Home Inviduals

10 साल की उम्र में यूट्यूब के जरिए करोड़ों कमाता है यह बच्चा, जानिए यूट्यूब से कमाई का तरीका

हर चीज़ की अपनी एक अलग उपयोग और पहचान होती है। बहुत से व्यक्ति हर चीज़ का गलत उपयोग करते हैं और कुछ सही भी। आज के जमाने में सोशल मीडिया लोगों के लिए कुछ सही और कुछ गलत पेश कर रहा है। अब यह हमें चुनना है कि हमारे लिए क्या उपयोगी होगा?

कुछ व्यक्ति सोशल मीडिया का गलत उपयोग करते हैं, जिस कारण हमारे यहां लोग सोशल मीडिया को ही गलत मान लेते हैं।

10 वर्षीय रायन काजी

आज सोशल मीडिया आमदनी का एक अच्छा साधन बना हुआ है। इसकी विशेषता यह है कि अगर हम सोशल मीडिया से कमाई कर रहे हैं, तो इसके लिए कोई आयु मायने नहीं रखता। इसके उदाहरण हैं, 10 वर्षीय रायन काजी (Rayan Kazi) जो यूट्यूब के जरिए करोड़ों की कमाई कर रहे हैं। बड़े-बड़े दिग्गजों को सालों में करोड़ों की कमाई करने में दिक्कत होती है, लेकिन यह हर माह 18 लाख की कमाई यूट्यूब से करते हैं। (High Earner YouTuber)

High Earner YouTuber Rayan Kazi

अरबों की है सम्पति

रायन काजी (Rayan Kazi) ने कुछ ही वर्ष पूर्व सोशल मीडिया को अपनी आमदनी का स्रोत बनाकर कमाना प्रारंभ किया। आज उनके पास अरबों की संपत्ति सोशल मीडिया के जरिए ही है। वर्ष 2015 में उन्होंने अपने यूट्यूब करियर का श्रीगणेश किया और यूट्यूब चैनल पर खिलौने के रिव्यू पोस्ट किए, जो सभी को बहुत ही पसन्द आने लगा। (High Earner YouTuber)

221 करोड़ की हुई कमाई

कुछ वक्त बाद वह बहुत प्रसिद्ध हो गये और वर्ष 2018, 2019 और 2020 में सबसे अधिक यूट्यूब के जरिए उन्हें कमाई हुई और वह अधिक कमाई करने वाले यूट्यूबर बने। गत वर्ष पूर्व वह यूट्यूब से करीब 221 करोड़ रुपए कमा चुके हैं। कैलकुलेशन के हिसाब से वह प्रतिमाह 18 लाख रुपए यूट्यूब से ही कमा चुके हैं। (High Earner YouTuber)

सभी को पसंद है यूट्यूब चैनल

रायन काजी (Rayan Kazi) का यूट्यूब चैनल लोगों को बहुत पसंद है और यह अधिक प्रसिद्ध भी है। इस चैनल को लगभग 40 मिलियन से भी अधिक व्यक्ति सब्सक्राइब कर चुके हैं। इनके वीडियोज लाखों से करोड़ों व्यक्ति देखते हैं। (High Earner YouTuber)

जिस उम्र में बच्चे अच्छी तरह बोलना, चलना और समझना सीखते हैं उस उम्र में रायन काज़ी (Rayan Kazi) करोड़ों रूपये कमा रहे हैं।

The Logically रायन काजी को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

1 COMMENT

Comments are closed.

Exit mobile version