Tuesday, December 12, 2023

घर पर गमले में आसानी से लगाएं रजनीगंधा का पौधा, घर की खूबसूरती में लगा देगा चार चांद

हम सभी यह चाहते हैं कि हमारा घर काफी आकर्षक लगें एवं साथ ही यह सुगंधित भी हो। इसीलिए लोग आज की भागदौड़ भरी जिंदगी से थोड़ा वक्त निकाल कर गार्डेनिंग कर रहे हैं और अपने गार्डन में विभिन्न प्रकार के फल-फूल, साग-सब्जियों के पौधे लगा रहे हैं।

अब अगर हम फूलों के विषय में बात करें तो सबसे खुशबूदार फूलों में रजनीगंधा का नाम सबसे ऊपर आता है। रजनीगंधा का उपयोग कई तरह से किया जाता है। यह खुशबूदार इत्र तथा अगरबत्ती बनाने के अतिरिक्त पूजा-पाठ एवं डेकोरेशन में भी उपयोग किया जाता है। इसे लोग ट्यूबरोज (Tuberose) के नाम से भी जानते हैं।

घर पर लगाएं रजनीगंधा और बढ़ाए खूबसूरती

अब रजनीगंधा को लेकर लोगों के मन में यह वहम होता है कि इसे हम अपने गार्डन में या घर पर नहीं लगा सकते। परंतु हम आपको यह बता दें कि आप रजनीगंधा के पौधे को स्वयं अपने घर पर लगा सकते हैं, वो भी बहुत आसान से तरीके को अपनाकर एवं इसे खरीदने के लिए आपको नर्सरी नहीं जाना पड़ेगा। अगर आप अपने गार्डन में इस पौधे को शामिल कर दें तो यह आपकी घर की खूबसूरती में चार-चांद लगा देगा एवं घर को पूरी तरह प्राकृतिक सुगंध से प्रफुल्लित कर देगा। -How to grew TubeRose in our home

यह भी पढ़ें:-पुरानी बोतलों में पानी भरकर इस तरह उगाएं लहसुन, बाजार जाने की जरूरत नहीं

मिलती है मन को शांति और प्रसन्नता

रजनीगंधा के फूल का रंग सफेद होता है और यह हमारे मन को शांति देता है, साथ ही प्रसन्नता से भर देता है। अगर आपको यह लगता है कि आप अपने गार्डन में इसे नहीं लगा सकते और इसीलिए आज तक इस पौधे को नहीं लगाया है तो इस भ्रम को बाहर निकाल दीजिए। आईए अब हम यह जानते हैं कि आप अपने गार्डन में रजनीगंधा के पौधे को कैसे लगाएं और खूबसूरती बढ़ाएं। पटना की निवासी रिंकी सिंह जो एक सफल गार्डेनर हैं वह रजनीगंधा को उगाने के सबसे बेहतर और सरल तरीकों को आपके साथ साझा कर रही हैं। -How to grew TubeRose in our home

Plant tuberose plant in the pot of your home

होम गार्डन में पौधा लगाने का तरीका

आकृति के आधार पर रजनीगंधा की दो किस्में होती हैं। इन दोनों किस्मों में आपको सफेद रंग के ही फूल देखने को मिलेंगे। अब आप अपने पसंदानुसार इन पौधों को अपने घर के गार्डन में किसी भी ग्रो बैग या गमले में लगा सकते हैं। अगर आप चाहे तो आप रजनीगंधा बल्ब्स किसी भी नर्सरी या इसके अलावा ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। जिसे आप मिट्टी में आसानी से गाड़ सकते हैं और यह 8 दिनों में आपको अंकुरित होते हुए दिखाई देगा। -How to grew TubeRose in our home

मिट्टी का रखें ध्यान

आपने जहां इस पौधे की बुआई की है ध्यान रखें कि वहां का तापमान 20 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच हो एवं साथ ही वहां सूर्य का प्रकाश जाता हो। मिट्टी के निर्माण हेतु आपको 40 फ़ीसदी कोकोपीट, 60 फ़ीसदी बगीचे की मिट्टी एवं कंपोस्ट तथा उर्वरक के साथ रेत को मिक्स करना होगा। अब अगर अब गमले का चयन कर रहे हैं तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपका यह गमला या फिर ग्रो बैग 8 इंच गहरा हो।

यह भी पढ़ें:-अद्भुत ट्रेन: भारत की एकमात्र ऐसी ट्रेन जिसमें नहीं लगता किराया, ना कोई टीटीई

अब गमले में लगभग 2 से 3 पौधे को ही लगा सकते हैं। हां अगर आप यह पौधा अपने गार्डन की भूमि में लगा रहे हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप के पौधे के बीच की दूरी 6 इंच हो। अगर आपने कन्द लगाएं हैं तो उसे मिट्टी से ढ़के रखें और हल्की सिंचाई भी करें। -How to grew TubeRose in our home

4 माह बाद मिलने लगेगा फूल

अब आगे आप को पानी एवं धूप का ख्याल रखना होगा। आप का पौधा 4 महीने में तैयार हो जाएगा और इससे फूल खिलने लगेंगे। हालांकि आपको समयनुसार इसमें कंपोस्ट एवं कीटनाशक का छिड़काव करते रहना होगा। अगर आप इस पौधे को मार्च एवं अप्रैल महीने में लगाते हैं तो यह सही समय होता है। आप चाहें तो इसे मानसून में भी आसानी से उगा सकते हैं। हमें उम्मीद है कि हमारा यह लेख आपको बेहद पसंद आया होगा और अगर आप भी रजनीगंधा को अपने गार्डन में लगाना चाहते हैं। तो इस प्रक्रिया द्वारा इसे लगाकर अपने घर की खूबसूरती में चार-चांद लगाने में सक्षम होंगे। -How to grew TubeRose in our home