Home Inviduals

राह चलते सेल से खरीदा 2500 रुपए में चीनी कटोरा, वह 5 लाख डॉलर का पुराना खजाना निकला

राह चलते हुए किसी सेल में अच्छी और सस्ती चीज़ मिल गई तो हम खरीद लेते हैं। लेकिन कैसा होगा जब बाद में पता चले की वह कोई आम चीज नहीं बल्कि किसी सभ्यता की कलाकारी को बयां करने वाली नायाब कलाकृति हैं! यह जानकर क्या खयाल आयेगा? मैं तो यही समझूंगी की लॉटरी लग गई। कुछ ऐसा ही हुआ अमेरिका के कनेक्टिकट (Connecticut United State) शहर में जहां एक व्‍यक्ति ने चौराहे पर लगी सेल में मात्र 35 dollar (2500 रुपये) में चीनी मिट्टी का कटोरा खरीदा लेकिन यह उसके लिए अनमोल खजाना निकल गया।

ऐसे सिर्फ सात कटोरे ही बने हैं!

चीनी मिट्टी (Kaolinite) से बना यह कटोरा दरअसल, चीन की कलाकृति (Chinese work of art) का बेजोड़ नमूना है। जिसकी कीमत तीन लाख डॉलर (2,18,56,423) से लेकर 5 लाख डॉलर (3,62,87,303) के बीच बताई जा रही है। सफेद रंग के इस कटोरा पर नीले रंग के फूलों की नक्काशी है और कई अन्‍य डिजाइन बने हुए हैं। यह कटोरा अपने आप में बहुत दुर्लभ है और इस तरह के कुल 7 कटोरे ही बने हैं।

Bowl Turns Out Rare Chinese Artifact

खास लगी तो खरीदने के बाद Sotheby को दी जानकारी

पुरानी कलाकृतियों के शौकिन व्‍यक्ति ने जब पिछले साल न्‍यू हैवेन (New Haven) इलाके में यह कटोरा देखा तो उसे यह बेहद खास लगा। उसने 35 डॉलर में इस कलाकृति को खरीदा और बाद में उसकी जानकारी Sotheby को ईमेल कर दिया। Sotheby के नीलामी विशेषज्ञों को अक्‍सर ऐसे ईमेल आते रहते हैं लेकिन इस बार जो सूचना मिली उससे उनका दिल खुश हो गया।

यह भी पढें :- “Doll” जैसी दिखने की ख्वाहिश थी, 3 वर्षों में 100 सर्जरी करवा ली

काफी पुराना और नायाब है ये कटोरा, अब नीलामी की तैयारी

Sotheby के वाइस प्रेसिडेंट मैकअटीर का कहना है कि जब हमने उस कटोरे को देखा तभी लग गया कि यह बहुत खास है। उन्‍होंने कहा कि कटोरे की पेंटिंग, उसका आकार, नीला रंग यह बताता है कि कटोरा 15वीं सदी के चीनी मिट्टी से बना है। उन्‍होंने बाद में इसकी खुद जाकर जांच की और पाया कि यह कटोरा 1400 ईस्‍वी के आसपास बनाया गया था। उन्‍होंने बस उसकी डिजाइन देखकर और उसे छूकर बताया कि यह कटोरा मिंग काल का है। अब इस कटोरे को 17 मार्च को न्‍यूयॉर्क में महत्‍वपूर्ण चीनी कला के तहत नीलाम करने की तैयारी चल रही है।

1 COMMENT

Comments are closed.

Exit mobile version