Wednesday, December 13, 2023

अद्भुत AC: तंबुनुमा आकार का यह AC आपके बेड को करता है ठंडा, देता है फूल रिलैक्स

आज वक्त ऐसा आ चुका है कि लोग किसी भी कार्य को पूरा करने हेतु मशीनों की सहायता ले रहे हैं। जिससे हमारे पर्यावरण को हानि पहुंच रहा है और बिजली की अधिक खपत भी हो रही है। गर्मियों का मौसम प्रारम्भ होते ही लोगों के घरों में एसी( AC) चलना प्रारम्भ हो जाता है ताकि लोगों को ठंडक मिले। इससे बिजली का बिल अधिक आता है जिससे लोगों की परेशानी बढ़ती है।

अगर गर्मियों के मौसम में अधिक धूप से अपने घर को ठंड रखना चाहते हैं तो हमारे लेख पर बन रहे हैं। इस लेख द्वारा आप यह जानेंगे कि बड़ी एसी (AC) लगाने के बावजूद आप सिर्फ बेड को ठंडा करने वाला एडवांस एसी (Ac) कैसे लगा सकते हैं। इस एसी (AC) में आपको 60-65% कम बिजली की खतप होगी, जिससे आपको बिजली के अधिक बील के कारण परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।

तम्बुनुमा एसी (AC)

गर्मियों के मौसम में ठंडक और राहत पाना चाहते हैं तो तुपिक (Tupik PVT LTD) कम्पनी के बनाए अनोखे एसी (Ac) को लगवाएं। ये एसी (AC) आपके पूरे कमरे को नहीं बल्कि बेड को ठंडक देगा। इस एसी (AC) का डिजाइन तंबू के जैसा है जिससे तम्बुनुमा एयर कंडीशनर कहा जा रहा है। रवि पटेल जो तुपिक कम्पनी के संस्थापक हैं जिन्होंने इस अनोखे एसी (AC) के निर्माण में अपना पूरा वक्त दिया है।

Cheapest and Unique tupik bed ac

बिजली की खपत कम

ये एसी (AC) अन्य एसी की तुलना में 60-65 फीसदी बिजली की खपत कम करता है जिससे आपको बिजली का अधिक बील नहीं चुकाना पड़ेगा। इससे आप कम लागत में गर्मी से राहत पा सकते हैं। इससे पर्यावरण संरक्षण के साथ बिजली की कम खपत होती है और गर्मी से राहत भी पा सकते हैं।

सोलर पैनल की ऊर्जा से भी चला सकते हैं ये एसी

अगर आप एसी का उपयोग कर रहे हैं तो आपको इसमें 400 वाट बिजली की आवश्यकता होगी। ये ठीक उसी तरह हैं जिस तरह हम 3 बल्ब को जलाते हैं तो बिजली लगती है, उतनी ही बिजली इस तम्बुनुमा एसी में लगता है। अगर आप चाहे तो सोलर पैनल से उत्पन्न हुई ऊर्जा से भी इसे चला सकते हैं।

यह भी पढ़ें :- गजब का देसी जुगाड़: प्लास्टिक के पानी टँकी से बना दिया कूलर, देखकर आप भी कहेंगे..धांसू आईडिया है

एसी के साथ खरीदना होगा तंबू भी

अगर हम इसके साइज की बात करें तो यह 18 इंच चौड़ा और 11 इंच लम्बा है। इसलिए ये आवश्यक है कि अगर आप इसका उपयोग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इसे तंबू की आकृति में बदलना होगा। आपको एसी के साथ तंबू भी खरीदना अनिवार्य है ताकि यह बेड पर फिट आए।

स्वयं लगा सकते हैं

इसकी ठंडक एक ही जगह पर टिकी होती है जिससे आपका सोने का एरिया यानी बेड ठंडा रहेगा। आप चाहें तो इस एसी को स्वयं भी लगा सकते हैं किसी इलेक्ट्रीशियन की कोई आवश्यकता नहीं होगी। आप इसे 5 एम्पियर वाले सोर्केट के माध्यम से चला सकते हैं। अगर लाइट नहीं है तो आप इसे 1KVA क्षमता वाले इन्तर्वटर से भी चला सकते हैं।

Cheapest and Unique tupik bed ac

2 हजार से ज्यादा बिक चुका है

रवि पटेल कहते हैं कि इस एडवांस एसी से बहुत सी परेशानियां दूर हुई है। लोग इसका यूज करके बहुत खुश हैं और इसके लिए हमें धन्यवाद कहते हैं। इसमें ऐसे बहुत सी ऐसी सिस्टम मौजूद है जो लोगो को बेहद पसंद आ रही है। इस एसी का डिमांड मार्केट भी बहुत है। इस एसी का निर्माण वर्ष 2016 में कम्प्लीट हुआ था। लेकिन इसको वर्ष 2017 में लॉन्च किया गया और यह तब मार्केट में आया। ये अब 2 हज़ार से ज्यादा बिक चुका है।

मिलेगी होम डिलीवरी

अब वह अपने बिजनेस के दायरे को बढ़ाने लिए पैसे एकत्रित करने में लगे हैं और इसका यूनिट बहुत जगह स्थापित करेंगे। अगर आप सिंगल बेड एसी खरीदते हैं उसकी कीमत 18 हजार के करीब होगी और वही डबल बेड की कीमत 19 हजार। आप इस एसी को ऑनलाइन घर बैठे मंगा सकते हैं इसके लिए आपको पहले hellow@tupi.in कंपनी से कांटेक्ट करना पड़ेगा। इस एसी के साथ आपको एक ड्रेन पाइप, रिमोट एक स्ट्रक्चर सेट, एक इंस्टॉलेशन मैन्युअल होम डिलीवरी मिलेगा।

सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।