हर किसी का यह सपना होता है कि उनका नाम और काम पूरी दुनिया में प्रचलित हो। इतना ही नहीं वे चाहते हैं कि उनका नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल हो सके और इसके लिए वे कुछ ऐसा करते हैं जो या तो पहली बार हो या जिसे अभी तक किसी ने न किया हो।
कुच ऐसा ही कारनामा एक ब्रिटिश माली ने कर दिखाया है। जी हाँ, इस किसान ने टमाटर के पौधे के जरिए अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया है। ऐसे में आइए जानते हैं इस खबर के बारे में विस्तार से-
एक पौधें पर उगाया 1,269 टमाटर
दरअसल ब्रिटेन (Britain) हर्डफोर्डशायर शहर के रहनेवाले किसान डगलस स्मिथ (Douglas Smith) ने टमाटर के सिर्फ एक स्टीम से सबसे अधिक टमाटर उगाने का रिकॉर्ड बनाया है। पिछ्ले वर्ष तक एक पेड़ पर 488 फल उगाने का रिकॉर्ड दर्ज था, लेकिन डगलस स्मिथ ने एक स्टीम से 1,269 टमाटर उगाकर नया रिकॉर्ड कायम किया है। बता दें कि, इस किसान ने पिछ्ले वर्ष भी एक पौधे पर 839 टमाटर उगाकर रिकॉर्ड तोड़ा था। लेकिन इस बार उन्होंने 1,269 टमाटर उगाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Record) में अपना नाम शामिल किया है।
A new Guinness world record! Delighted to announce that my record 1,269 tomatoes on a single truss has just been approved. It breaks my own record of 839 from last year #nodig – https://t.co/IF0LH73iOa @GWR @craigglenday @MattOliver87 pic.twitter.com/QgPJP3NsFk
— Douglas Smith (@sweetpeasalads) March 9, 2022
यह भी पढ़ें :- नहर के पानी से झारखंड का यह लड़का पैदा करता है बिजली, इस बिजली से घर और मंदिर तक बिजली पहुंचती है
दुनिया के सबसे अच्छे गार्डनर बनना चाहते हैं स्मिथ
ब्रिटेन के किसान और गार्डनर डगलस, हॉर्टीकल्चर में बेहद दिलचस्पी रखते हैं यही कारण है कि वे पिछ्ले चार सालों से अपने बैक गार्डेन में प्रतिदिन 4 घंटे समय व्यतीत करते हैं। उनका सपना है कि वे दुनिया के सबसे अच्छे गार्डनर बने।
गौरतलब है कि, एक ही पौधें से इतने अधिक संख्या में टमाटर उगाने के लिए डगलस ने कई साइंटिफिक पेपर्स का अध्ययन किया। साथ ही मिट्टी के सैंपल जुटाकर लैब में टेस्ट करवाया और आखिरकार उन्होंने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड किया।
Great to have @BBCLookEast film crew over last week, for a bit of show and tell on the veg front. Recent weather has meant that plants are starting to move more quickly now #Gyo #GrowYourOwn https://t.co/NSBOVTQb83
— Douglas Smith (@sweetpeasalads) March 27, 2022
डगलस (Douglas Smith) का कहना है कि इस साल उन्होंने कई सारे प्रयोग किए थे और उन्हें सिर्फ यह पता लगाना था कि कौन सी प्रजाति का पौधा में कितना फल उग सकता है।
बता दें कि, इससे पहले भी डगलस अपने अलग-अलग करिश्मे के कारण चर्चा में आ चुके हैं। वर्ष 2020 में उन्होंने 20 फीट ऊंचा सनफ्लावर उगाकर नेशनल रिकॉर्ड बनाया था। इसके अलावा उन्होंने 3 किलो का एक टमाटर भी उगाकर सुर्खियां बटोरी थी।