आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में लोग स्वस्थ्य जीवनशैली अपनाना चाहते हैं। जिसके लिए अधिकतर लोगों का रुझान गार्डेनिंग की तरफ बढ़ रहा है। जो लोग बाजारों से खरीदे गए फल तथा सब्जियों का सेवन करते हैं वह विष के समान होता है क्योंकि इसके उत्पादन हेतु रासायनिक उर्वरक का उपयोग किया जाता है। ऐसे में कुछ लोगों की ये जिज्ञासा होती है कि वह भी गार्डेनिंग करें और कुछ लोग इसकी शुरुआत भी करते हैं और असफल हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि स्वयं अपने घर पर गार्डेनिंग कर उसमें फल, फूल तथा सब्जियों को लगाएं तो हमारे पेज पर बने रहें।
इस लेख द्वारा आपको ये विस्तृत विवरण दिया जाएगा कि आप किस तरह अपने होम गार्डन की शुरुआत करें इसमें मिर्च, पपीता तथा टमाटर आदि अन्य उत्पाद का उचित भंडारण कैसे करें?? इसके अतिरिक्त आप एक वीडियो भी देखेंगे जिससे आप इसे आसानी से समझकर बहुत जल्द अपना सकते हैं और अन्य लोगों को भी इससे जोड़ सकते हैं। -How to grow tomato, chilli and papaya in home garden
- ऐसे करें टमाटर के पौधे से नया पौधा तैयार
आप टमाटर की किसी एक तना को काट लें और इसे फिर से एड कर दें। इसके नीचे आपको पॉलीथिन में पानी लेनी है और इसके नीचे डालकर इसे बांध देना है। इसके सपोर्ट के लिए आप किसी लकड़ी को भी यहां गाड़ सकते हैं। 5 दिनों के बाद आप ये देखेंगे किस तरह इसमें बहुत से रूट्स आ गए हैं। अब आप इसे यहां से काट लें और अन्य कंटेनर में इसे लगा दें। इसके लिए आपको मिट्टी का निर्माण करना होगा और फिर इसे कंटेनर में रखकर उसमें टमाटर के इस तने को लगाना है। इसकी सिंचाई कर इसे ऐसे ही छोड़ दें। -How to grow tomato, chilli and papaya in home garden
- ऐसे करें पपीते का पौधा तैयार
अब आपको पपीता का पौधा लगाना है इसके लिए आप एक पपीता का पौधा लें और इसे बीच से काट लें। फिर इसमें से जड़ वाले पौधे को बाहर निकालकर कहीं और लगाने के लिए किसी अन्य गमलें को तैयार करें। अगर आप दो पौधे को एक साथ लगाना चाहते हैं तो इसे एक ही गमलें में मिट्टी में लगा दें। फिर इसे ग्राफ्ट करने के लिए बीच से काट दें और दोनों पौधों को जोड़ते हुए दूसरे तने को इसमें एड करें। फिर आप इसे टेप की मदद से रैप कर दें। कुछ ही दिनों में आपका पौधा बड़ा होकर फल देने लगेगा। -How to grow tomato, chilli and papaya in home garden
वीडियो देखें:-👇👇
आप चाहे तो टमाटर, मिर्च, पपीता तथा अन्य उत्पाद के बीज से भी पौधों को तैयार कर सकते हैं। हालांकि ये थोड़ा कठिन है लेकिन आपको आगे अच्छा फल मिल सकता है। साथ हीं आपको अधिक खुशी और सुकून भी मिलेगा कि ये पौधा आपके द्वारा तैयार किया गया है। आप अपने पौधों के लिए स्यवं ही उर्वरक तथा कीटनाशक का निर्माण भी कर सकते हैं। ये कीटनाशक नीम की खल्ली तथा मिट्टी के तेल का भी बनाया जा सकता है। -How to grow tomato, chilli and papaya in home garden
- ऐसे करें मिर्च का पौधा तैयार
सबसे पहले आप कुछ मिर्च लें और इसे बीच से काट लें और फिर इसे गमलें में डालकर ऊपर से हल्की मिट्टी डालकर ढ़क दें। आप इसकी हल्की सिंचाई भी कर दें। कुछ दिनों बाद आप ये देखेंगे कि आपका पौधा अंकुरित हो चुका है और कुछ ही दिनों में ये काफी बड़ा भी हो जाएगा जिससे आप इसे अन्य गमलों में ट्रांसप्लांट भी कर सकते हैं। आप इसे ट्रांसप्लांट करने के बाद छोड़ दें और आगे इसका ग्राफ्टिंग भी कर सकते हैं। -How to grow tomato, chilli and papaya in home garden
अगर आप अन्य सब्जियों जैसे चने या फिर खेसारी का पौधा लगाना चाहते हैं तो ये करना भी आसान है। खेसारी की बुआई करने के लिए आप इसके बीज लें और जालीदार कंटेनर या फिर किसी जालीदार प्लास्टिक के कंटेनर में इसे पानी में डालकर 2 घण्टे के लिए छोड़ दें। अब आप इसे किसी अन्य जालीदार गमलें में रख दें और इसमें पानी डालकर किसी कपड़े से ढ़क दें। आप 2 दिनों के बाद इसमें देखेंगे कि ये अंकुरित हो चुका है। अब फिर से इसमें पानी डालकर ढ़ककर रख दें। इसी प्रक्रिया को आप 7 दिनों तक दोहराएं और अगले दिन इसमें से रुमाल निकाल दें। फिर आप इसे अच्छी तरह धोकर साफ कर लें और आगे इसकी सिचाई करते रहें। आप चाहें तो इसे अन्य कंटेनर में भी थोड़ा बड़ा होने पर ट्रांसप्लांट कर सकते हैं। -How to grow tomato, chilli and papaya in home garden
हमें ये उम्मीद है कि हमारा लेख हमारे पाठकों को पसन्द आएगा और वे भी इसे अपनाकर अपने होम गार्डन में तैयार करेंगे और अन्य लोगों को भी इसके विषय में जानकारी देंगे।