Wednesday, December 13, 2023

गजब का इलेक्ट्रिक स्कूटर, इस शख्स ने तय किए 4340 किमी का सफर, कीमत मात्र 45099 रूपए

ऐसा कोई व्यक्ति नहीं जिसे घूमने फिरने का शौक ना हो। किसी को बाइक से यात्रा करना पसंद है तो किसी को चार पहिया वाले वाहनों से तो वही किसी को ट्रेन से। कुछ लोग घूमने के लिए लॉंग ड्राइव का चुनाव करते हैं तो कुछ शार्ट। लेकिन अगर हम आपसे पूछे कि क्या आप किसी ऐसे शख़्स को जानते हैं जिन्होंने कोई लम्बी यात्रा ई-स्कूटर से तय किया है?? उम्मीद है आप शॉक्ड हो जाएंगे क्योंकि ये पागलपंती हर किसी के वश की बात नहीं। क्योंकि ई-स्कूटर (E-Scooter) से कोई मैक्सिमम 1000 किलोमीटर की दूरी तय आनंद ले सकता है।

लेकिन आज की हमारी यह कहानी इस से शख़्स की है जिन्होंने 4340 किलोमीटर की लंबी दूरी कोई चार पहिया वाहन या मोटरसाइकिल से नहीं बल्कि ई-स्कूटर से तय कर खुद के नाम पर एक रिकॉर्ड दर्ज किया है।

ई-स्कूटर से किया 4340 किलोमीटर की दूरी तय

वह शख़्स हैं गिरीश शेठ (Girish Sheth) जो पेशे से यूटूबर (Youtuber) हैं। उन्होंने एक ऐसा कार्य किया है जो शायद ही कोई करने की हिम्मत रखता हो। उन्होंने मात्र 19 दिनों में बाउंस इनफिनिटी ई वन (Bounce Infinity E1) ई-स्कूटर (E-scooter) से 4340 किलोमीटर की दूरी तय की है। उनका ये सफर कन्याकुमारी से लेह के खारगुंद का है। हालांकि उनके इस सफर में एक सपोर्टिंग भी उनके साथ थी जिन्होंने 6 बैटरी की व्यवस्था की थी। जब भी जरूरत पड़ती इस बैटरी को स्वाइप कर दिया जाता। यह सफर तय करने में उन्होंने इस स्कूटर को पावर मोड पर रखा जिस की स्पीड 65 केएमपीएच मिली।

यह भी पढ़ें:-प्रदूषण की वजह से दिल्ली छोङ खजुराहो में खोली रिजॉर्ट, ऑर्गेनिक फार्मिंग के साथ चलाती हैं नि:शुल्क पाठशाला

उन्होंने 1 दिन में लगभग 330 किलोमीटर की दूरी अपने स्कूटर से पूरा किया। 19 दिनों में उन्हें 83 बैटरी स्वैप करनी पड़ी। उन्होंने जिस स्कूटर से यात्रा तय की है उसका प्रोडक्शन राजस्थान में है। वहां प्रत्येक वर्ष दो लाख के करीब स्कूटर का निर्माण किया जाता है। उनके लिए सफर मजेदार था और उन्होंने इसे तय करके एक रिकॉर्ड कायम कर लिया है।

Bounce Infinity E1
Bounce Infinity E1

क्या है इस ई-स्कूटर का फीचर्स

स्कूटर के स्पीड को लेकर यह दावा है कि यह 65kmph और 83 एनएम का पीक टॉक देता है। ये बीएलडीसी मोटर से ऑपरेट किया गया है जिसमें राइडिंग मोड के तौर पर एक ईको और पावर मोड मौजूद है। अगर आप इसे पावर मोड पर चलाते हैं तो 55 किलोमीटर तथा ईको मोड पर 65 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है। बैटरी पैक एवं चार्जर वाले स्कूटर का मूल्य 68 हज़ार 999 रुपए और वहीं अगर अब बिना बैटरी वाली स्कूटर खरीदते हैं तो इसका मूल्य 45,099 रुपए है।

यह भी पढ़ें:-18 वर्ष की उम्र में घर छोड़ा, लोगों के विरोध पर भी नहीं मानी हार, देश की पहली महिला ऑटो ड्राइवर बन मिसाल पेश की

मिल रहा है वारंटी भी

ग्राहक चाहे तो बिना बैटरी या फिर बैटरी वाले स्कूटर खरीद सकते हैं। अगर बैटरी वाली स्कूटर ले तो इसका मूल्य अधिक और बिना बैटरी वाला लें तो इसका मूल्य कम होगा। इसमें जो बैटरी लगी है उसे चार्ज होने में 5 घण्टे का वक़्त लग जाता है और ये बैटरी 48V 39 AH पोर्टेबल लिथियम-आयन बैटरी है। इसके साथ आपको इसका वारंटी भी मिलेगा जो 3 साल का है।

इसमें आपको जो बैटरी स्वैपिंग इंफ्रास्ट्रक्चर दिया है इसके बहुत से लाभ हैं। आप बैटरी को निकालकर आसानी से कहीं भी चार्जिंग में लगा सकते हैं। ऐसे में ग्राहक कभी नहीं भूल सकता कि उसे अपना ई-स्कूटर चार्ज भी करना है। उम्मीद है ये बाउंस इनफिनिटी ई वन (Bounce Infinity E1) मार्केट में खुद बिकेगा और इसके फीचर्स लोगों को खूब पसन्द आएगा।