आजकल लोग कई तरह के कार्य करके अच्छी आमदनी कर रहे हैं। बात जब खेती की आती है तो वो दिन गए जब किसान सिर्फ पारम्परिक खेती कर आमदनी के लिए संघर्षरत रहा करते थे। अब किसान अलग-अलग तरह की फसलों, सब्जियों व फलों की खेती करके अपनी आमदनी को कई गुना बढ़ा रहे हैं। वे अपनी खेती में नई
तकनीकों का भी प्रयोग कर रहे हैं।
आज हम आपको खेती से जुड़े एक ऐसे व्यवसाय के बारे में बताएंगे जो आपको लाखों रुपए की आमदनी देगी।
- करें खीरे का व्यवसाय
आजकल लोगों के बीच खेती का क्रेज बढ़ता जा रहा है। ऐसे में आप भी चाहें तो इसकी छोटी शुरुआत कर सकते हैं। आप खेती को व्यापार का रूप भी दे सकते हैं। आप चाहे तो खेत में खीरे को उगाकर इससे अच्छा-खासा लाभ अर्जित कर सकते हैं। आप 1 लाख रुपए की लागत के साथ इसका व्यापार प्रारंभ कर हर माह 8 लाख रुपए कमा सकते हैं। -Earn Lakhs rupees every month from cucumber business of Netherland
अगर आप खीरे की खेती कर रहे हैं और इससे पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अधिक इंतजार की आवश्यकता नहीं होगी। क्योंकि इसकी खेती में ज्यादा वक्त नहीं लगता है। आप इसकी बुआई के 4 माह के उपरांत ही इससे फल प्राप्त कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। हालांकि आपको इस बात का ध्यान रखना है कि अगर आप खीरे को व्यवसाय का स्वरूप देना चाहते हैं तो इसके लिए खास किस्म के खीरे की बुआई करनी होगी। इसकी खेती के लिए आपको सरकार की तरफ से सब्सिडी भी मिलेगा जिससे इसका खेती करना आसान हो जाएगा। -Earn Lakhs rupees every month from cucumber business of Netherland
- खीरे की खेती के लिए बरसात का मौसम अनुकूल
जानकारी के अनुसार खीरे की खेती ज्यादातर बरसात के मौसम में ही होती है। अगर आप इसकी खेती प्रारंभ करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके खेत का पीएच मान 5.5-6.8 होना चाहिए। हालांकि इसकी ज्यादातर खेती पानी वालों इलाकों जैसे नदियों व तालाबों के किनारे होना अच्छा होता है। इसकी बुआई के बाद मात्र 80 दिन से आप इतने पैसे कमा सकते हैं।-Earn Lakhs rupees every month from cucumber business of Netherland
यह भी पढ़ें:-नींबू की खेती कर यह युवा कमा रहा 6 लाख रूपए, अन्य किसानों को भी कर रहे प्रेरित
अगर आप खीरे की बुआई करना चाहते है तो आपको अपने खेतों में सेडनेट बनवाना होगा। यूपी के एक किसान जिनका नाम दुर्गाप्रसाद है उन्होंने इसकी खेती की है और आज इसे व्यापार का रूप देकर अच्छा लाभ अर्जित कर रहे हैं। इसके बीज के लिए वह नीदरलैंड से सम्पर्क कर 72 हजार का बीज खरीदे और खेतों में उगाया। उन्होंने अपने खेती के लिए सरकार से सब्सिडी के तौर पर 18 लाख रुपये लिए थे। -Earn Lakhs rupees every month from cucumber business of Netherland
- हमेशा रहती है मांग
इस खीरे का मांग हमारे बाजारों में अधिक है क्यूंकि देशी खीरे के अपेक्षा इसमें बीज अधिक नहीं होते। इसका मूल्य भी अधिक है जिस कारण किसान इससे अधिक लाभ कमा सकते हैं। ये खीरा 45 रुपए प्रतिकिलोग्राम बिकता है जिससे किसान इसकी खेती अधिक मात्रा में कर रहे हैं। हमारे बाजार में इसकी मांग हमेशा इसलिए रहता है क्यूंकि लोग खीरे का उपयोग ज्यादातर सलाद या अन्य व्यंजनों के तौर पर करते हैं।-Earn Lakhs rupees every month from cucumber business of Netherland
यह भी पढ़ें:-माँ-बेटे की यह जोड़ी हर रोज 40 हज़ार रुपये कमाती हैं, मशरूम की खेती से कर रहे हैं कमाल