अभी के वक़्त में हर चीज़ का अपना एक अलग ही उपयोग है। बहुत से व्यक्ति कबाड़ से ऐसी-ऐसी चीज़ों का निर्माण कर अपनी हुनर दिखाते हैं, जिन्हें देख यह उम्मीद नहीं होती कि यह कबाड़ से ही बना है।
गुरप्रीत सिंह (Gurpreet Singh) उन्हीं कलाकारों में से एक हैं, जो कबाड़ से उपयोगी सामग्रियों का निर्माण करते हैं। गुरपित द्वारा कबाड़ की चीज़ों से डेकोरेशन की सामग्रियों का निर्माण होता है, जिन्हें देखकर मन हर्षित हो जाता है।
गुरप्रीत सिंह बनाते हैं कबाड़ से सजावटी सामान
53 वर्षीय गुरप्रीत सिंह (Gurpreet Singh) पंजाब (Punjab) से ताल्लुक रखते हैं और वे एक इंजीनियर हैं। वे टूटी-फूटी बेकार पड़ी चीजों से डेकोरेशन का समान बनाते हैं, जिसे अप-साइकलिंग कहा जाता है। वह कहते हैं कि कबाड़ कोई बेकार चीज़ नहीं है। अगर हम उसका सही उपयोग करें तो वह हर काम में उपयोगी हो सकता है।
यह भी पढ़ें :- वैज्ञानिकों ने प्लास्टिक को रीसायकल कर बनाया वनीला फ्लेवर, अब परफ्यूम में भी होगा इसका इस्तेमाल
हमेशा चाहते हैं कुछ नया
उन्होंने बताया कि मुझे हमेशा कुछ नया सीखने का मन करता है। मैं कभी भी एक काम करते नहीं रह सकता। मैंने कभी फोटोग्राफी किया है, तो कभी साइक्लिंग भी लेकिन ज्यादा रुचि मुझे इसी कार्य में है, क्योंकि कबाड़ और पत्थर से किसी भी चीज़ को बनाना बहुत चैलजिंग होता है। इसमें कभी निराशा हाथ लगती है, तो कभी खुशी।
पुराने जूते में उन्होंने फूल उगाया है। वही रिफाइंड के डब्बों में पौधे। वह ज्यादातर घर के कबाड़ एक रास्ते के पत्थरों के सजावट की सामग्रियों का निर्माण करते हैं।- Gurpreet Singh an engineer from Punjab who makes amazing things out of waste
रिसाइक्लिंग और अप-साइकलिंग में अंतर
उन्होंने बताया कि मैं जो कार्य करता हूं वह अप-साइकलिंग है, जिसका मतलब किसी भी चीज़ को नए तरीके से उपयोग करना है। वही रिसाइकिल का मतलब उसी चीज़ को उसी रूप में फिर से उपयोग करना है। उन्होंने अपने ऊपर वाले रूम को अपने प्रयोग के लिए रखा है। वह अपने घर को इबादतगाह कहते हैं और यहां बहुत ही कम लोगों को आने देते हैं।- Gurpreet Singh an engineer from Punjab who makes amazing things out of waste
पत्नी का मिलता है सहयोग
उन्होंने बताया कि मुझे खुशी है कि लोगों को मेरा यह हुनर पसन्द है। मेरी पत्नी भी मेरा साथ देती है ताकि मैं अपने इस शौक को पूरा कर सकूं। वीडियो बनाने के दौरान उनकी पत्नी भी वहां कैमरा लिए खड़ी रहती है ताकि वीडियो बेहतरीन बने।- Gurpreet Singh an engineer from Punjab who makes amazing things out of waste
अगर आप गार्डेनिंग सीखना चाहते हैं तो हमारे “गार्डेनिंग विशेष” ग्रुप से जुड़ें – जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें