Wednesday, December 13, 2023

घर पर हीं कंटेनर में उगाएं हरी मटर, तरीका बेहद हीं आसान

आमतौर पर हर घर में मटर का इस्तेमाल होता है। यही वजह है कि सालों भर बाजारों में मटर की डिमांड बनी रहती है। क्या आपको पता है कि आप घर में भी हर महीने मटर उगा सकते हैं, हालांकि सर्दियों में इसकी बुआई करना बेहतर होता है क्योंकि इस मौसम में पौधों की ग्रोथ अच्छी होती है। अगर आप मटर उगाना चाहते है तो इसे वसंत में ही लगाए। – In this way peas can be easily grown at home.

घर पर उगा सकते हैं मटर

आपको बता दें कि मटर एक रबी फसल है, जो भारत में अक्टूबर से नवंबर के बीच में उगाई जाती है। अगर आप भी इस बार सर्दियों में मटर का पौधा लगाने की सोंच रही हैं, तो आज हम आपको बताएंगे कि मटर का पौधा आसानी से कंटेनर में कैसे लगाया जा सकता है। हरी मटर का पौधा लगाने के लिए कुछ जरूरी चीजों की ज़रूरत पड़ेगी, जिसमें मटर के बीज, कंटेनर, मिट्टी, खाद, पानी आदि। – In this way peas can be easily grown at home.

Grow green peas in container at home

• मटर का पौधा लगाने के लिए सबसे पहले हरी मटर के बीज मिट्टी और कंटेनर इकट्ठा करें। उसके बाद मटर के बीज को कंटेनर में लगाए और सबसे पहले आप 12×12 इंच का कंटेनर लें।

• 50% कोको-पीट और 50% वर्मीकम्पोस्ट को अच्छी तरह से मिला लें। उसके बाद उसे कंटेनर में भर दें और इस पॉटिंग को अच्छी तरह से मिला लें। पॉटिंग मिक्स हो जाने के बाद बीज लें और फिर से बीज को कंटेनर में लगा दें।

Grow green peas in container at home

• कंटेनर में बीज को लगाने के बाद उचित मात्रा में कंटेनर में पानी डाले, जिससे आपका मटर का पौधा पूरी तरह से तैयार हो जाए। पौधे को पूरी तरह तैयार होने में लगभग 40 दिन का समय लगता है।

• मटर के बीज को अंकुरित होने में 6 से 7 दिन का समय लगता है इसलिए आप गमले में लगे बीज को लगभग 10 दिनों के बाद चेक कर सकती हैं। अगर आपकी कटिंग पूरी तरह से अंकुरित हो गई है, तो समझ लीजिए कि आपका पौधा सही उग रहा है।

यह भी पढ़ें :-घर में उगा सकते हैं बहुगुणी अजवाइन का पौधा, बस अपनाइए ये तरीका

• गमले के बजाए अगर आप मटर का पौधा जमीन में रोपते है, तो इसके लिए 15 सेंटीमीटर ऊंचे और दो फीट चौड़ी मेड़ की जरूरत पड़ती है।

Grow green peas in container at home

• पौधे को रोपने के समय फास्फोरस, नाइट्रोजन और पोटाश को मिट्टी में गोबर की खाद के साथ इस्तेमाल करें।

• पौधे में किसी भी तरह की कीटनाशक या रासायनिक युक्त खाद का सीधा इस्तेमाल ना करें।

• 4 महीने के बाद आप पौधा कटाई के लिए तैयार हो जाता है।

• अपने पौधे को कीड़ों से बचाने के लिए नीम के तेल को पानी में घोलकर इसका स्प्रे बनाकर इस्तेमाल करें।

  • In this way peas can be easily grown at home.