Home Farming

क्या आपने कभी काला अमरूद देखा है..? बेहतर कमाई देने के साथ कई गुणों से होता है भरपूर

अमरुद (Guava) एक बेहद हीं गुणकारी मीठा फल होता है, जिसका स्वाद लाजवाब होता है। पूरे विश्व में अमरूद की लगभग 150 प्रजातियां पाई जाती हैं। अमरूद का वैज्ञानिक नाम सीडियम गुआजवा (Cdium Guajava) है और इसका दूसरा नाम जामफल है।

अमरूद के सेवन से आपको कई लाभ मिल सकता है। बचपन से हम यह सुनते आ रहे है कि यह हरे रंग का गोल से फल को अमरूद कहते है, लेकिन क्या आपने काला अमरूद देखा है? – Sushand Nanda give the information about black guava, its taste is amazing.

सुशांद नंदा ने दी काले अमरूद की जानकारी

आज हम आपको अनोखा काला अमरूद से होने वाले फायदे के बारे में बताएंगे। इंडियन फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अफसर सुशांद नंदा ने काले अमरूद के पेड़ की फोटो ट्वीट करके लिखा है कि हमने इसे दो साल पहले लगाया था। सुशांद के अनुसार इसका स्वाद लाजवाब है। यह अमरूदों के सब किस्मों से बेहतर है।

काला अमरूद भीतर से गुलाबी रंग का होता है

सुशांद नंदा अगले ट्वीट में लिखते है कि मेरे दोस्त जानना चाहते हैं कि वह अंदर से कैसा दिखता है और उसका रंग क्या है? अब जब यह तैयार हो गया है तो बताते हैं कि यह भीतर से गुलाबी होता है। हालांकि अब तक उन्होंने पका हुआ एक ही अमरूद खाया है, जो कि अभी पूरी तरह से पका नहीं है। उन्होंने हैदराबाद में फैक्ट्री गार्डन के बाहर एक बार इसे खाया है, इसका स्वाद बहुत अच्छा है। – Sushand Nanda give the information about black guava, its taste is amazing.

मलीहाबाद है काले अमरूद के लिए प्रसिद्ध

आम के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध यूपी का मलीहाबाद काला अमरूद के लिए भी जाना जाता है। मलीहाबाद में काला अमरूद को काला बादशाह के नाम से भी जाना जाता है। अगर स्वाद की बात करे तो यह मिठास में दूसरे अमरूदों से डेढ़ गुना ज्यादा अच्छा होता है।

यह भी पढ़ें :- कैसे की जाती है पॉपकार्न की इस अनोखी वेरायटी की खेती: स्ट्रॉबेरी पॉपकॉर्न

काफी मेहनत से पनपता है काला अमरूद

काला अमरूद का पेड़ लगाना आसान नहीं है। यह दुर्गम मिट्टी में तेजी से पनपता है और इसे लगाने में काफी मेहनत करनी पड़ती है। काफी सेवा के बाद यह पौधा पनपता है। हालांकि एक बार पनपने के बाद यह अमरूद काफी महंगे बिकते हैं क्योंकि इनका डिमांड हमेशा हाई रहता है। – Sushand Nanda give the information about black guava, its taste is amazing.

बिहार के ग्रामीण परिवेश से निकलकर शहर की भागदौड़ के साथ तालमेल बनाने के साथ ही प्रियंका सकारात्मक पत्रकारिता में अपनी हाथ आजमा रही हैं। ह्यूमन स्टोरीज़, पर्यावरण, शिक्षा जैसे अनेकों मुद्दों पर लेख के माध्यम से प्रियंका अपने विचार प्रकट करती हैं !

Exit mobile version