Home Lifestyle

पनीर का फूल! इस फूल के बारे में शायद आप सुने भी नही होंगे, लेकिन शुगर और डायबटीज के लिए रामबाण है यह फूल

Health benefits of paneer flowers in diabetes and sugar

आप रोजमर्रा कई फूलों के बारे में सुनते वा देखते होंगे। खुशबू देने वाले और प्रकृति को सुंदर बनाने वाले ये फूल कई प्रकार के खान-पान में उपयोग होते हैं, लेकिन क्या आपने पनीर के फूल के बारे में जानते है? जी हाँ, पनीर का फूल जिसे हम “पनीर डोडा” भी कहते हैं। पनीर का फूल अनेकों औषधीय गुणों ने भरपूर होते हैं। आयुर्वेद में भी इनका उपयोग किया जाता है। इसका सेवन करने से शुगर कम होता है, साथ ही अनिद्रा की समस्या दूर करने और त्वचा के लिए किया जा सकता है। इस लेख के माध्यम से हम आपको पनीर के फूल के फायदे और नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं।

पनीर के फूल के फायदे (Advantages of Paneer Flower)

अगर आपको नींद ना आने की समस्या है तो पनीर के फूल के सेवन से आपको राहत मिल सकती है। आजकल बढ़ते तनाव व चिंता की वजह से अधिकतर लोग मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है, जो अनिद्रा (insomnia) का कारण बनता है। ऐसे में इस जड़ी-बूटी का सेवन लाभदायक है।

वजन कम करने के लिए पनीर के फूल का सेवन लाभदायक साबित होता है। खराब जीवनशैली, गलत खान-पान के कारण बढ़ते हुए वजन को नियंत्रित करने के लिए और कम करने के लिए मदद करते हैं। वजन कम करने के लिए व्यायाम के साथ ही पनीर के फूलों को भी डाइट में शामिल कर सकते हैं।

डायबिटीज को नियंत्रित करने के लिए पनीर के फूल का सेवन किया जाता है। आयुर्वेद में पनीर के फूल के लाभ शुगर जैसे रोग में देखे गए हैं। पनीर के फूल इंसुलिन को संतुलन में रखने में मदद करते हैं। सर्दियों में मधुमेह को कंट्रोल में रखने के लिए पनीर के फूल एक बेहतरीन औषधि है।

पनीर के फूल में कई औषधीय गुण होते हैं, जो शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाते हैं। पनीर के काढ़े का सेवन करके आप सर्दी-जुकाम और बुखार जैसी समस्याओं से निजात पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें :- मुल्तानी मिट्टी के फायदों के आगे सभी ब्यूटी प्रोडक्ट्स हैं फेल, स्किन से लेकर बालों के लिए ऐसे इस्तेमाल करें

पनीर के फूल के नुकसान (Disadvantages of Paneer Flower)

प्रेग्नेंसी में इसके सेवन से परहेज करना चाहिए। गर्भवती महिलाओं को इसका सेवन डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए।

पनीर के फूल का अधिक सेवन करने से गैस, एसिडिटी की समस्या पैदा हो सकती है। अगर आपको डायरिया, दस्त की समस्या रहती है तो इसके सेवन से बचें।

पनीर के फूल के पौधे में ड्यूरेटिक प्रभाव पाया जाता है। ऐसे में हो सकता है कि इसके अत्यधिक सेवन से बार-बार पेशाब जाने की इच्छा हो सकती है।

अगर किसी संक्रमण या फिर किसी बीमारी से जूझ रहे हैं तो इसके सेवन से बचें, क्योंकि यह उसे बढ़ाने का कारण बन सकता है।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। “The Logically” इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

मेघना कानपुर की रहने वाली हैं, इन्होंने पत्रकारिता में 3 साल का डिप्लोमा कोर्स किया है। पत्रकारिता में रुचि होने के कारण इन्होंने शुरू से ही इस क्षेत्र में अपनी सहभागिता बरकरार रखने की कोशिश की और पिछले 1 वर्षों से बतौर कंटेंट राइटर काम कर रही हैं। The Logically के माध्यम से वह समाजिक मुद्दों को परोसने की कोशिश कर रही हैं।

Exit mobile version