Sunday, December 10, 2023

इस घास का तेल काफी महंगा बिकता है, जान लीजिए इसकी खेती की विधि: Rosha Grass Farming

वैसे तो हमारे देश में किसान विभिन्न प्रकार के पौधों की बुआई करते हैं जिससे अनाज, सब्जी, मसाला, फल तथा तेल आदि प्राप्त किया जाता है। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि एक पौधा ऐसा है जिसके घास का तेल काफी कीमती होता है जिस कारण अगर कोई किसान इस पौधे की बुआई करता है तो वह करोड़पति बन सकता है।

क्या है रोसा घास

वह पौधा है रोसा घास। यह एक बहू वर्षीय खुशबूदार पौधा है। इसकी मदद से तेल का निर्माण किया जाता है जो काफी सुगंधित होता है। इसका मूल स्थान हमारा देश है। अगर आप पारंपरिक फसलों की बुआई करते हैं आपसे उतने पैसे नहीं कमा सकते जितने रोसा घास की खेती से कर सकते हैं। आप अपने खेतों में एक बार बुआई कर दें तो ये 6 वर्षों तक आपको लाभ देता रहेगा। काफी सुगंधित होने के कारण इस पर कीट तथा रोगों का ध्यान कम रहता है। -Rosa Grass cultivation

यह भी पढ़ें:-कमाल के पौधे: इनकी पत्तियों के द्वारा बनाई जाती है दवा, कई गुणों से होती हैं भरपूर

उपर्युक्त जलवायु

इसकी बुआई के लिए 10 से 45 डिग्री सेल्सियस तापमान उचित माना गया है। इसको अच्छी तरह विकसित करने हेतु गर्म तथा नमी वाली जलवायु अच्छी होती है ताकि इससे बेहतर क्वालिटी का तेल मिल सके। इसकी बुआई के लिए हल्की दोमट मिट्टी अच्छी रहती है ताकि इसमें पानी इकट्ठा ना हो। जिस इलाके में 100 से 200 सेंटीमीटर बारिश 1 वर्ष में होता है। उस इलाके के लिए भी यह पौधा काफी कारगर सिद्ध है। इस घास की लंबाई 150 से 250 सेमी होता है। -Rosa Grass cultivation

घास के हैं इतने फायदे

इसकी बुआई के लिए पहले खेती अच्छी तरह जुताई करके मिट्टी को भुरभुरी बना लें फिर उसमें गोबर के उर्वरक का छिड़काव कर दें अब इसमें बीजों को छिड़ दें। आपका पौधा कुछ ही माह में तैयार हो जाएगा। रोसा घास के उपयोग से तेल का निर्माण होता है जिस तेल का उपयोग इत्र, मसाले, सौंदर्य प्रसाधन आदि में होता है। इसके अतिरिक्त इसमें एंटीसेप्टिक, त्वचा रोग, दर्द निवारक, कमर की अकड़न, जोड़ों के दर्द, हड्डियों के रोग में भी इसका उपयोग किया जाता है। मच्छरों से बचाव हेतु बनने वाले क्रीम में इसका उपयोग अनिवार्य है। -Rosa Grass cultivation

यह भी पढ़ें:-मछली पालन के लिए शानदार तकनीक, कम लागत में देगा खूब मुनाफा: आप भी अपनाएं

कमा सकते हैं लाखों रुपए

जानकारी के मुताबिक आप 1 हेक्टेयर भूमि में लगभग 250 लीटर तेल प्राप्त कर सकते हैं जिसकी मार्केट में कीमत हजार रुपए प्रति लीटर से भी अधिक होती है। रोसा घास की बुआई कर आप एक हेक्टेयर जमीन में 1.50-2 लाख रुपए कमा सकते हैं। -Rosa Grass cultivation