अगर आप मवेशी पालते हैं तो सावधान हो जाइए! क्योंकि गाहे बगाहें सैर पर निकले आपके पालतू जानवर अगर सड़क पर गंदगी फैलाते पाए गए तो नगर निगम आपकी जेब ढीली करने में तनिक भी देरी नहीं करेगा। ऐसा मैं नहीं कह रही बल्कि प्रत्यक्ष तौर पर देखा गया है।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से एक घटना सामने आई है जहां भैंस की वजह से मालिक को अच्छा खासा खामियाजा भुगतना पड़ा। दरअसल, सिरौल रोड डीबी सिटी पर नई सड़क बनाने का काम चल रहा था। इस दौरान पास ही के रहने वाले बेताल सिंह की भैंस ने बीच सड़क पर गोबर कर दिया।
निगमायुक्त संदीप माकिन ने भैंस को सड़क से हटाने के निर्देश दिए। जिसके बाद क्षेत्राधिकारी और डब्ल्यूएचओ ने भैंस को हटाने की कोशिश की, लेकिन कई कोशिशों के बाद भी भैंस अपनी जगह से नहीं हिली। बाद में बेताल सिंह ने खुद वहां आकर भैंस को हांककर अपने साथ ले गया।
भैंस मालिक पर लगाया गया जुर्माना
निगम कमिश्नर को जब इस बात की जानकारी मिली कि भैंस मलिक बेताल सिंह डेयरी चलाते हैं और आये दिन उनकी भैंस इसी तरह सड़क पर घूमकर गंदगी करती है, तो निगमायुक्त ने तत्काल बैताल सिंह पर 10 हजार रुपये जुर्माना करने का आदेश दिया। इसके बाद क्षेत्राधिकारी मनीष कन्नौजिया और वार्ड हेल्थ ऑफिसर धर्मेंद्र धीरज बेताल सिंह के घर पहुंचे और उससे 10 हज़ार रुपये का जुर्माना वसूला।
यह भी पढ़ें :- विचित्र तरह के इस जीव के पैदा होते ही माँ ने छोड़ दिया, अब इंसानों के साथ रहता है और खिलौनों से खेलता है: तस्वीर देखें
10 हज़ार का जुर्माना या भैंस जब्त होगी
बेताल सिंह के घर पहुंचकर निगम के वार्ड ऑफ़सर ने जब 10 हज़ार का जुर्माना भरने की बात कही तो वह भौचक्का रह गया। पहले तो बेताल सिंह आनाकानी करने लगा, लेकिन जब अफसरों ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि 10 हज़ार का जुर्माना भरो नहीं तो भैंस जब्त करना पड़ेगी। डेढ़ लाख रुपए की भैंस की जब्ती की बात सुनते ही मालिक बेताल सिंह ने 10 हज़ार रुपए देकर जुर्माना भर दिया।