Home Inviduals

जानिए भारत के इकलौते अंडरवाटर डांसर के बारे में, जो साँस रोककर पानी के अंदर गज़ब का डांस करते हैं

अभी तक आपने पानी में मछलियों और जलीय जीवो को तैरते हुए देखा है, लेकिन क्या आपने किसी इन्सान को पानी में डांस करते हुए देखा है? अधिकांश लोगों का जवाब होगा “नहीं”, क्योंकि पानी के अंदर डांस करने वाली बात पर विश्वास करना भी सरल नहीं है। कुछ लोग ये भी सोचते होंगे कि ये कैसे सम्भव है, पानी के अंदर डांस कैसे हो सकता हैं। ऐसे में बता दें कि एक शख्स ऐसा भी है जिसे भारत का पहला अंडरवाटर डांसर का खिताब मिल चुका है। आइए जानते हैं उस शख्स के बारे में-

कौन है वह अंडरवाटर डांसर?

हम बात कर रहे हैं पेशे से इंजीनियर जयदीप गोहिल (Jaydeep Gohil) की, जो गुजरात (Gujarat) के राजकोट के रहनेवाले हैं। पानी में मछलियों की तरह तैरने वाले और तरह-तरह के करतब दिखाने वाले जयदीप की कला के सभी कायल हैं। अपनी इस कला के वजह से ही लोग उन्हें “हाइड्रोमैन” के नाम से भी जानते हैं। साथ ही जयदीप भारत के पहले अंडरवाटर डांसर भी हैं। India’s First Underwater Performer Jaydeep Gohil.

कैसे आया अंडरवाटर डांस का ख्याल?

जयदीप एक बहुत अच्छे डांसर हैं और उन्हें शुरू से ही डांसिंग का बहुत शौक रहा है। डांसिंग में एक अलग पहचान बनाने के अलावा वे स्विमिंग में भी माहिर हैं और स्विमिंग करना उनका एक पैशन भी है। स्विमिंग के पैशन को देखते हुए जयदीप के पिता ने यह सुझाव दिया कि, “क्यों ना डांसिंग और स्विमिंग को एक साथ मिला दिया जाए।” पिता की इस बात ने जयदीप की दुनिया बदल दी। आज उन्हें लोग हाइड्रोमैन के नाम से जानते हैं।

यह भी पढ़ें :- चंडीगढ़ के राजीव ने बनाया भारत की सबसे ऊंची ‘दो मंजिली’ साइकिल, इससे अनेकों शहर घूम चुके हैं

पानी में करते हैं बेहतरीन डांस

जयदीप एक बेहतरीन अंडरवाटर डांसर (Underwater Dancer) हैं। हालांकि, अंडर वाटर डांसर बनने के लिए उन्हें काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा, क्योंकि पानी में डांस करना आसान नहीं होता है और पानी को काटकर डांसिंग स्टेप्स करने होते हैं। जयदीप ने हार नहीं मानकर पूरे मन और लगन के साथ इसका अभ्यास करते रहे, परिणामस्वरूप आज वे एक बेहतरीन अंडरवाटर डांसर हैं। वे पानी मे ब्रेक डांस, हिप-हॉप और कंटेपररि स्टाइल करते हैं।

पानी में रोक सकते हैं 4 मिनट तक अपनी सांसे

जयदीप ने एक बार यह भी क्रिएट किया था कि पानी में हाइड्रोमैन कैसे रहता है? उनके लिए ये काम करना काफी मुश्किल भरा था और पानी में सांस रोक कर डांस करना बहुत कठिन था। लेकिन धीरे-धीरे जयदीप ने सांस रोकने की प्रैक्टिस कर ली है। आमतौर पर एक इंसान पानी में 30 सेकंड से लेकर 2 मिनट तक सांस रोक सकता है, इससे अधिक करने पर ब्रेन डैमेज भी हो सकता है। लेकिन जयदीप ने अभ्यास करके पूरे 4 मिनट पानी के अंदर सांस रोकने के स्किल को डेवलप कर चुके हैं।

सोशल मीडिया एकाउंट का नाम है “हाइड्रोमैन”

लंबे समय तक अपनी सांस को रोक सके, इसके लिए जयदीप योगा करते हैं। सांस रोकने के अलावा जयदीप 40 सेकंड तक पानी में डांस कर सकते हैं। वर्तमान में जयदीप सोशल मीडिया संसेशन बन चुके हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट का नाम हाइड्रोमैन रखा है, जहां उनके फॉलोवर्स की संख्या हजारों से अधिक है। जयदीप के इस टैलेंट सभी को हैरान कर देता है। -India’s First Underwater Dancer Jaydeep Gohil.

सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version