Home Inviduals

अपनी शादी में दुल्हन ने ओढ़ा 7 किमी लंबा घूंघट, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम.. देखें वीडियो

अपनी शादी को लेकर सभी के मन में बहुत सारे सपने होते हैं। हर किसी की ख्वाहिश होती है कि वे अपनी शादी में कुछ स्पेशल करें। शादी से जुड़े अपने सपने को पूरा करने के लिए वे हर सम्भव कोशिश भी करते हैं, और अपनी शादी को यादगार बनाते हैं। एक ऐसी ही शादी की अजीबो-गरीब तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें एक दुल्हन ने 7 KM लम्बा घूंघट किया है।

साइप्रस (Cyprus) की रहने वाली मारिया परस्केवा (Maria Paraskeva) ने अपनी ख्वाईश को पूरा करने के लिए शादी के दौरान 7 किलोमीटर लम्बा घूंघट (Longest Wedding Veil) ओढ़ा है। ख्वाब को पूरा करने के साथ ही मारिया ने गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज करवा लिया है।

Bride Maria wears longest veil in her wedding name register in Guiness book of world record

मारिया (Maria) ने अपनी शादी (Wedding) में सफेद रंग की पारंपरिक ड्रेस पहनी थी। उनकी इस ड्रेस में 6962.6 मीटर लम्बा घूंघट (Longest Wedding Veil) लगा हुआ था। घूंघट की लंबाई का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि इस 7 KM घूंघट को एक मैदान में एक छोर से दूसरे छोर तक कई बार बिछाया गया था।

गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपने इंस्टाग्राम पर इस अनोखी शादी का एक वीडियो क्लिप शेयर किया है। इसमें लिखा गया है कि इस घूंघट को शादी वाली जगह लाने और रखने में 30 लोग के साथ 6 घंटे का वक्त भी लगा।

मारिया (Maria) ने कहा, “एक बच्चे के रूप में मेरा सपना शादी के घूंघट के लिए गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड खिताब तोड़ने का रहा है।”

इस शादी और दुल्हन के अजीबो-गरीब ख्वाहिश को देखकर, यह कहना गलत नहीं होगा कि यह शादी वास्तव में अनोखी है।

The Logically मारिया को गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने के लिए बधाई देता है।

Exit mobile version