Home Farming

काले अमरूद की खेती से करें बंपर आमदनी, जान लीजिए खेती से जुड़ी हुई आवश्यक बातों को

Cultivation of black guava more profit in less cost

फलों के सेवन से हमें प्रोटीन मिलता है और ये हमें ऊर्जावान भी रखते हैं। वैसे तो हमारे शरीर के लिए सभी प्रकार के फल लाभदायक होते हैं परंतु अमरूद की बात ही कुछ अलग है। इसमें रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक होती है और इससे हमारे शरीर को पानी भी अधिक मात्रा में मिलता है। इसलिए अगर कोई व्यक्ति कम लागत में किसी फल की बुआई कर लाभ कमाना चाहता है तो वह अमरूद की बागवानी लगा सकते हैं।

वैसे तो अमरूद के कई किस्म हैं जिसका उत्पादन लाभदायक है परंतु अगर आप काले अमरूद (Black Guava) की खेती करें या फिर इसे अपने बागों में लगाएं तो आपको अधिक लाभ देगा। अगर आप भी ये जानने के लिए इच्छुक हैं कि किस तरह काले अमरूद की खेती कर लाभ और ये हमारे लिए कैसे लाभदायक है तो इस लेख पर बने रहें…

कम लागत में कर सकते हैं बुआई

आप काले अमरूद की खेती बहुत कम खर्च में कर सकते हैं। आप इसे ठंडी के मौसम में लगा सकते हैं क्योंकि ठंडी का मौसम इसकी बुआई के लिए अनुकूल होता है। इसमें औषधीय गुण पाए जाते हैं जिस कारण इसके फलों में आपको रोग एवं कीट दोनों को ना लगने की संभावना होती है। -Black Guava Farming

जो किसान खेती से लाभ कमाते हैं और उनकी आजीविका का खेती ही है वह खेती में नए-नए नवाचारों को अपनाते हैं और जिस फसल से अधिक लाभ मिलता है उसकी तरफ अधिक रुख मोड़ते हैं। इस बीच अगर किसान को कोई जानकारी मिल गई कि हां अन्य किसान को इस फसल की खेती में बंपर पैदावार हुआ है तो वह इसके तरफ ज्यादा जोर देकर इसे स्वयं अपने खेतों में लगाते हैं। -Black Guava Farming

यह भी पढ़ें:-शहर की झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चों के लिए मसीहा बनी दो लड़कियां, फ़टे हाल बच्चों को शिक्षित कर रहीं हैं अनिशा-ममता

काले अमरुद के फायदे

काला अमरूद औषधीय गुण से परिपूर्ण होता है जिस कारण इसका मार्केट में खूब डिमांड है। इसमें मौजूद एंटीबायोटिक और पोषक तत्व हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं। इसीलिए अगर आप इसकी खेती प्रारंभ करें तो आप कम लागत में अच्छा खासा लाभ कमा सकते हैं। -Black Guava Farming

लाल होने के कारण लगता है अधिक आकर्षक

अगर हम इसकी खेती की बात करें तो ये हिमाचल प्रदेश में बड़े पैमाने पर हो रहा है। इसके अतिरिक्त इसकी बुआई बिहार तथा उत्तर प्रदेश के कई किसान कर रहे हैं। इसके गुदे एवं पत्तियों का रंग लाल होता है और इसका वजन 100 ग्राम होता है। ये अन्य अमरूदों के अपेक्षा देखने में अधिक आकर्षक लगता है। -Black Guava Farming

इसमें औषधीय गुण मौजूद होते हैं जिस कारण इसके फलों एवं पौधों में बहुत कम मात्रा में कीट लगते हैं। इससे किसान अगर इसकी बुआई करें तो उन्हें कीटनाशक के ऊपर अधिक पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं होगी और वह इसके उत्पादन में लाभ कमा सकते हैं। -Black Guava Farming

यह भी पढ़ें:-दृष्टिहीन और विकलांग बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर रही दृष्टि सामाजिक संस्थान: सेवा की पराकाष्ठा

दोमट मिट्टी है उचित

आप इसकी बुआई दोमट मिट्टी में कर सकते हैं। ध्यान रहे वहां जल निकासी की व्यवस्था भी होनी चाहिए। आप इसे लगाने से पूर्व मिट्टी का सही तरह निरीक्षण कर लें और फिर बुआई करें। इससे आपकी फसल बर्बाद नहीं होंगे और आप विशेषज्ञों से सलाह लेकर भी इसकी खेती कर सकते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि आप बहुत कम लागत में काले अमरूद की खेती से अधिक उत्पादन कर सकते हैं। -Black Guava Farming

रखें पौधों का ध्यान

बुआई के बाद आपको अगर अपने पौधे को मजबूत करने हैं तो इसे सही तरीके से कटाई और छंटाई करते रहनी पड़ेगी जिससे इसके तने मजबूत होंगे और पौधे भी। इसकी बुआई के लगभग 2 से 3 वर्ष यह फल देने लगेगा और फिर आप इसकी बुआई कर सकते हैं और मार्केट में बेंचने के लिए ले जा सकते हैं। –Black Guava Farming

Exit mobile version