Wednesday, December 13, 2023

कमाल की खेती: एक ही पौधे में उगाए हजारों टमाटर, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम हुआ दर्ज

आज के इस व्यस्त जीवनशैली में भी लोग वक़्त निकालकर पौधों के पास दे रहें हैं ताकि उन्हें सुकून के साथ एक स्वस्थ जीवन मिल पाए। ऐसे में आजकल लोग अपने घर के गार्डन में ऐसी बहुत सी प्रकार की सब्जियां भी उगा रहें हैं जिनके विषय में कोई सोंच भी नहीं सकता। आज हम आपको एक ऐसे किसान के विषय में बताएंगे जिन्होंने एक पौधे में ही हज़ारो टमाटर उगाकर लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करते हुए रिकॉर्ड दर्ज किया है।

एक पेड़ में हजारों टमाटर

वह शख़्स हैं डगलस जो ब्रिटेन के हर्टफोर्डशायर के निवासी हैं। उन्होंने स्टेम मतलब एक पौधे से ही अधिक संख्या में टमाटर उगाकर रिकॉर्ड दर्ज किया है। उन्होंने मात्र 1 पौधे में लगभग 1269 टमाटर उगाए हैं जिसके साथ उनका नाम गिनीज वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है। इससे पूर्व गिनीज वर्ल्ड बुक में एक ऐसे शख्स का नाम मौजूद था जिन्होंने एक पेड़ पर 488 फल उगाए थे लेकिन आज रिकॉर्ड टूट चुका है।

यह भी पढ़ें:-इच्छाधारी लड़कियों ने किया अद्भुत स्टेश शो, आनंद महिन्द्रा ने शेयर किया वीडियो: आप भी देखें

किया गिनीज वर्ल्ड बुक में नाम दर्ज

उन्होंने ये रिकॉर्ड गत वर्ष पूर्व बनाया इससे पूर्व वह एक पौधे पर 849 टमाटर को उगाए हुए थे। वहीं आज 1269 टमाटर उगे हैं। उन्हें हॉर्टिकल्चर बेहद पसंद है। वह अपने बैक गार्डन में प्रतिदिन लगभग 4 घंटे से ज्यादा वक्त देते हैं। उन्हें पौधों के साथ सुकून मिलता है। वह अपने पौधों की देखभाल करने के साथ-साथ नए-नए तरकीब ढूंढते रहते हैं और रिकॉर्ड दर्ज करते रहते हैं।

सपना है बेस्ट गार्डनर बनने का

उनकी चाहत है कि वह विश्व का बेस्ट गार्डनर बनें। इस नए रिकॉर्ड को दर्ज करने हेतु उन्होंने कई वैज्ञानिक पेपर्स को पढ़ा एवं टेस्ट को एकत्रित पर उसका टेस्ट भी किया। आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने गिनीज वर्ल्ड बुक में रिकॉर्ड दर्ज किया।

यह भी पढ़ें:-बहन की जान बचाने के लिए भाई ने कुएँ में लगा दी छलांग, जान बचाकर राखी की लाज रखी

किया कई रिकॉर्ड दर्ज

डगलस ने यह काम इसलिए किया क्योंकि उन्हें इसके विषय में पता लगाना था कि हम कौन सी प्रजाति के पौधे से कितनी संख्या में फलों को उगा सकते हैं। इस प्रयोग को संपन्न करने के लिए उन्होंने अपनी पूरी जी जान लगा दी जिसका नतीजा उन्हें इसमें सफलता मिली। इससे पूर्व उन्होंने वर्ष 2020 में 20 फीट हाइट की सनफ्लावर हो गई थी जिस कारण उन्होंने एक नेशनल रिकॉर्ड कायम किया। इसके अतिरिक्त उन्हें लोग 3 किलो का एक टमाटर उत्पादित करने के लिए भी जानते हैं।