Home Inviduals

टी शर्ट बेचकर इस बिहारी लड़के ने किया कमाल, सैकड़ो कम्पनी को टक्कर देकर खड़े किए करोडों की कम्पनी

हमारा देश वेश-भूषा, पहनावे और संस्कृति के लिए बहुत लोकप्रिय है। यहां युवाओं और युवतियों में कपड़े के पहनावे से अधिकतर देश के लोग आकर्षित होते हैं। अभी जेनरेशन बदल रहा है तो कुछ बदलाव दिख रहे हैं इन सबके बावजूद विशेष अवसर पर हमारे देश के व्यक्ति अपनी संस्कृति को ध्यान में रखकर हीं वस्त्र और आभूषण पहनते हैं। आज हम आपको दो ऐसे विद्यार्थियों जो कि दोस्त हैं उनके बारे में बताएंगे जो हमेशा से स्वयं का व्यापार शुरू करना चाहते थे और अंततः अपने लक्ष्य को पूरा करके ही दम लिया।

प्रवीण और सिन्धुजा

प्रवीण (Pravin) बिहार (Bihar) से संबंध रखते हैं वहीं सिन्धुजा (Sindhuja) हैदराबाद (Hyderabad) से। वे दोनों जब चेन्नई में फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रहे थे और हमेशा यही लक्ष्य था कि एक व्यपार शुरू करें। तब उन्होनें पैसे इकट्ठे करने शुरु किए और 10 लाख रुपये से उन्होंने अपना व्यपार शुरू किया। वे टी-शर्ट का डिजाइन खुद बनाते और उसे बेचते। आगे व्यापार बढ़ाने के लिए नहीं उन्होंने अपने कपड़े ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजॉन और पेटीएम को बेचने लगे। जिससे मुनाफा हुआ और आगे उन्होंने अपना खुद का एक ब्रांड बनाया। जिसका नाम उन्होंने “यंग ट्रेंडज” है। उन्होंने इसका वेबसाइट का निर्माण किया और अब इन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं है।

 tshirts seller Pranav

कॉलेज इवेंट में देते थे

उन्होंने अपने कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही यह कार्य शुरू कर दिया था ताकि पैसे जुटा सकें। इसके लिए उन्होंने इवेंट के दौरान अपने यहां के छात्रों को निःशुल्क कपड़े दिया करते थे ताकि उनका प्रचार हो सके। आगे चलकर उन्होंने आईआईटी और आईआईएम से मिलकर लगभग 1 हजार इंस्टीट्यूट के साथ टाइअप किया। तब से उन्हें प्रत्येक दिन 1000 से अधिक टी शर्ट बनाने के ऑर्डर मिलने प्रारंभ हुए। अब वह सफल हुए और उनका व्यापार चल पड़ा।

यह भी पढ़ें :- नौकरी छोड़कर खुद का स्टार्टअप लिए, पहला स्वदेशी फ़ोन बनाने के साथ ही खड़ी किये 21,000 करोड़ की कम्पनी: Micromax

दिल्ली से आती है अधिक डिमांड

सिन्धुजा ने यह जानकारी दिया कि हमारा अभी की पीढ़ि ज्यादातर विदेशी कपड़े पहनना पसंद कर रही है। इसीलिए हमारी चुनौती लगभग डेढ़ लाख से अधिक उत्पादों का निर्माण करना है। उन्हें सबसे अधिक कपड़ों का आर्डर दिल्ली से मिलता है साथ ही उत्तर भारत के भी कई राज्यों में उनके कपड़े लोगों को ज्यादा पसंद आते हैं। उन्होंने वेयरहाउस कर्नाटक, महाराष्ट्र, हरियाणा और तेलंगाना के साथ-साथ तमिलनाडु में भी निर्मित किया है। उनका उद्देश्य पश्चिम बंगाल में वेयर हाउस के निर्माण के लिए है।

उन्होंने यह बताया कि वह कपड़े डिजाइन करने के लिए तीन डिजाइनर और फोटोग्राफर भी अपने पास रखे हैं। उनके यहां उचित मूल्य पर बेस्ट क्वालिटी के टी-शर्ट मिलते हैं। उनके टी शर्ट का मूल्य 250-600 रुपये तक है। उन्होंने अपने वेबसाइट पर लगभग 35 हजार उत्पाद उपलब्ध कराया है।

अपने लक्ष्य को पूरा करने और बड़ी उपलब्धि हासिल करने के लिए The Logically इन दोनों दोस्त प्रवीण और सिन्धुजा को बहुत बहुत बधाईयां देता है व उनकी प्रशंसा करता है।

1 COMMENT

Comments are closed.

Exit mobile version