अच्छी तरह आती हो। उसके बाद जब पौधा लगकर तैयार हो जाएं तब उसे घर के अंदर लगा दें। घर के बाहर और भीतर दोनों जगह लगाएं जाने की वजह से इसे आउटडोर और इंडोर प्लांट कहा जाता है।

ड्रैगन प्लांट (Dragon Plant)

यदि आप अपने घर के कमरे को एक अलग और बेहतरीन लुक देना चाहते हैं तो ड्रैगन प्लांट आपके लिए बेस्ट साबित होगा। 6-8 फीट ऊंचा उगने वाले इस पौधें को आप घर के अंदर और बाहर दोनों जगह लगाकर खुबसूरती बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो इसे बालकनी में भी लगा सकते हैं, जहां अच्छी धूप मिल सकें। यदि इस पौधें की देखभाल करने की बात कर रहें तो इसे अधिक देखरेख करने की जरुरत नहीं होती है। इस पौधें की जब मिट्टी सूखने लगती है तब उसमें पानी डालने की जरुरत होती है और खाद छह महीने में एक बार डाला जाता है।

क्रोटोन प्लांट (Croton Plant)

रंग-बिरंगे प्लांट घर की खुबसूरती में चार चान्द लगा देते हैं। ऐसे में यदि आप इस प्रकार के इंडोर प्लांट की तलाश में हैं तो क्रोटोन प्लांट आपके लिए बेस्ट विकल्प है। इसका खुबसूरत और रंगीन पैटर्न किसी के भी मन को मोहित कर लेता है। यह कई रंगों के मिश्रण जैसे लाल, पीला, हरा, बैगनी, भूरा, काला और नारंगी आदि के रंग में मौजूद होता है जिससे इसकी सुंदरता बढ़ जाती है। क्रोटोन प्लांट सूरज की रोशनी में बहुत अच्छी तरह से विकसित होते हैं। घर को हट के नजारा देने के लिए इस पौधें को अपने घर जरुर लेकर आएं।

अब आपको गर्मियों के सीजन में इंडोर प्लांट्स लगाने के बारें में अधिक सोचने की जरुरत नहीं है क्योंकि ऊपर बताएं गए इंडोर प्लांट्स समर सीजन में भी अच्छी तरह से पनपते हैं। Best Indoor Planta for Summer Season.

Exit mobile version