Wednesday, December 13, 2023

महिलाओं और बुजुर्गो को देती हैं फ्री सेवा, मिलिए चेन्नई की इस महिला ड्राइवर से जो इंसानियत की मिसाल हैं

हम सभी आए दिन अखबार के पन्नों तथा टीवी पर ये न्यूज देखते हैं कि किसी महिला, बुजुर्ग या फिर बच्चों के साथ सड़क पर गलत व्यवहार किया जा रहा है। ऐसा भी होता है कि महिला सुनसान जगह पर खुद को बेहद अकेला महसूस करती है और तभी कुछ मनचले आकर महिला के साथ बदतमीजी करने लगते हैं। इन्हीं सारी बातों को ध्यान में रखते हुए एक ऑटो चालक एक ऐसा कार्य कर रही है कि सबके दिलों में उसने अपनी अलग पहचान बनाई है।

उद्देश्य नही हैं पैसा कमाने का

वह 50 वर्षीय महिला ऑटो रिक्शा चालक राजी अशोका (P.V. Raji Ashoka) हैं, जो चेन्नई (Chennai) की निवासी हैं। उन्होंने लगभग 23 वर्ष पूर्व ऑटो चलाना प्रारंभ किया था। ऑटो चलाने का उनका उद्देश्य पैसा कमाना नहीं बल्कि आपातकालीन स्थिति में महिलाओं एवं बुजुर्गों को निःशुल्क उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाना है। –Chennai’s auto driver Raji Ashoka gives free service to women and elderly

हमेशा रहती हैं तत्पर

Raji Ashoka

एक मीडिया से हुई बातचीत के दौरान वह बताती हैं कि एक बार की बात है मैंने एक ऑटो रिक्शा चालक को देखा कि वह नशे में धुत था और एक महिला को ड्राइव करते हुए ले जा रहा है। तब मैंने यह निश्चय किया कि मैं महिलाओं की सुरक्षा के लिए आगे आऊंगी और फिर वह महिलाओं के लिए रात्रि में ऑटो को चलाना प्रारंभ कर दी। वह किसी भी महिला के लिए रात या दिन का वक्त नहीं देखती। आप 1 घंटे के नोटिस के दौरान उन्हें अपने सामने पा सकते हैं और वह आपको आपके गंतव्य तक छोड़ सकती है। –Chennai’s auto driver Raji Ashoka gives free service to women and elderly

यह भी पढ़ें:-विदेश की अच्छी-खासी नौकरी छोड़ सुपारी के पत्तों से सामान बनाकर स्थापित किया लाखों का व्यापार

परिवार की मदद के लिए ऑटो चलाती हैं

राजी अशोका (Raji Ashoka) केरल की निवासी है और उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। शादी के उपरांत वह अपने पति के साथ चेन्नई आई और यहीं की होकर रह गई। उनके पति ऑटो चलाया करते थे। वैसे तो राजी ने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी परंतु जब जॉब नहीं मिली तो उन्होंने अपने परिवार की मदद के लिए ऑटो चलाना प्रारंभ कर दिया। –Chennai’s auto driver Raji Ashoka gives free service to women and elderly

Raji Ashoka life styl

अनपढ़ महिलाओं को दिया निःशुल्क ड्राइविंग प्रशिक्षण

राजी अशोका (Raji Ashoka) का यह मानना है कि हम सभी को महिलाओं को निःशुल्क ड्राइविंग की कोचिंग देनी चाहिए क्योंकि जो महिलाएं अशिक्षित होती है। उन्हें बहुत कम वेतन पर काम मिलता है। वहीं अगर महिला ऑटो चला लेती हैं तो वह हर महीने लगभग 15 हजार से 20 हजार आसानी से कमा लेगी। राजी ने अब तक लगभग 10 हजार से भी ज्यादा महिलाओं को सुरक्षित सवारी कराई है। अगर आपको उनसे ऑटो चलाना सीखना है तो आप फ्री में ऑटो चलाना सीख सकते हैं। –Chennai’s auto driver Raji Ashoka gives free service to women and elderly