सफलता तो हर किसी के लिए महत्त्व रखती है, लेकिन कुछ लोगों की कामयाबी अन्य लोगों के लिए मिसाल बन जाती हैं। कुछ ऐसी ही कामयाबी बिहार के नवादा जिले की दो बेटियों का है। इनकी सफलता से उनके पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। गरीब पिता हो या अमीर हर कोई चाहता है कि उसकी बेटी एक मुकाम हासिल करे। दरअसल आज हम बात कर रहें हैं बिहार के पकरीबरावां जिले की रहने वाली दो सगी बहनों की, जिन्होंने एक साथ परीक्षा दी और एक हीं साथ दारोगा भी बनी – Both the sisters Pooja and Priya from Bihar, were successful in passing the inspector recruitment examination together.
दोनों बहनों ने एक साथ दारोगा भर्ती परीक्षा को पास किया
बिहार दारोगा भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है, जिसमें दो बहनों ने एक साथ दारोगा भर्ती की परीक्षा पास की है। दरअसल दोनों बहनों का बचपन से ही दारोगा बनने का सपना था, जिसे दोनों बहनों ने अपनी कड़ी मेहनत से एक साथ पूरा भी किया। यह दोनों बहन पूजा (Puja) और प्रिया (Priya) का जन्म एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ, लेकिन वह बचपन में ही बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनने का फैसला कर चुकी थीं। जब से मेरिट लिस्ट आई है ना केवल पूजा और प्रिया खुश हैं बल्कि पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।
पूजा और प्रिया के पढ़ाई का सफर
पूजा और प्रिया के पिता मदन साव (Madan Shaw) पकरीबरावां बाजार के व्यवसायी हैं। दोनों बेटियों ने अपने सफलता से ना केवल सपना पूरा किया बल्कि अपने माता-पिता का सर गर्व से उठा दिया। बता दें कि पूजा का यह पहला प्रयास था जबकि प्रिया को यह सफलता उनके दूसरे प्रयास में मिली है। जानकारों के अनुसार दोनों बहनों ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई पकरीबरावां से की है। उसके बाद दोनों ने नवादा के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा पास की। मैट्रिक की डिग्री लेने के बाद पूजा और प्रिया कृषक महाविद्यालय धेवधा से बारहवीं के बाद स्नातक किया। – Both the sisters Pooja and Priya from Bihar, were successful in passing the inspector recruitment examination together.
पिता ने कर्ज लेकर बेटियों को पढ़ाया
पूजा और प्रिया की इस सफलता में जितना योगदान उनके खुद का है, उतना हीं योगदान उनके पिता का भी है। आर्थिक स्थिति से गरीब होने के बावजूद भी उनके पिता ने अपने बेटियों को कभी किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होने दी। मदन बताते हैं कि उनके पास बेटियों को अच्छी शिक्षा देने के लिए पैसे नहीं थे। ऐसे में वह पूरी तरह कर्ज में डूब गए, लेकिन कभी अपनी बेटियों की पढ़ाई में कोई दिक्कत नहीं आने दी। सपना पूरा होने पर पूजा और प्रिया काफी खुश हैं। दोनों बहनों के अनुसार उनकी सफलता का श्रेय उनके माता-पिता और नाना-नानी को जाता है।
दोनों बहनों ने एक साथ किया सपना पूरा
पूजा और प्रिया बताती हैं कि वह पढ़ाई शुरु करने के पहले ही अपना लक्ष्य तय कर चुकी थीं। तैयारी के दौरान उन्होंने सेल्फ स्टडी और ग्रुप स्टडीज दोनों ही तकनीक से पढ़ाई की। जानकारों के अनुसार बिहार दरोगा फिजिकल 2022 में कुल 2213 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। यह भर्ती परीक्षा बिहार पुलिस में एसआई के 1998 और सार्जेंट के 215 पोस्ट के लिए गई थी। इस सफलता के बाद पूजा और प्रिया का परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं से कहना है कि अगर पहले से लक्ष्य तैयार करके कड़ी मेहनत की जाए तो हमे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। – Both the sisters Pooja and Priya from Bihar, were successful in passing the inspector recruitment examination together.